बड़ादेव गोंडवाना अमरकंटक बजार मेला आबे गा...गोंडवाना गीत

ग्राम एवं पोस्ट-जजावल, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से सुखसागर पावले 14 जनवरी को अमरकंटक में होने वाले कार्यक्रम आमंत्रित करते हुये गीत सुना रहे हैं :
बड़ादेव के गोंडवाना अमरकंटक बजार मेला आबे गा-
तोर बर साड़ी लेहूँ मोर बर लेहूँ कुर्ता-
रही रही आथे रानी तोर मोला सुरता-
मांग बर मगुठी लेहूँ गला बर हार-
कमर बर करधनी पैर बर लेहूँ बिछिया-
बड़ादेव के गोंडवाना अमरकंटक बजार मेला आबे गा...

Posted on: Dec 21, 2019. Tags: CG SONG SUKHSAGAR SINGH PAVLE VICTIMS REGISTER

ग्राम पंचायत, बढ़ावनडाड के ग्रामीण ५ किलोमीटर दूर से पिने का पानी लाने को मजबूर...

ग्राम पंचायत-बढ़ावनडाड,जिला-बिलासपुर (छत्तीसगढ़) से सुखसागर सिंह ग्रामीणों से चर्चा कर रहे मौजूद महिलाऐ पीने के पानी की समस्या बता रही है सुमिंत्रा बाई, कौशल्या बाई और विद्या बाई जो बता रही हैं कि यहां पानी की बहुत समस्या है, 20 परिवार यहाँ रहते है लोगो को पीने के पानी के लिए 5 किलो मीटर दूर जाना पड़ता है नहाने के लिए भी पानी की कोई अच्छी सुविधा नहीं है, इस समस्या के लिए आवेदन भी किया है लेकीन कोई सुनवाई नहीं हुई है, इसलिए सीजीनेट के सभी साथियों से निवेदन है की इन नम्बरों पर फ़ोन कर दबाव बनाये जिससे पानी की समस्या का समाधान किया जा सके...
सरपंच@8120755680,पी.एच.ई.@9993485805. सुखसागर@9669383380

Posted on: Feb 28, 2019. Tags: SONG SUKHSAGAR SINGH PAVLE VICTIMS REGISTER

हमारे मोहल्ले में 4 महीने से हैंडपंप खराब है, नए हैंडपंप के आवेदन पर भी कोई नहीं सुनता...

ग्राम पंचायत-बसपत्तीपुर, तहसील-वाड्रफनगर, जिला-बलरामपुर (छत्तीसगढ़) से रामप्रीत बता रहे है हमारे वार्ड क्रमांक 15 में 200 की जनसंख्या में केवल एक ही हैण्डपंप है, इसके लिए उन्होंने एक हैण्डपंप के लिए आवेदन किया था लेकिन कोई काम नहीं हुआ, दूसरे साथी देवसाय बता रहे हैं, उनके वार्ड क्रमांक 13 में 4 महीने से हैण्डपंप ख़राब है जिसकी शिकायत PHE विभाग में किया, लेकिन आज तक सफाई नही हुआ, इसलिए वे सीजीनेट के संथियो से अपील कर रहे हैं कि दिए गए नंबरो पर बात कर समस्या का निराकरण करने में मदद करे: सचिव@8718859490, SDO@9826603461, SDM@7746873930. देवसाय@9753081906.

Posted on: Jun 12, 2018. Tags: SONG SUKHSAGAR SINGH PAVLE VICTIMS REGISTER

अइसन मन लागे कूदत गाड़ी, चढ़ते मोर सुआ जी...सरगुजिया सुगा गीत

ग्राम-कुप्पी, पोस्ट-बैजनाथपुर, ब्लाक-ओड़गी, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़ी) से प्रियंका सिंह, नवरत्नी सिंह और रेशमी सिंह एक सुगा गीत सुना रहे हैं:
अइसन मन लागे कूदत गाड़ी, चढ़ते मोर सुआ जी-
जायके जनकपुर ठाड़, सुगा हो जाएके जनखपूर ठाड़-
जाए के जनकपुर ठाड़ खेला सुगा हो, बिछियाँ ला लेहबो निमार-
जाए के जनकपुर ठाड़ खेला सुगा हो, पयरि ला लेहबो निमार-
जाए के जनकपुर ठाड़ खेला सुगा हो, करधनी ला लेहबो निमार-
अइसन मन लागे कूदत गाड़ी, चढ़ते मोर सुआ जी...

Posted on: May 24, 2018. Tags: SONG SUKHSAGAR SINGH PAVLE VICTIMS REGISTER

हैंडपंप महीने से खराब, हम 90 परिवार के लोग दूर से कुंए से पानी लेकर आते हैं, कृपया मदद करें...

ग्राम पंचायत-चन्द्रेली, तहसील-प्रतापपुर, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से बनखेता पारा की कुन्ती बाई एवं शरशनि बाई बता रही है कि गाँव में पीने के पानी की बहुत समस्या है महीने भर से भी ज्यादा समय से हेण्डपंप ख़राब है,इसलिए ग्रामीण महिलाएं दूर दराज़ से कुओं से पानी लेकर आती है जिससे कई कठिनाइयों सामना करना पड़ता है, इस संदर्भ में सरपंच सचिव को अवगत कराया गया है,लेकिन पीने के पानी की समस्या का हल नही हुआ, गाँव में ९० परिवार है जिनको समस्या हो रही है|सीजीनेट सुनने वाले साथियों से अनुरोध है कि फोन कर दबाव बनाए ताकि हेण्डपंप ठीक हो सके :S.D.M@9165493212,P.H.E.D@7697747447. सम्पर्क सुनील कुमार धुर्वे@8435007432,

Posted on: Mar 25, 2018. Tags: SONG SUKHSAGAR SINGH PAVLE VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download