विधवा पेंशन नहीं मिल रही है, कृपया मदद करे-

ग्राम माटापारा, पंचायत-भेजा, ब्लाक-लोहंडीगुडा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से अमर सिंह बता रहे हैं की उनकी उम्र 65 साल हो चुकी है लेकिन उन्हें वृद्ध पेंशन नहीं मिल रहा है। उम्र की वजह से वे काम कर पाने में असमर्थ हैं। सरपंच मोहदय जी को आवेदन दे चुके है, फिर भी काम नहीं हो पा रहा है, उन्होंने सचिव से भी बात की है लेकिन अभी तक नही मिला है। इसलिए सीजीनेट के साथीयों से मदद की अपील कर रहे हैं| दिए गयें नंबरों पर बात कर के वृद्धा पेंशन दिलाने में मदद करें: संपर्क नंबर@9479224461, सीईओ@@8889251366.

Posted on: Jul 31, 2021. Tags: AMAR SINGH BHEJA LOHANDIGUDA PENSION PROBLEM

घर - घर में लोग बीमार है, जांच कराने और दवा दिलाने के लिये मदद करें...

ग्राम-पड़रिया, जिला-मंडला, मध्यप्रदेश से अमर सिंह मरावी बता रहे हैं कि गाँव में हर घर में लोग बीमार हैं, दवाइयों के लिये जाते हैं तो दुकाने बंद रहती है| उनका कहना है लोगो को दवा वितरण किया जाये और जाँच कराया जाये, जिससे लोग बीमारी से बच सकें| संपर्क नंबर@9407038240. (187842)

Posted on: May 18, 2021. Tags: AMAR SINGH MARAVI HEALTH MANDLA MP PROBLEM

लॉकडाउन के कारण उधमपुर, जम्मू में फंसे है, राशन नहीं है खाने की बहुत समस्या हो रही है...

अमर सिंह अनूपपुर मध्यप्रदेश के रहने वाले है और बता रहे है कि वे लोग काम करने के लिए 6 माह पहले रामनगर, जिला-उधमपुर जम्मू गए थे | लॉकडाउन के कारण वहीँ फंस गए है उनके पास खाने के लिए राशन नहीं है वे 25  लोग है, जांजगीर चाम्पा (छत्तीसगढ़) और बिलासपुर के भी कई साथी हैं | पैसा ख़त्म हो गया है खाने की बहुत समस्या हो रही है पर काम बंद है और किराए का खर्च बढ़ रहा है इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि घर पहुंचवाने में भी मदद करें | पर पहले उनका अनुरोध है कि अधिकारियो से बात करके उन्हें राशन दिलवाने में मदद करें | संपर्क नम्बर@8082647942.(166533)

Posted on: May 07, 2020. Tags: AMAR SINGH CORONA PROBLEM JAMMU SONG VICTIMS REGISTER

हमारे गाँव में बिजली लगा है लेकिन ट्रांसफार्मर नहीं लगा है शिकायत करने पर कोई सुनते नहीं है...

ग्राम-हर्रई, पोस्ट-खाकी, थाना-अमरकंटक, तहसील-पुष्पराजगढ़, जिला-अनुपपुर (म.प्र.) से अमर सिंह उइके के साथ भरद्वाज, रामफल, संतकुमार सोनवानी बता रहे है कि उनके 30-35 घर वाले उनके गाँव में बिजली लगा है लेकिन ट्रांसफार्मर नहीं है पहले ट्रांसफार्मर लगा था तो अधिकारी ख़राब है बोलकर निकाल ले गए लेकिन अभी तक दूसरा नहीं लगाये उसके लिए उन्होंने कई बार अधिकारियो के पास आवेदन किये लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हो रहा इसलिए वे सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि इन अधिकारियो से बात कर मदद करें : पुष्पराजगढ़ G.I.@9425185268, अमरकंटक G.I.@9425185296, सरपंच@9575750765, हर्रई सचिव@8435523257. अमर सिंह@9753773219.

Posted on: Dec 16, 2017. Tags: AMAR SINGH UIKEY SONG VICTIMS REGISTER

स्कूल करितले दाका ओ दाई नना,स्कूल करितले दाका...गोंडी शिक्षा गीत

ग्राम-सेमरिया, पोस्ट-बिजेपानी, तहसील-कुरई, जिला-सिवनी से अमर सिंह वरखडे एक गोंडी गीत गा रहे हैं, इसमें बताया गया है कि एक बच्ची अपने माता-पिता से किस प्रकार से स्कूल जाने के लिए जिद कर रही है :
स्कूल करितले दाका ओ दाई नना,स्कूल करितले दाका
दादा निवा टोपी सीकी, स्कूल ते ओयका
टोपी ता नाव बनी किका ओ दादा नना
स्कूल करितले...
दादा निवा गमछा सीकी स्कूल ते ओयका
गमछा ता डंडा बनी किका ओ दादा नना
स्कूल करितले...

Posted on: Sep 06, 2014. Tags: Amar Singh Warkhade SONG VICTIMS REGISTER

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download