कई बार शिकायत करने के बाद भी विधवा पेंसन नही मिल रहा है...कृपया मदद करें
साली मारी पारा, ग्राम पंचायत-हसलनार, ब्लाक-कोंडागांव, जिला-कोंडागांव, (छत्तीसगढ़) से सुद्दानैनो पति स्व: श्री राम सिंह बता रहे हैं, कि उन्हें विधवा पेंसन नही मिल रहा है, जिससे उन्हें बहुत परेशानी हो रही है| उनके अभी छोटे-छोटे बच्चे हैं| अभी वे मजदूरी करके अपना गुजारा कर रहे हैं| इसकी शिकायत वे कई बार सरपंच सचिव को दिए हैं लेकिन आज तक नही मिल रहा है| ये साथी सीजीनेट के सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं कि दिए गये नम्बरों में बात कर इस समस्या का समाधान करने में मदद करें| सचिव@9770371500, SDM@8839392611, कलेक्टर@ 9399394695, संपर्क नम्बर@6265344118. (161959) MS
Posted on: Dec 31, 2020. Tags: PENSION PROBLEM
लगभग पांच महीनो से विधवा पेंसन नही मिल रहा है...कृपया मदद करें
ग्राम पंचायत-पोरमेल, ब्लाक-कोंडागांव, जिला-कोंडागांव, (छत्तीसगढ़) से गागरी बता रहे हैं कि उन्हें पहले विधवा पेंसन मिलता था लेकिन अभी पांच महीने से पेंसन नही मिल रहा है| जिससे उन्हें परेशानी हो रही है| इसके लिए वे सम्बंधित अधिकारियों के पास आवेदन दिए हैं पर आज तक कोई सुनवाई नही हो रही है| इसलिए ये साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद कि मांग कर रहे हैं, कि दिए गये नम्बरों पर बात कर इस समस्या का समाधान करने में मदद करें | सचिव@9406327695, CEO@7247497636, संपर्क नम्बर@9407993586. (162577) MS
Posted on: Dec 29, 2020. Tags: PENSION PROBLEM
हम लोगो को विधवा पेंशन नहीं मिल रही है, शिकायत करने पर घुमराह किया जा रहा है, कृपया मदद करें...
ग्राम+पोस्ट-दुलेहरा, तहसील-सिरमौर, जिला-रीवा मध्यप्रदेश से नीलू दाहिया के साथ गाँव की दो महिलाये है जो बता रही है कि एक पति 2014 में गुजर में गए है और दूसरी रंजना साकेत है उनके पति 15 साल पहले गुजर गए है | लेकिन उनको आज तक विधवा पेंशन नहीं मिल रहा है | उसके लिए कौशलिया कही बार सरपंच सचिव के पास शिकायत की है | लेकिन सचिव के द्वारा उसको घुमराह किया जा रहा है और 4 महीने से भटक रही है | इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद अपील कर रही है कि सम्बंधित नम्बरों में बात करके विधवा पेंशन दिलवाने में मदद करें : सचिव@9893766455. संपर्क नम्बर@8349015708. (179362)
Posted on: Oct 27, 2020. Tags: PENSION PROBLEM
6 माह से पेंशन नहीं मिला है, सचिव का कहना है पैसा खाते में आ चुका है...
ग्राम पंचायत-बोड़तरा, विकासखण्ड-नवागढ़, जिला-जांजगीर चांपा (छत्तीसगढ़) से रविंद्र कुमार साहू जो नेत्रहीन हैं, बता रहे हैं कि उनको 6 माह से विकलांग पेंशन नहीं मिल रहा है| सचिव का कहना है पैसा खाते में आ गया है लेकिन जांच कराने से पर जानकारी मिली कि खाते में पैसा नहीं आया है| इसलिये वे सीजीनेट के श्रोताओं से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर संपर्क कर 6 माह से रुका विकलांग पेंशन दिलाने में मदद करें: संपर्क नंबर@6269358757. सचिव@9340026871. (179185) (AR)
Posted on: Oct 06, 2020. Tags: PENSION PROBLEM
5 साल से निराश्रित पेंशन नहीं मिल रहा है, आवेदन पर सुनवाई नहीं होती हैं...
ग्राम-डिलमिली, पंचायत-डिलमिली क्र.1, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सुबती बता रही हैं कि उनको निराश्रित पेंशन नहीं मिल रहा है, पहले उन्हें पेंशन मिलता था| इसके लिये उन्होंने कई बार आवेदन किया है लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है| 5 साल हो चुके हैं, पेंशन नहीं मिल रहा है इसलिये वे सीजीनेट के श्रोताओं से निवेदन कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर निराश्रित पेंशन दिलाने में मदद करें: सरपंच@9131457869, सचिव@7898718409, CEO@8959393222, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता@7067355296. संपर्क नंबर@9691955040. (177558) (AR)