ले चल मुझे ले चल मुझे तू है जहाँ...ईसाई धर्म गीत
सुमन आरके जिला- बीजापुर, छत्तीसगढ़ से एक ईसाई धर्म गीत सुना रहीं है:
ले चल मुझे ले चल मुझे तू है जहाँ-
तेरे सिंहासन के पास ले चल मुझे-
मैं तेरे पास आता हूँ पवित्र दिल से
आरधना मैं करता हूँ-
प्रेमी मन से तुझे ढूढता हुआ-
तुझे चाहता हुआ मुझे खीच ले
मैं दौडूंगा तू है जहाँ – ले चल मुझे ले चल मुझे...
Posted on: Jun 30, 2016. Tags: SUMAN RK
कहता हूँ मैं तुझसे ये प्रार्थना, महिमा से तेरी तू इस जगह को भर...धर्म गीत
ग्राम-कुटरू, जिला-बीजापुर (छत्तीसगढ़) से सुमन आर.के. एक धर्मगीत सुना रही हैं:
हो तो रिश्तो ते आ रा आराधना-
कहता हूँ मैं तुझसे ये प्रार्थना-
महिमा से तेरी तू इस जगह को भर-
जो भी तू चाहे तू यहाँ पर कर-
हाले हाले लूइया, होले हा ले लूइया
करुणा सा तेरी ये दिन दिखाता हैं-
ढाल बनकर मेरी मुझे बचाता हैं-
जब मैं पुकारूं तू दौड़े आता है...
जब मैं गिरू तू मुझे उठाता है...