वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिल रहा है, मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं...
ग्राम पंचायत-भेजा, पटेल पारा, ब्लाक-लोहांडीगुडा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सिलदाई यादव बता रही हैं, वे मुड़ीगुड़ा पारा में रहती हैं, उन्हें वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिल रहा है, 2 साल हो चुके हैं, उन्होंने इसके लिये शिकायत किया था लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है, मजदूरी कर अपना जीवन यापन करती हैं| वे सीजीनेट के श्रोताओं से निवेदन कर रही हैं कि दिये नंबरों पर बात कर वृद्धावस्था पेंशन दिलाने में मदद करें: