हमारे गांव में रोड नही है, शिकायत करने पर भी कोई सुनते नहीं है, कृपया मदद करें...
ग्राम-डुमरिया, पंचायत-कोलमी, ब्लाक-पुष्पराजगढ़, जिला-अनुपपुर (मध्यप्रदेश) से संतकुमार धुर्वे साथ में कोमल सिंह मरावी बता रहें हैं कि उनके गांव में रोड की बहुत समस्या है, गाड़ी मोटर नही चल पाती है, कोई व्यक्ति बीमार पड़ जाये तो 9 किलोमीटर दूर चारपाई में उठाकर ले जाना पड़ता है| इसके लिए उन्होनें सचिव-सरपंच को शिकायत की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही है, इसलिए साथी सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं कि दिये गये नंबरों पर बात करके समस्या का समाधान कराने में मदद करें: संपर्क@9316921159, सचिव@8817443290, 8815248276, सरपंच@6263400972, कलेक्टर@765922400, CEO@8839741180. (184992)
Posted on: Mar 08, 2021. Tags: ANUPPUR KOMAL MARAVI MP PROBLEM ROAD
हमारे गाँव में सीसी रोड नही हैं, आने जाने में बहुत दिक्कत होती है, कृपया रोड बनवाने में मदद करें...
ग्राम-पंचायत चिन्नाकवाली, ब्लाक-बीजापुर, जिला-बीजापुर (छत्तीसगढ़) से रामबाई बता रहीं हैं कि उनके गाँव में सीसी रोड़ नही हैं 3 किलोमीटर तक गड्डा-गड्डा हैं, जिससे लोगो को आने जाने में बहुत ही परेशानी होती हैं, सरपंच सचिव लोग बनायेंगे बोलते हैं लेकिन अभी तक नही बना हैं इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि संबंधित नंबरों में बात करके सीसी रोड बनवाने में मदद करें :
जनपद सीओ @7853220069,सम्पर्क नम्बर@9103995259.(184071) D
Posted on: Mar 07, 2021. Tags: BIJAPUR CG RAMBAI ROAD PROBLEM
हमारे में रोड की बहुत समस्या है, आने जाने में बहुत दिक्कत होती है, रोड बनवाने में मदद करें...
ग्राम-घोघरी टोला, जिला-अनुपपुर, ब्लॉक-पुष्पराजागढ़ मध्यप्रदेश पंकू सिहं, प्रताप उइके, संतराम बता रहे है कि उनके गाँव में रोड की बहुत समस्या है, बारिश के समय कीचड़ हो जाता है बाजार आने जाने में बहुत समस्या होती है आपातकाल के समय एम्बुलेंस भी नहीं आ पाती है उसके लिये अधिकारियों को कई बार आवेदन दिये है अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई | रोड की हालत पहले से ज्यादा ख़राब होते जा रहा है| लोगो की मांग है की रोड बनना चाहिये | इसलिये साथी सीजीनेट सुनने वाले सभी साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि संबंधित नंबरों में बात करके रोड बनवाने में मदद करें : कलेक्टर@7659222400,7659222563, सीइओ@8839741180,सचिव@6263675472,वार्डे@8319731918.सरपंच@8959747883,
Posted on: Feb 23, 2021. Tags: ANUPPUR MP PINKU SINGH ROAD PROBLEM
हमारे गाँव में सीसी रोड नही हैं आने जाने में बहुत समस्या होती है, कृपया मदद करें...
ग्राम-गुरुमकोदरा, पंचायत-विशपुर, ब्लॉक-दरभा, जिला-बस्तर,(छत्तीसगढ़) से पदमनी मरकाम बता रही है कि वार्ड नम्बर 12 में 30 घर हैं यहाँ सीसी रोड नही बना है आने जाने में बहुत ही परेशानी होता हैं| अस्पताल जाने में भी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है| पूरे रास्ते मे किचड़ हो जाता है, इसके लिए कई बार आवेदन पंचायत के सरपंच और सचिव को दिए थे, बन जायेगा बोलते हैं पर अभी तक नही बना रहें हैं, इसलिए ये साथी सीजीनेट के सुनने वाले साथियों से मदद कि अपील कर रहे हैं की दिए गये नम्बरों में बात करके समस्या का समाधान कराने में मदद करें : सम्पर्क@8815029252, सरपंच@9691410078, उपसरपंच@9399751488, दरभा सीईओ@8959939322. (184214) D
Posted on: Feb 18, 2021. Tags: BASTAR CG PADMANI MARKAM ROAD PROBLEM
हमारें गांव में सीसी रोड नही हैं, आने जाने में बहुत समस्या होती है, कृपया मदद करें...
ग्राम पंचायत-चंद्रगिरी, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर, (छत्तीसगढ़) महादेव नाग बता रहें है कि उनके गांव के वार्ड क्रमांक 3 में सिसी रोड़ की बहुत समस्या है, बरसात के समय आने जाने में बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, वहा 32 घर का जनसंख्या है, इसके लिए उन्होंने ग्राम पंचायत में आवेदन दिए हैं लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है इसलिए सीजीनेट साथियों से मदद कि अपील कर रहें हैं कि दीए गए नंबरों पर बात करके सिसी रोड़ बनवाने में मदद करें: संपर्क@9359455517 सरपंच@,6261170255, सीईओ@8959393222. (183579)