10 गाँव का सर्वे किया, बाहर से लौटे मज़दूरों के पास काम नहीं है, कृपया जल्दी काम खोला जाए...

बहनी दरबार जिला-रीवा मध्यप्रदेश से जन्मावती बता रही है कि जो लोग बाहर काम करने गए थे और लॉकडाउन के कारण अपने घर वापस आये है उनको कोई काम नहीं मिल रहा है पंचायत के तरफ से वो चाहे मजदुर या किसान हो जो मजदूर लौट के आये है तो उनके लिए कामकाज खोलने मांग कर रही है | कही मजदूर स्कूल में पेड़ो के नीचे है | उनके लिए खाने की समस्या हो रही है | इसलिए सीईओ से मांग कर रही है कि उनके लिए काम खोला जाये | जब से कोरोना वायरस के बारे में सुने है तब कोरोना वायरस फ़ैल जायेगा करके सब लोग डरने लगे है | वे 10 गाँव में सर्वे करके आये हैं | साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियो से बात करके काम दिलवाने का प्रयास करें : CEO अखिल श्रीवास्तव@9407803480. संपर्क नम्बर@ 9179324337. (167937)

Posted on: Jun 05, 2020. Tags: BAGHELI CORONA PROBLEM JANMAVATI REWA MP SONG VICTIMS REGISTER

रविदास जनम दिन आया दरबार तेरा सजाया...बधाई गीत-

रीवा (मध्यप्रदेश) से जनमावती साकेत एक गीत सुना रही हैं :
रविदास जनम दिन आया दरबार तेरा सजाया-
हरि भक्त ने तेरा आकर तेरा वेद कराया है-
जब मुझ पर कोई विपत पड़ी मैने भी तुझे पुकारा है-
जब कर्मा के घर में ख़ुशी हुई हर घर में ख़ुशी की दीप जले-
फिर देने बधाईयां कर्मा को राहों के घर सज लो चलें-
तू कर्मा के आखों के तारा हो राहों राज का दुलारा है-
रविदास जनम दिन आया दरबार तेरा सजाया...

Posted on: Feb 09, 2020. Tags: JANMAVATI SAKET MP REWA SONG VICTIMS REGISTER

शुरू करते हैं छोटी सी कहानी का ये किस्सा...गजल-

ग्राम-डभौरा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से जनमावती साकेत एक गजल सुना रही हैं:
शुरू करते हैं छोटी सी कहानी का ये किस्सा-
कि इसका एक पहलु मै तू इसका दूसरा हिस्सा-
कि सुन ले तू भी हो सकता हैं इसमें तू भी हो शामिल-
जो अब तेरी कहानी थी ओ अब मेरी कहानी हो-
किनारे पर ओ बैठी थी किनारे पर मै बैठा था-
ओ चुप भी बैठी थी मै भी चुपचाप बैठा था...

Posted on: Feb 09, 2020. Tags: JANMAVATI SAKET MP REWA SONG VICTIMS REGISTER

हम दलित-आदिवासियों के घर गिराने आदेश दिया गया है, कृपया अधिकारी को फोन कर रुकवाएं...

ग्राम-छिपिया, पंचायत-कोटा, तहसील-जवा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से जन्मावती को गाँव की रानी, मिथिलेश कुमारी, मुन्नी, गुडिया बोल रही है कि उनके घरो को न गिराया जाये | हम दलित आदिवासियों को 2001 में पट्टा दिया गया और यहाँ पर 56 लोग बसे हुए है | पहले 10 सितम्बर 2012 में घर गिराया जा रहा था तो ST, SC आयोग से रामलाल रौतेल आये थे तो उन्होंने कहा था कि जो जहाँ बसे है वो वही बसे रहे घर नहीं गिराया जाएगा | पट्टा के आधार पर बोल के गए थे कि आप लोग बसे रहे | SDM के द्वारा आदेश जारी किया है कि 3 जून को घर गिराये जायेगे | वे सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है | S.D.M. माला त्रिपाठी@9425186413,कलेक्टर@9425903973.जन्मावती@9179324337.

Posted on: Jun 02, 2017. Tags: JANMAVATI REWA SONG VICTIMS REGISTER

कनवा छेदाये का बड़ा फल जबिलाना खेलाये जबिलाना खेलाये हो...सोहर गीत

जिला-रीवा, (मध्यप्रदेश) से जन्मावती एक सोहर गीत सुना रही है जो कनछेदन के समय गाया जाता है:
कनवा छेदाये का बड़ा फल जबिलाना खेलाये जबिलाना खेलाये हो-
लाला के लुतुरिझा ,झालरिया बड़ी झालरिया बड़ी सुन्दर हो-
कुवाना खानाए का जबी जल, ओगराइ जबी जल हो-
गवुवा पियाई जुड़े पनिया त पूरयिन हलरे हो पुरईन-
वासे पण अवाये वाला गाय का बड़ा फल होई ता बड़ा फल होई हो-
अमवा में लगे हा सुकने गोदरी डाने सुकाने गोदरी आये हो-
कनवा छेदाये का बड़ा फल लालन खेलय अगन लालन खेलय हो-
लालन के लुतुरी झालारी खेलय हो ...

Posted on: Mar 12, 2017. Tags: JANMAVATI SONG VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download