पीड़ितों का रजिस्टर : 2011 में नक्सलियों के डर से गांव छोड़ना पड़ा...

जिला-नारायणपुर, (छत्तीसगढ़) से कोलूराम पिता मासा, बता रहे हैं, फोरेस्ट में काम करते थे फिर नक्सली लोग मुखबीरी करते हैं कर के गांव में उन्हें बहुत मार पिट किये| फिर वे लोग 2011 में अपना गांव छोड़कर शांतिनगर नारायणपुर में रह रहे हैं, वहां से आने के बाद उन्हें सरकार की उन्होनें रिपोर्ट दिए थे| फिर उन्हें तीस हजार सहयोग राशी मिला सरकार के तरफ से और उसके आवला कुछ नहीं नहीं मिला हैं रहने के लिए घर या पट्टा नही बना सरकार तरफ से कुछ उमीद रखे थे| लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@9407626022.

Posted on: Mar 01, 2022. Tags: CG DISPLACED MAOIST VICTIM NARAYNPUR VICTIMS REGISTER

पीड़ितों का रजिस्टर : 2006.को अपना गाँव छोड़कर आये हैं...

ग्राम-कुतुल,जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से पगनी वड्डे बता रही हैं कि 2006.को अपना गाँव छोड़कर आये हैं| उस समय गाँव में उनके भाई के साथ माओवादी मारपीट करते थे और काम भी नहीं करने देते थे| अपना काम छोड़कर उनका काम करना पड़ता था वैसे ही उनको गाँव में रहने के लिए बहुत दिक्कत हो रही थी | इसीलिए अपना गाँव को छोड़कर नारायणपुर कुम्हार पारा भागकर आये हैं| रहने के लिए सरकारी से कुछ जमीन मिली है ,उस जमीन में एक छोटा सा अपना घर बना लिया है| उनकी मांग हैं कि उनके भाई को सरकारी नौकरी मिले| अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर बात कर सकते हैं|9407638988.

Posted on: Feb 21, 2022. Tags: CG DISPLACED MAOIST VICTIM NARAYNPUR VICTIMS REGISTER

पीड़ितों का रजिस्टर : 2008 में नक्सलियों के डर से अपना गांव छोड़कर आयें...

ग्राम-कुम्हार पारा,ब्लाक-ओडीषा,जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से करेबाई वड्डे बता रही हैं कि वर्ष 2008 की बात हैं उस समय उनके पति को माओवादियों के द्वारा मार दिया गया था | उस समय वो नारायणपुर में थी| खबर सुनकर गाँव गयी तो वहाँ उन्होंने देखा कि माओवादियों ने उनके पति को मारकर बीच रास्ते मे डाल दिया था | उसी समय से वो अपने परिवार के साथ नारायणपुर में रहती हैं,उनके परिवार में 6 लोग रहते हैं| सरकार कि तरफ से उनको एक लाख रुपया मुआवजा मिला था| पर अभी उनको पेंशन राशी नहीं मिल रही है| जिसके लिए वो अधिकारियों से कई बार कह सुकी हैं लेकिन अभी तक कोई जावाब नहीं मिला है| अपने बच्चों को मजदूरी करके पालती हैं और कोई आमदनी का श्रौत नहीं है | अधिक जानकारी के लिए इस नम्बर पर बात कर सकते हैं|संपर्क नम्बर@9770032557.

Posted on: Dec 09, 2021. Tags: CG DISPLACED KAREBAAI WADDE MAOIST VICTIM NARAYNPUR VICTIMS REGISTER 2008

पीड़ितों का रजिस्टर : पहले नक्सलियों से बहुत परेशान रहते थे, अभी कोई दिक्कत नही है, पुराने गांव में

ग्राम-मलैसुर, जिला-नारायणपुर(छतीसगढ़) से संगीता पोयाम पति रामदारुण बता रहे हैं, उनके माता पिता पुराना गांव में खेती काम करते है| उनकी बेटी नारायणपुर में आंगनबड़ी में काम करती है| पहले उनलोग नक्सलियों से बहुत परेशान थे| डर के कारण अपना गांव छोड़कर शांतिनगर नारायाणपुर में रह रहे है| वर्तमान में उन्हें कोई दिक्कत नही है| उनके पति भी खेती किसानी का काम करते हैं, अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@7587847943.

Posted on: Oct 28, 2021. Tags: CG DISPLACED MAOIST VICTIM NARAYNPUR RAMDARUN POYAAM SANGEETA POYAM VICTIMS REGISTER

शौचालय का काम अधूरा, बोलने पर कोई ध्यान नहीं दे रहे...कृपया मदद करें-

ग्राम-कुर्रेनार, पंचायत-नयानार, जिला-नरायणपुर (छत्तीसगढ़) से कन्हैयालाल केवट साथ स्पथानीय निवासी रसराम, नीलावती साहू, शिलों, जयावती, रामवती सलाम, अमरवती, लक्ष्मण बता रहे है कि सचिव एवं सरपंच के द्वारा बनवाया गया शौचालय अधुरा है, शौच के लिये बाहर जाना पड़ रहा और सरपंच, सचिव और ग्राम सभा में आवेदन करने कर भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे, इसलिये साथी सीजीनेट के श्रोताओं से निवेदन कर रहे हैं कि दिये गये नंबरों पर बात कर समस्या को हल कराने में मदद करें: सचिव श्रीमती संगीता उसेंडी@7647086740, CEO@9425263888, संपर्क नीलावती साहू@7723041392.

Posted on: Dec 22, 2019. Tags: CG KANHAIYALAL KEWAT NARAYNPUR SONG VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download