हमारे गाँव में हैण्डपंप नहीं लगा है लोगों को एक-दो किमी दुर से पानी लाना पड़ता है-
ग्राम-खास्तुरपा, ब्लॉक-लोहंडीगुडा,जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से रमेश कश्यप बता रहे हैं कि उनके गाँव में हैण्डपंप नहीं लगा है, एक दो किमी. दुर नाला का पानी लाना पड़ता है,गर्मी के दिनों में नाला का पानी सुख जाता है तो प्राप्त पानी नहीं मिलता है,बारिश में पानी गंदा हो जाता है| ग्रामीणों का कहना है कि सरकार कि और से उनके गाँव के लिए एक हैण्डपंप कि सुविधा देंगे तो उन्हें पानी कि व्यवस्था हो जाए| इसलिए सीजीनेट साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिए गयें नंबरों पर बात कर के समस्या का समाधान कराने में मदद करें| संपर्क नंबर@9407917672.
Posted on: Jun 27, 2022. Tags: BASTAR CG KHASTURPA LOHANDIGUDA PROBLEM WATER
गांव में हैंडपंप बहुत दिन से खराब है, कई शिकायतों के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं-
बिंदू राम, स्कूलपारा, ग्राम पंचायत-कस्तूरपल्ली, ब्लॉक-लोहांडीगुड़ा, जिला-बस्तर, (छत्तीसगढ़) से बता रहे हैं, कि उनके गांव के लिमीपदर स्कूलपारा में एक हैंडपंप है जो की काफी दिन से खराब है। लोगों को पानी के लिए दूर जाना पड़ता है। वहां 50 घर का जनसंख्या है। इसके लिए उन्होंने कई बार शिकायत किया है लेकिन अभी तक हैंडपंप ठीक नहीं हुआ है, इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं कि दिए गए नंबरों से मदद करे के हैंडपंप ठीक कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@7987587521, सीईओ@8889251366.
Posted on: Nov 24, 2021. Tags: BASTAR BINDURAM KASTURPALLI CG LOHANDIGUDA PROBLEM WATER
हमारे गाँव में रोड नहीं होने के कारण लोंगो को आने-जाने के लिए परेशानी होती है कृप्या मदद करे..
ग्राम-चिपुरपाड़,ब्लाक-कुख्लूर,जिला-तुरपा गोदावरी (आंध्राप्रदेश) से रवामाडा बता रहे हैं की| उनके गाँव में रोड नहीं होने के कारण उनको बहुत दिक्कत होता है|और गाँव से बीमारी होती है, तो हॉस्पिटल ले जाने में परेशानी होती है| क्योंकि उनके गाँव तक एम्बुलेंस नहीं जा पाती हैं| गाँव से सीसी रोड लगभग 3-4 किलोमाटर नही बना है| इसके लिए उन्होंने आधिकारियों को आवेदन किये हैं लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं| सीजीनेट साथियों से मदद कि अपील कर रहे हैं कि दियें गए नंबरों से बात कर समस्या का समाधान कराने में मदद करे: सरपंच@7674957689, संपर्क नंबर@8179933802.