गांव में पानी की समस्या है, बोलने पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं, कृपया मदद करें-

ग्राम पंचायत-बेगा, ब्लाक-लोहांडीगुडा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से चमारा राम मोहरे उनके गांव में पानी की बहुत समस्या है| उनके पारा में एक हैण्डपंप हैं परन्तु लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी नही मिल पाता है| वर्तमान में कुआँ से पानी पीते हैं| इसके लिए उन्होनें सचिव सरपंच को आवेदन कियें हैं लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुआ इसलियें सीजीनेट साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं, की दियें गयें नंबरों पर बात कर के समस्या का समाधान कराने में मदद करें: 9406430857, कलेक्टर@8458956694.

Posted on: Jan 14, 2022. Tags: BASTAR BEGA CG CHAMARA RAM LOHANDIGUDA PROBLEM WATER

गांव में किसी को गैस सिलेंडर नहीं मिला है, कृपया मदद करें-

ग्राम पंचायत-बेगा, ब्लाक-लोहांडीगुडा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से चमारा राम मोहरे बता रहे उनके गांव में किसी को गैस सिलेंडर नहीं मिला हैं, नहीं होने के कारण खाना बनाने में समस्या होती है| इसके लिए कई बार फार्म भरे और कई जगह शिकायत भी कियें लेकिन अभी तक मुफ्त गैस सिलेंडर योजना के तहत लाभ नहीं मिल पाया, इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं गैस सिलेंडर दिलाने में मदद करें: सम्पर्क नंबर@9406430857, कलेक्टर@8458956694.

Posted on: Nov 21, 2021. Tags: BASTAR BEGA CG CHAMARA GAS CYLINDEY LOHANDIGUDA PROBLEM RAM

लॉकडाउन के कारण घर में राशन नहीं है, बहुत समस्या हो रही है, कृपया मदद करें...

साजिया बेगम बरेली की रहने वाली है | अभी वो लोग अपने परिवार के साथ ग्रेटर नोएडा अलब्रजपुर में रहते है, उनके परिवार में 6 लोग है | लॉकडाउन के कारण राशन की बहुत समस्या हो रही है | रोजा चल रहा है उसके चलते बच्चो को खाना खिलाने में बहुत समस्या हो रही है | राशन नहीं है इसलिए समय पर बच्चो को खाना भी नहीं खिला पा रहे है | इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि अधिकारियो से बात करके राशन दिलवाने का प्रयास करें : संपर्क नम्बर@7464903957. (167747)

Posted on: May 19, 2020. Tags: CORONA PROBLEM NOIDA UP SAJIYA BEGAM SONG VICTIMS REGISTER

काम नहीं होने से पैसे की किल्लत है, राशन के पैसे कहाँ से लाएं, नि:शुल्क राशन उपलब्ध करायें...

ग्राम-करमडिहा, तहसील-वाड्रफनगर, थाना-रघुनाथ नगर, पोस्ट जनकपुर, जिला-बलरामपुर (छत्तीसगढ़) से शमीला बेगम बता रही हैं उन्हें राशन की दुकान में 10 रुपये किलो के हिसाब से चावल मिल रहा है, ऐसे ही कई लोग है, जिन्हें 10 रुपये में चावल मिल रहा है, लेकिन इस समय काम नहीं होने से पैसे की किल्लत है, जिससे पैसे में राशन लेने में दिक्कत हो रही है, किसी को शक्कर मिल रहा तो चना, नमक नहीं दे रहे हैं इस तरह से लोगो को चीजें उपलब्ध नहीं हो पा रही है, इसलिये वे सरकार से अपील कर रही हैं कि लोगो के लिये इस दिक्कत के समय में नि:शुल्क राशन उपलब्ध करायें: संपर्क नंबर@9977301495. सोसाइटी@9753539955. (167804)

Posted on: May 19, 2020. Tags: BALRAMPUR CG CORONA PROBLEM FOOD PDS SAMILA BEGAM SONG VICTIMS REGISTER

नशा न करना मान लो कहना, प्यारे भाई बहना...समूह गीत-

ग्राम-डांडकरवा, ब्लाक-प्रतापपुर, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से बेगम अंसारी एक समूह गीत सुना रही हैं:

नशा न करना मान लो कहना, प्यारे भाई बहना- होगी बड़ी खराबी, होगी बड़ी खराबी- दारू न पीना भईया, पागल फिरोगे तुम बजार में- भूखे मरेंगे बच्चे, बीवी रहेगी इंतजार में- बिकेंगे गहना फिर न कहना, दर-दर ठोकर खाना- बीड़ी न पीना भईया जलेगा कलेजा बात-बात पर...

Posted on: Sep 30, 2018. Tags: (सरगुजा) ANSARI BEGAM CG SONG SURAJPUR VICTIMS REGISTER

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download