Impact: Got new transformer and electricity is back after report on CGnet...
ग्राम-चरैया, जनपद-हनमना, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से राजकुमार द्विवेदी बता रहे हैं कि इनके गाँव में काफी दिनों से बिजली नहीं थी और गाँव के लोग अधिकारियों के चक्कर लगाते लगाते थक गए थे पर गाँव में बिजली विभाग नया ट्रांसफार्मर नहीं लगवा रहा था तब इन्होने 24-11-2016 को सीजीनेट में एक सन्देश रिकॉर्ड किया कि इनके गाँव के वार्ड क्रमांक 16 का ट्रांसफार्मर जल गया था तो सीजीनेट सुनने वाले साथियों के दबाव के बाद अधिकारी सक्रिय हुए और 15-12-2016 को उनके गाँव में दूसरा नया ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है और अब गाँव में बिजली आ गयी है इसलिए वे सीजीनेट सुनने वाले साथियों को और बिजली विभाग के अधिकारियो को धन्यवाद दे रहे हैं. राजकुमार द्विवेदी@8109323534
Posted on: Feb 22, 2017. Tags: ELECTRICITY RAJKUMAR DWIVEDI
जनगणना एक घर में बैठकर ही कर ली गयी जिससे कई पात्र सरकारी योजना के लाभ से वंचित हैं...
ग्राम-चरैया, जनपद-हनमना, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से राजकुमार द्विवेदी बता रहे है कि उनके ग्राम में 2011 में आर्थिक एक सामाजिक जनगणना की गई थी जिसमे सर्वेकर्ता ने बगैर लोगों से मिले एक घर में बैठकर सूची बना ली थी. 2011 जनगणना के अनुसार ही प्रधानमंत्री आवास योजना एवं उज्ज्वला योजना में नाम जोड़ा गया है. जिसमे कई पात्र छूट गए है और अपात्र का नाम जुड़ गया है और इस योजना का लाभ ले रहे है तो उनका कहना है जो पात्र लोग है और गरीब है विधवा महिलाए है उनका नाम जोड़ा जाये | जनपद पंचायत CEO@9713607704, जिला पंचायत CEO@9425636535, कलेक्टर@9425903973, प्रधानमंत्री आवास प्रभारी@9425866826 कृपया इन्हें फोन करें. राजकुमार@8109323534.
Posted on: Jan 17, 2017. Tags: RAJKUMAR DWIVEDI
हमारे गाँव में सरकारी योजना के हितग्राहियों की सूची में अमीरों के नाम तो हैं पर कई गरीब नदारत है...
ग्राम पंचायत -चरईया, जनपद पंचायत-हनमना,जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से राजकुमार बता रहे है कि 2011 में आर्थिक जनगणना में अमीर लोगो का नाम तो जोड़ा गया है तथा कई गरीब और विधवा लोगो का नाम नहीं जोड़ा गया है | इसके लिए गरीब लोगो ने जनपद से लेकर जिला पंचायत तक आवेदन दिए फिर भी नाम अब तक नहीं जोड़ा गया है इसलिए वे सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि वे इन अधिकारियों से बात कर प्रधानमंत्री आवास योजना आदि में गरीबों का नाम जोड़ने में मदद करें|, जिला कलेक्टर@9425903973, जिला पंचायत CEO@9425636535,प्रधानमंत्री आवास प्रभारी अधिकारी@9425866826, CEO जनपद पंचायत@9713607704. राजकुमार@8109323534
Posted on: Dec 25, 2016. Tags: RAJKUMAR DWIVEDI
दीवाली के समय हमारा ट्रांसफार्मर खराब हुआ, तब से आधा गाँव अँधेरे में है, कृपया मदद करें...
हमारे आधे गाँव में दीवाली के बाद से बिजली नहीं है क्योंकि ट्रांसफार्मर खराब हो गया है । इसकी शिकायत हम लोग बिजली से सभी अधिकारियों से कर चुके हैं पर वे न तो सुनते हैं न ही अपना मोबाइल नंबर देते हैं बता रहे हैं हैं ग्राम पंचायत चरैया, जनपत पंचायत हनमना, जिला रीवा (मध्यप्रदेश) से राजकुमार दिवेदी | इसलिए वे सीजीनेट स्वर सुनने वाले साथियों से मदद के लिए अपील कर रहे हैं । वे अनुरोध कर रहे हैं कि आप सभी कृपया जिला कलेक्टर राहुल जैन को उनके मोबाइल नम्बर 09425903973 पर फोन करें और उनसे यह अनुरोध करें कि वे बिजली अधिकारियों से बात करें और ग्रामवासियों की मदद करें जो कई महीनों से परेशान हो गए हैं । अधिक जानकारी के लिए द्विवेदी@8109323534
Posted on: Nov 23, 2016. Tags: RAJKUMAR DWIVEDI
Self help group of widows getting harassed by officers, Please call officers...
Rajkumar Dwivedi is calling from Cheraiya village and panchayat in Hanumana block of Rewa district in Madhya Pradesh and says his mother has formed Laxmi Self-Help Group with 10 widows. But officers are harassing them and are not giving them the grant they should get as per rules. You are requested to call CEO@9425636535, Mid-day Meal Officer@9425866826, BAC@9229790709 to help the group of widows. Rajkumar@8109323534.