लॉकडाउन में फंसे है, पैसे ख़तम हो गए है, खाने की बहुत समस्या हो रही है, कृपया मदद करें...
बिहार राज्य, मोतिहारी जिला के रहने वाले अमजत शाह जो वर्तमान में वे सेक्टर 87, फेस 2 , गौतम बुद्ध नगर, नोएडा उत्तर प्रदेश में हैं, वे बता रहे हैं कि काम करने आये थे लॉकडाउन के कारण वहीं फंस गये है उनके पास पैसे भी ख़त्म हो CHUKA| खाने पीने की बहुत समस्या हो रही है | बीवी बच्चे के साथ 6 लोग है | इसलिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है | खाने की व्यवस्था कराई जाए |संपर्क नंबर@7678698409.(166355)