सिलेरू नदी में डैम बना इसलिए उन्हें विस्थापित होना पड़ा

ग्राम एटूटेंगगुड़ा, पंचायत डूडामेटा, ब्लाक कोरकोंडा जिला मलकानगिरी, ओडिशा से ईश्वर पांगे जी बता रहे हैं 40 से मलकानगिरी डूडामेटा में रह रहे हैं। पहले रब्बा बाबी मेला में रहते थे। 40 साल पहले सिलेरू नदी में डैम बना इसलिए उन्हें विस्थापित होना पड़ा। आने के बाद जंगल था उससे कटाई किए फिर घर बना कर रह रहे है। सरकार रहने के लिए माना कर रहे थे। लेकिन गांव के लोग लड़ाई किए फिर उन्हे जमीन का पट्टा भी सरकार दी। अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर:7022057517.

Posted on: Dec 03, 2022. Tags: DISPLACED KORKONDA MALKANGIRI ODISHA

हमारे गाँव में कपल मेंटा को बंद कर दिया गया हैं जमीन नुकसान हो रहा है कृपया मदद करें-

ग्राम-आलमा,जिला-मलकानगिरी राज्य (ओड़िसा) से राजा बता रहे हैं की मेंटा पहाड़ घेरे नेट सरकार के लोग डाले हैं गाँव के एक एक ग्रामीण का 2,3 एकड़ से अधिक जमीन खर्च हो रहा हैं कपल मेंटा को बंद कर दिया गया हैं,इसीलिए गोदावरी और बढता जा रहा हैं और उनका जमीन नुकसान होता जा रहा हैं वहा के ग्रामीण गाँव छोड़कर जा रहे हैं |आधिकारियों से बात करने से कोई जवाब नहीं आ रहा हैं | अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क नंबर@9337941102.

Posted on: Aug 17, 2021. Tags: (ODISHA) LAND PROBLEM RAJA MALKANGIRI

भूमि पट्टा के लिये कई बार आवेदन कर चुके हैं, लेकिन सुनवाई नहीं होती..मदद की अपील-

ग्राम-अमला, पंचायत-मोटू, जिला-मलकानगिरी (ओड़ीशा) से धारे राजा बता रहे हैं, हमारे गाँव में 110 घर है| जिसमे से 17 आदिवासी परिवारों को भूमि का पट्टा नहीं मिला है| 4 साल पहले वहां पर सर्वे हुआ था| उसके बाद भी काम नहीं हुआ है| भूमि पट्टा नहीं होने से उन्हें कोई सरकारी सुविधा नहीं मिल पाती है| उन्होंने कई बार अधिकारियों के पास आवेदन किया| लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है| इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं| दिये गये नंबरों पर आधिकारियों से बात कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें : सरपंच@9439750388. & धारे राजा@9439760046.

Posted on: Aug 30, 2019. Tags: MALKANGIRI ODISHA PROBLEM SK HANIF

Bultoo Radio from Malkangiri Odisha in Odiya language: 16th November 2016...

Today Jayanti Buruda and Bideshi Gauda are presenting latest edition of Bultoo radio from Malkangiri in Odisha. In this program they have chosen messages from all over the district from where people have reported stories and sent songs in their dialects after calling CGnet Swara number 08050068000. Now this program can be downloaded by people from their Gram Panchayat office if it has Broadband or from a download centre nearby. They can also get it from someone with smartphone and internet via bluetooth.

Posted on: Nov 16, 2016. Tags: JAYANTI VIDESI MALKANGIRI ODISHA SONG VICTIMS REGISTER

Live report from adivasi rally against Polavaram dam in Malkangiri, Odisha...

Dilip kumar Behera is calling from Malkangiri in Odisha and talking to Ghanshyam Madkami president of District Adivasi Sangh who says today they’ve rallied towards collectorate for demanding their right to livelihood, Polavaram displacement and Rehabilitation issues. Adivasis in huge number have gathered in shouting against the Govt which is destroying their livelihood and displacing them. You are requested to call Collector@9437030223. Dilip@9937789593.

Posted on: Dec 07, 2014. Tags: DILIP BEHERA MALKANGIRI ODISHA SONG VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download