शौचालय की समस्या है, शिकायत करने के बाद भी कोई ध्यान नहीं देते है, कृपया मदद करे-
ग्राम पंचायत-कोरंगाली, (राउतपारा) ब्लाक-बास्तानार जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) बुधराम बैख बता रहे हैं कि उनके गांव में किसी के घर में शौचालय नही बना है, शौच के लियें लोगों को बहार जाना पड़ता हैं, बाहर जाने से जीव जन्तु का डर बना रहता हैं, रात में ज्यदा समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं, इसलिये वे सीजीनेट श्रोताओं से निवेदन कर रहे हैं कि दिये नंबर पर बात कर पानी की समस्या का निराकरण कराने में मदद करें सम्पर्क नम्बर@9302252522, सरपंच@8903465360, सचिव@7974416157, कलेक्टर@8488956694.
Posted on: Jan 11, 2022. Tags: BASTANAR BASTAR BUDHRAM BAIKH CG PROBLEM TOILET
पारा में 30 परिवार हैं हैण्डपंप लगा है उसमे पर्याप्त मात्रा में पीने का पानी नही मिलता हैं...कृपया म
ग्राम पंचायत-कोरंगाली, (राउतपारा) ब्लाक-बास्तानार जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) बुधराम बैख बता रहे हैं कि उनके गांव में एक हैण्डपंप लगा है उसमे पर्याप्त मात्रा में पीने का पानी नही मिलता हैं, वहां के लोगों ने नदी से पानी पीतें हैं, नदी का पानी पीने से लोग बीमार भी पड जाते हैं, इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच को शिकायत कियें हैं लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हो रही हैं, निवासियों को दूर से पानी लाना पड़ता है, पारा में 30 परिवार हैं, जो इस समस्या से जूझ रहे हैं, वे सीजीनेट श्रोताओं से निवेदन कर रहे हैं कि दिये नंबर पर बात कर पानी की समस्या का निराकरण कराने में मदद करें सम्पर्क नम्बर@9302252522, सरपंच@8903465360, सचिव@7974416157, PHE@89271731333, कलेक्टर@8488956694. (187704 ) GT
Posted on: Nov 24, 2021. Tags: BASTANAR BASTAR PROBLEM BUDHRAM BAIKH CG HANDPUMP WATER
हमारे गांव में बिजली कि समस्या है, लोगों के अँधेरे में रहना पड़ता हैं, बोलने पर भी ध्यान नहीं दे रहे
ग्राम पंचायत-कोरंगाली, (राउतपारा) ब्लाक-बास्तानार जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) बुधराम बैख बता रहे हैं कि उनके गांव में बिजली कि बहुत समस्या हैं, वहाँ 30 घर कि बस्ती हैं, बिजली नही होने के कारण बच्चें लोग पढाई नहीं कर पाते हैं, और खाना बनाने में बहुत दिक्कत होती हैं अँधेरे में रहना पड़ता हैं, इसके लिए उन्होंने विधायक के पास शिकायत कियें हैं लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई हैं इसलियें वे सीजीनेट श्रोताओं से निवेदन कर रहे हैं कि दिये नंबर पर बात कर पानी की समस्या का निराकरण कराने में मदद करें सम्पर्क नम्बर@9302252522, सरपंच@8903465360, सचिव@7974416157,
JE@8718969827, कलेक्टर@8488956694. (187703) GT