राशनकार्ड नहीं होने के कारण परेशानी हो रही है, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-हलवा, लोहारपारा, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सीताराम कश्यप बता रहे हैं उनका राशनकार्ड नहीं बना है, उनके माता-पिता के राशनकार्ड में नाम जुड़ा है| वे लोग नाम हटा कर दूसरा राशनकार्ड बनवाना चाहते हैं| कई बार आवेदन भी किये हैं लेकिन अभी तक नही हो पाया है| इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिए गये नंबर पर बात कर के समस्या का समाधान कराने में मदद करें| संपर्क नंबर@6260208299, सीईओ@8959393222.
Posted on: Jun 01, 2022. Tags: BSTAR CG DARBHA PROBLEM RATION CARD
पाईप लाइन का काम पूरा नहीं हुआ जिससे बरसात में बह गया है...
पाईक पारा, बड़ेकिलेपाल, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर, छत्तीसगढ़ से जमुनी ठाकुर बता रही हैं, गाँव में पानी की समस्या है, पाइपलाइन बिछाया गया था लेकिन बरसात के समय बह गया है, उसके बाद से कोई काम नहीं हुआ है| इस संबंध में सरपंच, सचिव के पास निवेदन किये थे लेकिन काम नहीं हो रहा है इसलिये वे सीजीनेट के श्रोताओं से निवेदन कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर संपर्क कर पानी की समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: सरपंच@6268036669, CEO@9406016762, कलेक्टर@8458956694, PHE@07782222224. (187354)