स्वास्थ्य स्वर: मलेरिया का घरेलु उपचार-
ग्राम पंचायत-कटेनार, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से रतिराम बघेल मलेरिया का घरेलु उपचार बता रहे हैं, भुई नीम एक ऐसा पौधा जो मलेरिया के इलाज के लिए उपयोग किया जाता है| यह पौधा बस्तर के जंगलों में पाया जाता है, इस पौधे को जंगल से लाकर पानी के साथ उबालकर पिया जाता है, मलेरिया के मरीज को यह पानी लगातार तीन दिन तक पिलाना है इसके पश्चात मलेरिया उतर जाता है|इसके साथ ही एक और पौधा गडुर है इसका रस व छिलका को सांप का जहर निकालने में किया जाता है| संपर्क नंबर@@8817582371.
Posted on: Jan 02, 2022. Tags: BASTAR CG DARBHA HELTH RATIRAM BAGHEL
समुदायक भवन नहीं होने से लोगों को मीटिंग के लिए परेशानी होती होती है, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-कटेंनार, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से रतिराम बघेल बता रहे हैं उनके गांव में समुदायक भवन नहीं बना है, कुछ मीटिंग के लिए किसी के घर में जाना पड़ता है, इसके लिए पंचायत में आवेदन कियें हैं, लेकिन अभी तक नहीं बना है| इसलिए सीजीनेट साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं, दिए गयें नंबरों पर बात करके समस्या का समाधान कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@8817582371, सरपंच@9399311762, सचिव@9479278597.
Posted on: Dec 01, 2021. Tags: BASTAR CG DARBHA KATENAR PROBLEM RATIRAM BAGHEL SAMUDAYAK BHAWAN
रोड की बहुत समस्या है, लोगों को आने जानें बहुत दिक्कत होती है, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-कटेंनार, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से रतिराम बघेल बता रहे हैं उनके गांव में सीसी रोड की बहुत समस्या है, लोगों को आने जाने में बहुत दिक्कत होता है, 12 घर का जनसंख्या है, इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच के पास शिकायत कियें, लेकिन अभी तक नहीं बना है, इसलिए सीजीनेट साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं, दिए गयें नंबरों पर बात करके समस्या का समाधान कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@8817582371, सरपंच@9399311762, सचिव@9479278597.