ईशु से न मेल पाड़ा...उराव गीत-
ग्राम- शांति पारा, तहसील-कुनकुरी, जिला-जशपुर (छत्तीसगढ़) से संगीता एक्का एक गीत सुना रही हैं:
संगे सोसे न मेन पारा-
ए भाई रो पारा-
बाहू मेरे पाड़ा-
ईशु से न मेल पाड़ा... (AR)
Posted on: Jul 25, 2020. Tags: CG JASHPUR SANGEETA EKKA SONG
नमन करू प्रभु निसदिन तुझको...गीत-
ग्राम-शांति पारा, तहसील-कुनकुरी, जिला-जसपुर (छत्तीसगढ़) से संगीता एक्का एक गीत सुना रही हैं:
नमन करू प्रभु निसदिन तुझको-
तेरी महिमा पर न पार-
नमन करू प्रभु निसदिन तुझको-
जीवन जिया प्रभु पालन किया-
नमन करू प्रभु निसदिन तुझको... (AR)
Posted on: Jul 23, 2020. Tags: CG JASHPUR SANGEETA EKKA SONG
स्व सहायता समूह के माध्यम से कम दाम में सामान लेकर अच्छे दाम में बेचते है, उससे आमदनी होती है
ग्राम+पंचायत-मटनार, ब्लाक-लोहंडीगुडा, जिला-बस्तर छत्तीसगढ़ से कीर्ति साहू के साथ गीता बाजपेयी बता रही है कि वो AW में काम करती है | जैसे कि उनके गाँव में 24 समूह है तो उन समूह में देखने और सीखाने को जाते है कि कैसे बचत करना है | उन लोगो को समूह के माध्यम से मानदेय राशि 1500 रूपये महीने का मिलता है | समूह के अंदर भी वे लोग काम करते है गप्पा टोकनी बनाते है, गाय बैल का धंधा करते है | इमली किलो के हिसाब से लेते है और मंडी में बेच देते है बैल कम दाम में लेकर अच्छे दाम में बेचते है उससे उनको आमदनी होती है | समूह की सभी महिलाये करती है | उनके समूह में 10 महिलाये है | उनके समूह का नाम दिव्या महिला स्वसहायता समूह है |
Posted on: Jul 21, 2020. Tags: BASTAR CG GEETA BAJPAI SELF HELP GROUP
बसा गुनता केत कायेद न...गीत-
ग्राम-शांति पारा, पंचायत-बेक्का टोली, तहसील-कुनकुरी, जिला-जसपुर (छत्तीसगढ़) से संगीता एक्का एक गीत सुना रही हैं:
तू बिरचा कालो नाहर दया-
बसा गुनता केत कायेद न-
धीरसा काले अनार देयेला मोती-
तू बिरचा कालो नाहर दया-
बसा गुनता केत कायेद न-
धीरसा काले अनार देयेला मोती... (AR)
Posted on: Jul 20, 2020. Tags: CG JASHPUR SANGEETA EKKA SONG
झोपड़ी बनाकर रहते हैं, आवास दिलाने में मदद करें...
ग्राम पंचायत-कोटवा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से गीता बता रही हैं, वे लॉकडाउन में फंसी थी, पैदल घर आये हैं, कुछ दूर तक साधन मिला था, लॉकडाउन के समय में शाशन जो 1000 रुपये दे रही थी उनके खाते में नहीं आया है, वो झोपड़ी बनाकर रहते हैं, रहने में दिक्कत हो रही है, वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रही हैं कि दिये नंबर पर बात कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@9630794438. CEO@9407803480. (170337) (AR)