हम जब सावन, कुँवार और चैत के महीने में नशा, मांस में परहेज रह सकते है तो पूरे साल क्यों नहीं?
हेम सिंह मरकाम, ग्राम-सिंगपुर, तहसील-पंडरिया, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से छत्तीसगढ़ी भाषा में बोल रहे है कि जिस प्रकार से लोग एक महीना सावन के महीने में, पन्द्रह दिन चैत के महीने और पंद्रह दिन कुवार में भी खासकर दारु और मांस के सेवन से धार्मिक कारणों से परहेज कर अपने स्वास्थ्य और पैसे दोनों की बचत करते है उसी प्रकार से बांकी साल भर क्यों नहीं करते ? यदि किया जाये तो हमारा देश और प्रदेश नशा मुक्त हो सकता है हम भी अपने सेहत और धन की बचत कर सकते हैं और अपने देश को बेहतर बनाने में अपना योगदान दे सकते हैं. उनका आव्हान है कि आइये हम सब मिलकर इस मुहिम का हिस्सा बने | इस काम को कैसे किया जाए इसके लिए कृपया सुझाव दीजिये | हेम सिंह मरकाम@9575248234
Posted on: Aug 26, 2018. Tags: CG CHHATTISGARHI HEM KABIRDHAM SINGH MARKAM
Impact: We got electricity in our village after report on CGnet, thanks...
ग्राम-सजनखार, तहसील-पंडरिया, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से हेमसिंह मरकाम बता रहे हैं कि 2006 में उनका गाँव बसा था जिसमे 64 घर थे, जिसमे अभी 60 घर बचे है, जिन घरो में छत्तीसगढ़ सरकार के प्रयासों से बिजली लग चुकी है, जिससे लोगो को बहुत फ़ायदा मिला है, रात में होने वाले दुर्घटना से भी लोगो को राहत है. पहले घरों में बिजली की बहुत परेशानी थी,रात में कई जहरीले जंतुओं का भय बना रहता था कई बार उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को आवेदन दिया था पर कोई सुनवाई नही हो रही थी तो सीजीनेट में संदेश रिकॉर्ड किया, रिकॉर्ड करने के कुछ दिन बाद वहां बिजली लग गई है इसलिए सीजीनेट के साथियों को और जिला अधिकारियों को धन्यवाद दे रहे है जिन्होंने उनकी मदद की. हेमसिंह मरकाम@9575248234.
Posted on: Aug 07, 2018. Tags: CHHATTISGARH ELECTRICITY HEM SINGH MARKAM KABIRDHAM
चलो जलाये दीप वहां जहां अभी भी अँधेरा है...गीत -
ग्राम-सिंहपुर, तहसील-पंडरिया, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से हेमसिंह मरकाम सीजीनेट यात्रा के संबंध में एक गीत सुना रहे है:
चलो जलाये दीप वहां-
जहां अभी भी अँधेरा है-
शिक्षा पाकर भिक्षा मांगे-
युवा जन खाए ठोकर आज-
आजादी का स्वप्न दिखाकर-
पाखंडी करते है राज-
भ्रष्ट व्यवस्था ने फिर अपना-
डाला अब यहां डेरा है-
चलो जलाये दीप वहां...
Posted on: Feb 05, 2018. Tags: HEM SINGH MARKAM
आपका स्वास्थ्य आपके मोबाइल में : शराब से होने वाले दुष्प्रभाव और इससे जुड़ी भ्रांतियां
ग्राम-सिंगपुर, तहसील-पंडरिया, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से हेम सिंह मरकाम शराब से होने वाले दुष्प्रभाव और बचाव के बारे में छत्तीसगढ़ी भाषा में बता रहे है, वे कह रहे हैं कि समाज में एक भ्रम है कि परिश्रम करने वाले के लिए नशा जरुरी है और नशा करने से यौन शक्ति बढ़ती है, नशा करने से सृजनशीलता बढ़ती है, अधिक काम कर सकते हैं, नशा से उच्च लोगों से मित्रता हो सकती है आदि आदि जिसके कारण लोग नशा करते है ये बता रहे है ऐसा कुछ भी नहीं है इससे शरीर में किसी प्रकार का विकास नहीं होता केवल नुकसान होता है साथ ही यह समाज के लिए भी हानिकारक है इसलिए इसका उपयोग नही करना चाहिए | हेम सिंह मरकाम@9575248234.
Posted on: Sep 23, 2017. Tags: HEM SINGH MARKAM
हमारे गांव में शाला विकास समिति ठीक से कार्य नहीं कर रही है, काम सिर्फ कागज़ में हो रहा है...
ग्राम-सिंहपुर, तहसील-पंडरिया, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से हेमसिंह मरकाम शाला विकास समिति के सम्बन्ध में बता रहे हैं कि हमारे गांव में शाला विकास समिति कर्तव्यनिष्ठ नहीं है ,शाला विकास समिति साल में एक भी बार शाला विकास समिति की मीटिंग में नहीं आती है. शिक्षक बच्चो को रजिस्टर दे कर गांव-गांव घूम कर विकास समिति के सदस्यों से दस्तखत कराते हैं, इस पर सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है साथ ही शाला में होने वाले किसी भी कार्य क्रम में अभिभावकों और ग्रामवासियों को नही बुलाया जाता है ये इस सन्देश के माध्यम से सरकार से अपील कर रहे है कि इस पर ध्यान दे जिससे इस व्यवस्था को सुधारा जा सके...हेमसिंह मरकाम@9575248234