राशनकार्ड लिस्ट कि जानकारी-

ग्राम पंचायत-सिंगपुर, तहसील-पंडरीया, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से हेमसिंह मरकाम राशन कार्ड के जानकारी बता रहे है, प्ले स्टोर में जाके BPL राशनकार्ड डाउनलोड अपना पंचायत का राशनकार्ड देख सकते हैं| उससे पूरा जानकारी आप लोग देख सकते हैं|

Posted on: Jul 15, 2021. Tags: BPL CARD CG HEMASINGH MARKAM KABIRDHAM

हम जब सावन, कुँवार और चैत के महीने में नशा, मांस में परहेज रह सकते है तो पूरे साल क्यों नहीं?

हेम सिंह मरकाम, ग्राम-सिंगपुर, तहसील-पंडरिया, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से छत्तीसगढ़ी भाषा में बोल रहे है कि जिस प्रकार से लोग एक महीना सावन के महीने में, पन्द्रह दिन चैत के महीने और पंद्रह दिन कुवार में भी खासकर दारु और मांस के सेवन से धार्मिक कारणों से परहेज कर अपने स्वास्थ्य और पैसे दोनों की बचत करते है उसी प्रकार से बांकी साल भर क्यों नहीं करते ? यदि किया जाये तो हमारा देश और प्रदेश नशा मुक्त हो सकता है हम भी अपने सेहत और धन की बचत कर सकते हैं और अपने देश को बेहतर बनाने में अपना योगदान दे सकते हैं. उनका आव्हान है कि आइये हम सब मिलकर इस मुहिम का हिस्सा बने | इस काम को कैसे किया जाए इसके लिए कृपया सुझाव दीजिये | हेम सिंह मरकाम@9575248234

Posted on: Aug 26, 2018. Tags: CG CHHATTISGARHI HEM KABIRDHAM SINGH MARKAM SONG VICTIMS REGISTER

Impact: We got electricity in our village after report on CGnet, thanks...

ग्राम-सजनखार, तहसील-पंडरिया, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से हेमसिंह मरकाम बता रहे हैं कि 2006 में उनका गाँव बसा था जिसमे 64 घर थे, जिसमे अभी 60 घर बचे है, जिन घरो में छत्तीसगढ़ सरकार के प्रयासों से बिजली लग चुकी है, जिससे लोगो को बहुत फ़ायदा मिला है, रात में होने वाले दुर्घटना से भी लोगो को राहत है. पहले घरों में बिजली की बहुत परेशानी थी,रात में कई जहरीले जंतुओं का भय बना रहता था कई बार उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को आवेदन दिया था पर कोई सुनवाई नही हो रही थी तो सीजीनेट में संदेश रिकॉर्ड किया, रिकॉर्ड करने के कुछ दिन बाद वहां बिजली लग गई है इसलिए सीजीनेट के साथियों को और जिला अधिकारियों को धन्यवाद दे रहे है जिन्होंने उनकी मदद की. हेमसिंह मरकाम@9575248234.

Posted on: Aug 07, 2018. Tags: CHHATTISGARH ELECTRICITY HEM SINGH MARKAM KABIRDHAM SONG VICTIMS REGISTER

चलो जलाये दीप वहां जहां अभी भी अँधेरा है...गीत -

ग्राम-सिंहपुर, तहसील-पंडरिया, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से हेमसिंह मरकाम सीजीनेट यात्रा के संबंध में एक गीत सुना रहे है:
चलो जलाये दीप वहां-
जहां अभी भी अँधेरा है-
शिक्षा पाकर भिक्षा मांगे-
युवा जन खाए ठोकर आज-
आजादी का स्वप्न दिखाकर-
पाखंडी करते है राज-
भ्रष्ट व्यवस्था ने फिर अपना-
डाला अब यहां डेरा है-
चलो जलाये दीप वहां...

Posted on: Feb 05, 2018. Tags: HEM SINGH MARKAM SONG VICTIMS REGISTER

आपका स्वास्थ्य आपके मोबाइल में : शराब से होने वाले दुष्प्रभाव और इससे जुड़ी भ्रांतियां

ग्राम-सिंगपुर, तहसील-पंडरिया, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से हेम सिंह मरकाम शराब से होने वाले दुष्प्रभाव और बचाव के बारे में छत्तीसगढ़ी भाषा में बता रहे है, वे कह रहे हैं कि समाज में एक भ्रम है कि परिश्रम करने वाले के लिए नशा जरुरी है और नशा करने से यौन शक्ति बढ़ती है, नशा करने से सृजनशीलता बढ़ती है, अधिक काम कर सकते हैं, नशा से उच्च लोगों से मित्रता हो सकती है आदि आदि जिसके कारण लोग नशा करते है ये बता रहे है ऐसा कुछ भी नहीं है इससे शरीर में किसी प्रकार का विकास नहीं होता केवल नुकसान होता है साथ ही यह समाज के लिए भी हानिकारक है इसलिए इसका उपयोग नही करना चाहिए | हेम सिंह मरकाम@9575248234.

Posted on: Sep 23, 2017. Tags: HEM SINGH MARKAM SONG VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download