राशनकार्ड नहीं होने के कारण बहुत परेशानी होती है, कृपया मदद करें-

ग्राम पंचायत-छछानपहरी, ब्लाक-अम्बागढ़चौकी, जिला-राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) से महेश साहू बता रहे हैं उनका राशनकार्ड नहीं बना है, वे लोग दोनों पति पत्नी विकलांग है, राशनकार्ड नहीं होने के कारण बहुत परेशानी होती है, सचिव सरपंच लोग का कहना है की उनके पिता जी सरकारी नौकरी कर रहे हैं तो राशनकार्ड नहीं बनेगा| इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिए गयें नंबर पर बात कर के समस्या का समाधान कराने में मदद करें| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@7470563978, सरपंच@ सचिव@

Posted on: Nov 06, 2022. Tags: AMBAGARH CHOWKI PROBLEM RAJNANDAGAON RATION CARD

अधूरा कूप निर्माण हुआ है, आवेदन करने पर सुनवाई नहीं होती...

ग्राम-चंदेली, तहसील-प्रतापपुर, जिला-सूरजपुर, छत्तीसगढ़ से सुखनंदन सान्डिल्य बता रहे हैं कि उनके नाम से 2018 – 19 में कूप निर्माण के लिये आया था, जिसका अधूरा निर्माण हुआ है, उन्होंने इसके लिये आवेदन किया है लेकिन काम नहीं हो रहा है, इसलिये वे सीजीनेट के श्रोताओं से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर संपर्क कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@9098502590. रोजगार सहायक सचिव@6260637445, पंचायत सचिव@9340793645, जनपद पंचायत अधिकारी@9340393130. SDM@9575191856.

Posted on: Dec 17, 2021. Tags: CG PROBLEM SUKHNANDAN SANDILYA SURAJPUR

सन्ना बेनु सेल्लो ने सेल्लो...गोंडी गीत

गाँव-बोड्डीगूडा, पंचायत-आरागट्टा, तहसील-कोंटा, जिला-सुकमा (छत्तीसगढ़) से नंदनी, और नीली एक गोंडी गीत सुना रहे हैं:
रे रे लायो रे रे ला
रे ला रे रे लायो रे रे ला रेला
रेला रेला रे रे ला
सन्ना बेनु सेल्लो ने सेल्लो
सन्न बेनु सेलो ने से लो
कन्नाला नन्दो सेलो ने सेलो ...

Posted on: Jul 30, 2021. Tags: CG GONDI NANDANI SONG SUKMA

प्रकृति से प्यार करोगे तो प्रकृति तुमसें प्यार करेगा ....

छत्तीसगढ़ राजनंदगांव से वीरेंद्र जी हम सब को वन महोत्सव के दिवस में प्रकृति से घनिष्ठ संबंध रखने का सुझाव दे रहे हैं|हमारे देश में जुलाई माह के प्रथम सप्ताह को वन महोत्सव आयोजित किया जाता है जिसमे वे कह रहे हैं कि “जंगल में मंगल है “अर्थात् जहाँ जंगल है वहाँ सुख-शांति की प्राप्ति होती है|जंगल के अनेक नाम हैं जैसे-वन,कानन, अरण्य आदि नामों से जाना जाता है|परन्तु वर्तमान में वन अर्थात् प्रकृति की कटाई तेजी से हो रहा है,जिससे प्रकृति में संतुलन बिगाड़ रहा है,इसका प्रभाव हमारे सामने विभिन्न रूपों में दिखाई देता हैं,जैसे -कहीं अधिक बारिश से बाढ का आना,कहीं कम बारिश होना,कभी बरसात में गर्मी का होना आदि|ये सभी प्रकृति से छेड़-छाड़ करने का परिणाम है|इसलिए हमें वन की कटाई नहीं बल्कि वन की रक्षा करना चाहिए|अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाना चाहिए और उनकी रक्षा करना चाहिए,जिससे प्रकृति खुश रहे,यदि प्रकृति खुश रहेगा तो हमें भी खुश रखेगा,इसलिए प्रकृति से प्यार करें तो प्रकृति भी हमसें प्यार करेगा|फिर धरती हमारा हैं,अम्बर हमारा है,सारा नजारा हमारा हैं|

Posted on: Jul 02, 2021. Tags: CG HUMANITY NATURE RAJNANDAGANV SAVE VEERENDRA

दृष्टि बाधित बच्चों का विद्यालय ;छोटे-छोटे बच्चों की भर्ती प्रक्रिया जारी है....

जिला-राजनंदगांव, छत्तीसगढ़ से विरेन्द्र गन्धर्व जी बता रहें है कि वहाँ करीब बीस सालों से उनकी आभिलाषा थी कि वहां दृष्टि बाधित बच्चों का विद्यालय स्थापित हो|अब वहां दृष्टि बाधित और दिव्यांगी बच्चों का विद्यालय है,जिसमें प्राथमिक कक्षा के छोटे-छोटे बच्चों की भर्ती प्रक्रिया जारी है, क्योंकि दृष्टि बाधित बच्चों की संख्या कम होती है इसलिए यहाँ सीट बहुत खाली है|संपर्क हेतू|@9091261436.

Posted on: Jun 30, 2021. Tags: C.G. IMPAIRMENT RAJNANDAGANV SCHOOL VISUAL

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download