रही रही के खूब दुखला हो...भोजपुरी गीत-
जिला-खुशीनगर (उत्तरप्रदेश) से अंकुर कुमार पाठक भोजपुरी गीत सुना रहे है:
रही रही के खूब दुखला हो-
सारा दिन हम चाहला हो-
काई खाते हो लाये प्यार-
हे वैज्ञानिक मेरे यार-
कर दो दिल के दवा का-
अविष्कार ओ ओ ओ-
रही रही के खूब दुखला हो...
Posted on: May 02, 2022. Tags: ANKUR BHOJPURI SONG THAKUR
Impact :सीजीनेट में सन्देश रिकॉर्ड करने पश्चात् हैंडपंप बन गया...
ग्राम पंचायत-तीर्थगढ़, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सुषमा ठाकुर बता रहे हैं उनके गांव में पानी की बहुत समस्या था| लोगों को दूर से पानी लाना पड़ता था| गाँव में एक ही हैण्डपंप होने के बजह से बहुत समस्या का सामना करना पड़ रहा था| उनको अधिकतर गर्मी के दिनों में बहुत ही समस्या होती थी | फिर सीजीनेट स्वर में सन्देश रिकॉर्ड किये कुछ दिन के बाद हैण्डपंप बन गया| जिससें सीजीनेट सुनने वाले साथियों की मदद से समस्या से संबधित अधिकारीयों बात पर हैंडपंप बनवाने में मदद किये इसलिए सभी पद अधिकारी एंव सीजीनेट सुननें वाले साथियों को धन्यवाद दे रहें हैं| संपर्क नंबर@62612006901.
Posted on: Mar 17, 2022. Tags: BASTAR CG DARBHA IMPACT STORY SUSHAMA THAKUR TIRTHGADH
हमारे गाँव में पर्याप्त वोल्टेज नहीं आता है, कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं कृपया मदद करे...
ग्राम-कुमली, ब्लॉक-लोहांडीगुडा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से गोविन्दसिंह ठाकुर बता रहे हैं की उनके गाँव में पर्याप्त वोल्टेज नहीं होने के करण दो साल से उनके घरो में बिजली ठीक से नहीं आती है। कहते हैं ट्रैन्स्फॉर्मर 3-फेज होने से ठीक रहता। घरों में अक्सर बिजली चली जाती है। इसी करण उनको पानी की दिक्कत हो रही है। इसके लिए सरपंच और सचिव को बताये हैं। बिजली विभाग वालों ने कहा था ठीक करवा देंगे पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। इसलिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं कि दिए गए नम्बरों पर बात कर लाइट ठीक कराने में मदद करें। सपर्क नंबर@7999241112. सीईओ@8889251366. कलेक्टर@8488956694.
Posted on: Jan 17, 2022. Tags: BASTAR CG ELECTRICITY GOVINDSINGH THAKUR LIGHT LOHANDIGUDA PROBLEM
4 साल से हैण्डपंप ख़राब है, आवेदन पर सुनवाई नहीं हो रही हैं-
ग्राम पंचायत-कोमली, ब्लाक-लोहंडीगुड़ा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से रोहित ठाकुर बता रहे हैं, 4 साल से हैण्डपंप ख़राब हैं जिसके कारण पानी की समस्या होती है, पानी के लिये बोरिंग लगा है लेकिन लाईट नहीं रहने पर समस्या होती है| इसलिये रोहित चाहते हैं कि हैण्डपंप का सुधार कराया जाये जिससे लाईट न होने पर पानी मिल सके| इस संबंध में अधिकारियों के पास कई बार आवेदन किया गया है लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है, इसलिये सीजीनेट के श्रोताओं से निवेदन कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर संपर्क कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@6260049398. सरपंच@9399694110, सचिव@7999002342, CEO@8889251366, कलेक्टर@8458956694.
Posted on: Jan 17, 2022. Tags: BASTAR PROBLEM CG HANDPUMP LOHANDIGUDA ROHIT THAKUR WATER
पानी की समस्या के लिये कई बार आवेदन दे चुके हैं, सुनवाई नहीं होती...
कमल ठाकुर, ग्राम पंचायत-करकापाल, ब्लाक-लोहांडीगुडा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बता रहे हैं, उनके स्कूल पारा में पानी की समस्या है, पारा में एक बोरिंग है उससे पानी काम आता है, नाला से पानी लाना पड़ता है, इस संबंध में उन्होंने कई बार आवेदन दिया है लेकिन कोई कारवाही नहीं हो रही है इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर पानी की समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: PHE@8670541769, कलेक्टर@8488956694, संपर्क नंबर@6268746946.