मां की ममता में इतनी शक्ति है,अपने बच्चे को मां रखती है...

भक्त प्रल्हाद मां का लोरी सुना रहे हैं
मां की ममता में इतनी शक्ति है,अपने बच्चे को मां रखती है
तेरी आंसू में मैया दुखी मिलती है जो रोती है मैया दुख मिलती है
तेरी आंखों में मेरी मैया दुखी मिलती है
तू एक बार हंस दे मां मैं फिर हंस जाऊंगा
बार रो दे मां मैं फिर भी रो दूंगा
तेरे चरण में आया तेरे चरण में आया हमको दे
दे ज्ञान में तू भर दे ज्ञान की छमता...

Posted on: Sep 03, 2022. Tags: Prahlad Mothersong

माँ तो बस माँ होती है, भाषा परिभाषा और तुलनाओं से परे

सजी नेट के श्रोताओं को राजुराम राणा जी एक पुस्तक “बस्तर बोलता भी है” से माँ शीर्षक से कविता सुना रहे हैं| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर @6205435548 पर बात कर सकते हैं,

माँ तो बस माँ होती है, भाषा परिभाषा और तुलनाओं से परे, माँ तो बस माँ होती है
माँ का होना होता है सबकुछ का होना, माँ का न होना होता है अनंत शून्य का होना
माँ तुम सचमुच अद्भुत होती हो, बच्चों के रोने के पहले तुम रोटी हो
तुम धरती हो सुख भरती हो,बस देना ही जानती हो, सोना चांदी हीरा मोती
अपने बच्चों को ही मानती हो, लेकिन जिन हाथों में निवाला गले से न उतरता था
जिन थपकियों के बिना नींद आँखों में न उतरते थे, पर अफसोस बच्चे अब एक फोन के लिए भी वक्त निकाल नहीं पाते, माँ के रूप मे भगवान तो सबको मिलते हैं पर अधिकतर अभागे उसे पहचान नहीं पाते हैं . .. . .

Posted on: Jun 08, 2022. Tags: BASTAR CG POEM JAGDALPUR MOTHER OF

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download