हम 4-5 लोग ही खेत में जाते हैं, एक मीटर दूर रहकर काम करते हैं, इससे काम प्रभावित हो रहा है...
ग्राम-कुह्मली, पंचायत गढ़बेंगाल जिला- नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से घंस्सूराम बघेल अपने गाँव में ग्रामीण किसानों द्वारा किस तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए काम किया जा रहा है, उसकी जानकारी दे रहे हैं | वे बता रहे हैं, कोरोना महामारी फैले नहीं, इसके बचाव को ध्यान में रखते हुए वह 4 से 5 लोग ही बस खेत में जाते हैं | अभी बारिश हो रही है, खेतों में हल जुताई और बुवाई का कार्य चल रहा है | प्रत्येक कार्य के दौरान हम सभी कोरोना से बचने के लिए लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए खेतों में काम काज कर रहे हैं पर इससे काम अच्छे से नहीं हो पा रहा है : संपर्क-घंस्सूराम बघेल@7648088163. (169886) NP