30 सालों से सीसी रोड के लिए अधिकारीयों को आवेदन दिए पर अब तक कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं ...कृपया मदद करे
आज पोडियम नरेन्द्र जी ग्राम-देवय्या गुम्पू ,पंचायत-क्रिष्णसागर ,तहसील-बूर्गमपाड जिला-भद्रादी कोठगूडेम तेलंगाना से मडकम देवा बता रहे है की हमारे गाँव में सीसी रोड का समस्या है| हम यहां 30 सालों से रह रहे है| लेकिन अभी तक तेलंगाना सरकार रोड नहीं बना पाया है| हमारे गाँव में सीसी रोड के लिए कई बार अधिकारीयों के पास आवेदन दिया है| लेकिन अभी तक कोई सुनावाई नहीं हुआ है| इसलिए वे सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं| दिये गये नंबरों पर अधिकारियों से बात कर इस समस्या का निराकरण कराने में मदद करें| सरपंच@9989546904. (153956) MS
Posted on: Jan 19, 2021. Tags: ROAD PROBLEM
सलाम उन शहीदों को जो खो गए...देश भक्ति गीत-
ग्राम-सितावा (बिहार) से सुमन देश भक्ति गीत सुना रही हैं
सलाम उन शहीदों को जो खो गए-
वतन को जगा कर जो खुद सो गए-
वो थे लाड़ले अपनी माँ ओ के पाले-
मगर हो गए गोलियों के हवाले-
आजादी के बदले जवानी लुटा दी-
वतन के लिए जान की बाजी लगा दी-
हमारे थे अब देश के हो गए....
Posted on: Jan 19, 2021. Tags: BHAKTI SONG
जमीन पट्टा के लिए अधिकारीयों कोई ध्यान नहीं...मदद की अपील करें-
ग्राम-चिंतकुंटा ,पंचायत-मोते ,तहसील-भुर्गमपाड ,जिला-भद्रादी कोठगूडम तेलंगाना से वेट्टी .लाक्स्मय्या बात कर रहे है|ये गाँव का जमीन पट्टा का समस्या है| 30 सालों से यहां रह रहे हैं| लेकिन अभी तक जमीन का पट्टा नहीं मिला हैं| गाँव लोगों बता रहे हैं,पानी नहीं,बिजली नहीं,रोड नहीं है|इस समस्या को अधिकारियों को पास काफ़ी बार आवेदन पत्र किया |लेकिन अभी तक कोई सुनावाई नहीं हैं|इसीलिये वे सीजीनेट साथियों से अपील कर रहे हैं|ये दिये गये नंबरों पर अधिकारीयों से बात कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें:@9849239765.संपर्क नंबर:@7893778321.(154073) MS
Posted on: Jan 19, 2021. Tags: PATTA PROBLEM
हमारा राशन कार्ड नहीं बन रहा है कृपया बनवाने में मदद करें...
जिला-बीजापुर ज़ेलवाडा शिविर (छत्तीसगढ़) से कमला पुजारी बता रही हैं कि उनके पास पहले से राशन कार्ड बना था, उनके बेटे का नौकरी लगा हैं तो राशन कार्ड से चांवल नही मिलेगा बोलकर राशन कार्ड को जमा कर लिए, उनके बेटे और बहु अलग रहते हैं बेटे-बहु का राशन कार्ड बना हैं, कमला पुजारी का कहना हैं कि बेटा बहु अलग रहते हैं, तो उनको चांवल नही देते हैं, कलेक्टर ऑफिस में भी गए थे, बेटे का नौकरी लगा हैं तो राशन कार्ड नही मिलेगा बोले, कमला पुजारी के नाम से राशन कार्ड बने इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की मांग करते हैं कि दिए गये सम्पर्क नम्बरों में बात करके समस्या का समाधान कराने में मदद करें| नगर पालिका@6260414371, बेनूर अध्यक्ष@6260714410, कलेक्टर @07853220022, 9977001253. (183948) RM
Posted on: Jan 19, 2021. Tags: RASHAN CARD
चंदा मामा दूर के पुए पकाए चूर के...कविता-
जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से सोना धुर्वे कविता सुना रहें हैं:
चंदा मामा दूर के पुए पकाए चूर के-
आप खाए ताली में-
मुन्ने को दिए प्याली में-
प्याली गयी टूट-
मुन्ना गया रूट-
लायेंगे हम प्यालियाँ-
बजा बजा कर तालियाँ...(RM)