कर्मचारियों ने अपने हक की मांगो को लेकर किया धरना प्रदर्शन, कंपनी ने लोगो पर लाठी चार्ज कर ली दो लो

लांजीगढ़, जिला-कालाहांडी (उड़ीसा) से गिरधारी पात्रो बता रहे हैं| कालाहांडी में वेदांता कंपनी में जो लोग काम कर रहे थे| उनको कंपनी द्वारा काम का पैसा रोक कर दिया जा रहा था| 2 महीने, 3 महीने, 6 महीने इस तरह से पैसा रोक कर काम कराया जा रहा था| जिससे लोगो को जीवन यापन करने में दिक्कत होती थी| दूसरा वे अपने बच्चो का एडमीशन कंपनी द्वारा चलाये जा रहे स्कूल में चाहते थे| तीसरा स्वास्थ्य सुविधा जो उन्हें मिलनी है, नहीं दिया जा रहा है| इन सभी मांगो को लेकर कर्मचारियों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया | जिस पर कंपनी ने पुलिश बल का प्रयोग कर लोगो पर लाठी चार्ज कराया| जिसमे 2 लोगो की मृत्यु हो गई| गिरधारी पात्रो@9040123500.

Posted on: Mar 19, 2019. Tags: GIRDHARI PATRO KALAHANDI ODISHA SONG VICTIMS REGISTER

रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत काम किया था, मजदूरी भुगतान नहीं हुआ..

>ग्राम पंचायत-गोरगी, विकासखण्ड-प्रतापपुर, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से गिरधर बता रहे हैं, कि उन्होने रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत वर्ष 2017 में 25 सप्ताह काम किया था, जिसका मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ, इसके लिए उन्होंने सचिव, सरपंच संबंधित कार्यालयों में आवेदन दिया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है, इसलिए वे सीजीनेट के सांथियो से अपील कर रहे हैं कि दिए गये नंबरों पर अधिकारियों से बात कर मजदूरी का पैसा दिलाने में मदद करें : सरपंच@9111234251, CEO@9165689001, कलेक्टर@9826443377. संपर्क नंबर@7241152852.

Posted on: Sep 27, 2018. Tags: CG GIRDHAR PROBLEM SONG SURAJPUR VICTIMS REGISTER

मेरे पति का देहांत हुए 20 साल हो गया है लेकिन उसका कोई हक़ मुझ विधवा को नहीं दिया गया...

वार्ड 12 कब्रिस्तान, भवानीपटना, जिला-कालाहांडी (उड़ीसा) से गिरधारी पात्रो के साथ में शाहिदा बेगम है जो बोल रही है कि 20 पहले उनके पति की मृत्यु हो गयी थी लेकिन उनके ससुराल से उनके पति का कोई हक़ उनको नहीं दिया गया है पहले वो हिन्दू थी लेकिन वो मुसलमान कौम में निकाह की है और उन्होंने अपने हक के लिए मस्जिद, थाने कोर्ट कचहरी में भी शिकायत की फिर भी कोई सुन नहीं रहे है इसलिए वो उड़ीसा सरकार को, मोदी सरकार को, महिला कमीशन से इंसाफ मांग रही है ताकि उनको उनके पति का हक़ मिले और अपना गुजर बसर कर सके. वो 20 सालो से कब्रिस्तान में अकेले ही रह रही है इसलिए उनके पति का हक़ दिलवाने की मांग कर रही है. गिरधारी पात्रो@8895523500.

Posted on: Feb 12, 2018. Tags: GIRDHARI PATRO SONG VICTIMS REGISTER

वनांचल स्वर : भुईनीम के पत्ते से मलेरिया बुखार का उपचार -

ग्राम-डेढ़खोह्का, ब्लाक-चारामा, जिला-कांकेर (छत्तीसगढ़) से गिरधारीलाल कोडोपी (भूतपूर्व सरपंच) मलेरिया के घरेलू उपचार के बारे में जानकारी दे रहे है वे बता रहे हैं भुईनीम जो जंगल में मिलता है उसको लाकर सुखाकर पीसकर पानी में उबालकर उसको दो-तीन घूँट को दो-तीन दिन तक पिलाना है उसके बाद मलेरिया ठीक हो जाता है इसको बच्चो को भी पिला सकते है इसका खुराक 3-4 चम्मच लेना है क्योंकि बहुत कडवा होता है| उसको पिलाने के बाद छोटे बच्चो को गुड खिला देना है| इसका पौधा गोंदा के पत्ते के जैसा होता है, इस तरह हमारे आसपास जंगल में ऐसी अनेक उपयोगी वनस्पतियाँ मिलती हैं . बाबूलाल नेटी@8602007333.

Posted on: Jan 17, 2018. Tags: GIRDHARILAL KODOPI SONG VANANCHAL SWARA VICTIMS REGISTER

नाव हो जाई पार, नाव हो जाई पार शिव जी के नाम व जापल करा...भजन

ग्राम-पहाड़ करवा, पोस्ट-झरिया, जिला -सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से गिरधारी यादव शिव भजन सुना रहे हैं:
नाव हो जाई पार नाव हो जाई पार शिव जी के नाम व जापल करा-
नाव हो जाई पार नाव हो जाई पार शिव जी के नाम व जापल करा-
शिव जी के नाम व जापल करा शिव जी के नाम व जापल करा-
जापल में लागे न कोनो रुपैया बात गठिया ला सुनव मोरा-
भैया बेड़ा हो जाई पार बेड़ा हो जाई पार शिव जी के नाम व जापल करा-
भोले बाबा होवे दया के सागर, भोले बाबा होवे दया के सागर...

Posted on: Oct 20, 2016. Tags: GIRDHARI YADAV SONG VICTIMS REGISTER

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download