हमारें गाँव में बिजली नहीं है,शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है... मदद करें
ग्राम-मल्लेलामडुगु, ब्लाक-अश्वापुरम,जिला-भद्रादी कोत्तगूडेम (तेलंगाना) से गुंडि सुखानि बता रहे हैं, कि उनके गाँव में बिजली की समस्या है, 16 साल से रह रहे हैं लेकिन अभी तक बिजली नहीं है,जंगल के पास रहते है,गाँव में 23 घर है रात समय में सांप बिच्छु भी घूमते हैं बहुत दिक्कत होती है, इस विषय पर ITDA कार्यालय के पास आवेदन पत्र दिए गए है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुआ इसलिए वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे है कि दिए नंबरों पर बात कर गाँव में बिजली लगवाने में प्रयास करें : संपर्क@ 6300928946, PO@9490957005,
कलेक्टर@8744243035,MRO@9701346976. (170198) NM