घर में नइये डर चनो की उरधार जिया में जोई काटको...बुन्देली गीत-

ग्राम-बांधकपुर, जिला-दमोह मध्यप्रदेश से संतोष अग्रवाल एक दहेज़ प्रथा बुन्देली गीत सुना रहें है:
घर में नइये डर चनो की उरधार जिया में जोई काटको-
और ई बिटिया खो का पटको की गावन गावन हम फिर आये-
की लड़का एक ढूढ़ न पाये लेगो देगो सुब कोई मांगे-
के दूर देश तक में भटकों अरे ई बिटिया खो का पातकों...

Posted on: Jul 11, 2020. Tags: BUNDELI SONG DAMOH MP SANTOSH AGRAWAL SONG VICTIMS REGISTER

जल तो जीवन है बचालो मोर भईया की छाई है बदरिया...जल बचाव अभियान गीत-

संतोष अग्रवाल ग्राम-बांधकपुर, जिला-दमोह मध्यप्रदेश से जल बचाव अभियान को लेकर गीत सुना रहें है:
जल तो जीवन है बचालो मोर भईया-
की छाई है बदरिया न-
जल से अपने धरती मईया,कितना अन उगाये-
परम शक्ति लचर हो रही हिंसा बढती जाये-
कब गाँव छोड़कर जईहो मोर भईया-
दिल्ली और उमरिया न-
जल तो जीवन है बचालो मोर भईया-
की छाई है बदरिया न...

Posted on: Jul 10, 2020. Tags: DAMOH MP HINDI SONG SANTOSH AGRAWAL SONG VICTIMS REGISTER

कोविड 19 सेंटर में सफाई का काम किये लेकिन काम करने वालों की लिस्ट में हमारा नाम नहीं...

वटियागढ़, जिला-दमोह (मध्यप्रदेश) से आरती वालमीक बता रही हैं, कोविड 19 को लेकर जब से सफाई कर्मचारियों का काम शुरू हुआ है तब से माता शावित्री बाई फुले कॉलेज वटियागढ़ जिसे कोविड 19 सेंटर बनाया गया है, वहां पर उनका बेटा काम किया है और उनका नाम कर्मचारियों की लिस्ट में शामिल होकर स्वास्थ विभाग को दिया जाना था लेकिन स्वास्थ विभाग को उनके बेटे का नाम नहीं दिया गया बल्कि उसके जगह में दूसरे व्यक्ति का नाम दिया गया है, ऐसे ही दूसरी घटना है जिसमें जनजाति छात्रावास में आरती बाई ने 2 माह काम किया है, वहां पर भी उनका नाम नहीं दिया गया बल्कि विभाग स्वास्थ कर्मचारी का नाम दिया गया है, इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं, दिये नंबर पर बात कर इस संबंध में अधिकारी को जानकारी देकर, उनका नाम कोविड 19 कर्मचारियों की लिस्ट शामिल किया जाये | : संपर्क नंबर@9179326573. BMO@9300897241. (168702)

Posted on: May 28, 2020. Tags: ARTI VALMIK CORONA PROBLEM DAMOH MP SONG VICTIMS REGISTER

शौचालय बनवाओ, नाहक समय ना गवाईयो...बुन्देलखंडी स्वच्छता गीत

ग्राम+पोस्ट-बांदकपुर, जिला-दमोह (मध्यप्रदेश) से संतोष भारती एक बुन्देलखंडी भाषा में स्वच्छता गीत सुना रहे हैं:
शौचालय बनवाओ, नाहक समय ना गवाईयो-
तारी घर की इज्जत देश की है शान-
शौच जाए बहार तो हो रही हैरान, लाज उनकी बचाओ-
गांधी जी का सपना स्वक्ष हो भारत देश-
आज हम दे रहे घर-घर संदेश-
स्वक्ष होवे सारे गांव, रोशन होवे नाव...

Posted on: Sep 09, 2018. Tags: BUNDELKHANDI DAMOH MP SANTOSH BHARATI SONG VICTIMS REGISTER

कोन स्यात में बढई कक्का, अरे जब कुर्सी बना के धर दई...बुंदेलखण्डी गीत

ग्राम+पोस्ट-बांदाकपुर, जिला-दमोह (मध्यप्रदेश) से संतोष भारती बुंदेलखण्डी भाषा में एक गीत सुना रहे है:
कोन स्यात में बढई कक्का, अरे जब कुर्सी बना के धर दई-
अरी तोरी अक्कल खोह का कहिए, तेस ते आफत कर दई-
जब से प्रजा तंत्र जो आओ, पांच साल में होत चुनाव-
अरे तूड़ोभव कुर्सी को भाव, जो पा जावे छोड़त नईया-
अरे चुंबक सी फिट कर दई, तोरी अक्कल खोका कईए तेस से आफत कर दई-
जो बन जावे नोकर चाकर, बदल जात कुर्सी वो पाकर...

Posted on: Sep 08, 2018. Tags: BUNDELKHANDI DAMOH MP SANTOSH BHARATI SONG VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download