मनरेगा में कार्य किये 9 सप्ताह अभी तक मजदूरी भुगतान नही किये, अधिकारी सुन नही रहे है, कृपया मदद करे-
ग्राम-ढोढही, पंचायत-ढोढही, तहसील-वाड्रफनगर, जिला-बलरामपुर (छत्तीसगढ़) से अजीत बासन और उनके साथ है राम प्रसाद बता रहा है मनरेगा के तहद रोजगार गारंटी योजना में करीब 9 सप्ताह कार्य किये है जिसका मजदूरी भुगतान नही किये है| जिसका शिकायत जनपत पंचायत में किये लेकिन बोलते डाल देंगे डाल देंगे करके पर नही डाले है और इसी संबध में रोजगार सचिव को बोलने पर जनपत में जा कर पता करो बोलता है पर वहा से भी नही चढ़ाए है| इसलिए सीजीनेट स्वर सुनने वाले साथियों से अनुरोध कर रहे है की समस्या से संबधित अधिकारीयों से अधिक से अधिक बात कर रोजगार गारंटी योजना में मजदूरी किया गया पैसा दिलाने में मदद करे. SDM@9978441420. जिला पंचायत@ 9787789074. रोजगार सचिव@6265997381.भोजराज सचिव@9753808596.