लॉकडाउन में मिलने वाला 1000 हजार रुपये मजदूरो के खाते में नहीं आया...

बहिनी दरबार, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से जन्मावती बता रही हैं कि लॉकडाउन में फंसे मजदूर अपने-अपने घर आ चुके हैं अब उनकी समस्या रोजगार की है घर को पालने की है, इसी दौरान से सरकार द्वारा कहा गया था कि प्रति मजदूर के खाते में 1 हजार रुपये दिया जायेगा लेकिन उनके इलाके में किसी मजदूर के खाते में पैसा नहीं आया है, लोग परेशान है, उन्हें काम भी नहीं मिल रहा है इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रही हैं जो पैसा मजदूरों को मिलना है उनके खाते में दिलाने में मदद करें : संपर्क नंबर@9179324337. CEO@9407803480. (AR)

Posted on: Jun 23, 2020. Tags: CORONA PROBLEM MP REWA JANMAWATI SONG VICTIMS REGISTER

विद्युत वितरण कंपनी में मीटर रीडर का काम करता था, पुराने पैसे नहीं मिले, कृपया मदद करें...

ग्राम-पुरैल, जिला-सिंगरौली (मध्यप्रदेश) से कृष्ण कुमार शाह अपनी समस्या से अवगत करा रहे हैं| वह पहले विद्युत वितरण लिमिटेड जबलपुर में मीटर रीडर के तौर पर काम करते थे | जे.ई. द्वारा अभद्र गाली गलौज के प्रयोग की वजह से उन्होंने काम छोड़ दिया | लॉकडाउन के बाद अभी तक पैसों का भुगतान नहीं हुआ है, परेशानी हो रही है इसलिए वह सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं,कृपया मदद करें: संपर्क-कृष्ण कुमार शाह@9424561304. (169327) NP

Posted on: Jun 15, 2020. Tags: ELECTRICITY PAYMENT PROBLEM MP KRISHNA KUMAR SHAH

क्वारंटाइन सेंटर में सफाई का काम कराया और पैसे नहीं दे रहे हैं, कृपया मदद करें...

तहसील-बटियागढ़, जिला-दमोह (मध्यप्रदेश) से आरती वाल्मिक अपनी समस्या से अवगत करा रही हैं, वह और उनके बेटे ने स्थानीय कोविड केयर सेंटर (क्वारंटाइन सेंटर) में साफ सफाई का काम किया है | लेकिन वहां के डॉक्टर्स के द्वारा उन्हें पैसे नहीं दिए गए हैं | उल्टा जब सफाई के लिए एसिड हार्पिक मागा तो डॉक्टरो ने यह कह दिया की उनको काम पर रखा ही नहीं गया है| वाल्मिक ने सेंटर में ड्यूटी जार रहे डॉक्टर्स पर 18 वर्ष से कम उम्र के नाबालिगों को काम पर रखकर उनका पैसा गबन करने का आरोप भी लगाया है| बहुत परेशान है, इसलिए वह सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहीं हैं |कृपया मदद करें:जिलाधीश@7587968400,07812222343. (169583) NP

Posted on: Jun 11, 2020. Tags: ARTI VALMIK PROBLEM MP SONG VICTIMS REGISTER

मैंने अपने पैसे से शौचालय बनवाएं हैं, पैसा भी नहीं मिला है, राशन भी नहीं है, कृपया मदद करें...

ग्राम-टांकीटोला, पंचायत-खमरौद, जिला-अनुपपुर (मध्यप्रदेश) से संतकुमार धुर्वे के साथ जीरा बाई अपनी समस्याओं से अवगत करा रहे हैं | लॉकडाउन की वजह से उनका काम काज बंद है और खाने पीने में बहुत समस्या जा रही है , उनके पास राशन नहीं है |उन्होंने अपने पैसे शौचालय से बनवाया है ,योजना के अनुसार पंचायत द्वारा उन्हें राशि मिलनी थी लेकिन उन्हें नहीं मिली है इसलिए वह सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं ,कृपया साथी दिए हुए नम्बरों पर फ़ोन कर सम्बंधित अधिकारीयों को फ़ोन क्र दबाव बनायें और साथी की मदद करें: सरपंच@9165520567. सचिव@ 8959051940. संपर्क-जीरा बाई@7803023360.

Posted on: Jun 01, 2020. Tags: CORONA PROBLEM MP ANUPPUR SANTKUMAR DHURVE SONG VICTIMS REGISTER

गाँव के जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाने पर बात नहीं सुनते कृपया मदद करें...

ग्राम-टांकीटोला, विकासखंड-पुष्पराजगढ़, जिला-अनुपपुर (मध्यप्रदेश) से संतकुमार धुर्वे के साथ मालती मरावी अपने गाँव की समस्या से अवगत करा रहीं हैं , वह अपने गाँव में समूह में कार्य करती हैं ,उनका कहना है कि उनके गाँव के सचिव,सरपंच उनकी किसी प्रकार की बात नहीं सुनते और कोई कार्यवाही नहीं करते हैं , उनके और उनके समूह के सदस्यों के लिए यह एक बड़ी समस्या है | जिसकी वजह से उनका कार्य बाधित होता है |वे सीजीनेट साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं , साथी दिए गए नम्बरों पर फ़ोन करके स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर दबाव बनाएं ताकि भविष्य में उनका कार्य बाधित न हो कृपया मदद करें: सरपंच@9165520567, सचिव@8959051940, संपर्क मालती मरावी@9098900998, संतकुमार धुर्वे@8815711686 .

Posted on: May 31, 2020. Tags: MALTI MARAVI PROBLEM MP ANUPPUR SONG VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download