2 साल से शौचालय का पैसा नहीं मिल पा रहा, शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही...
ग्राम-सरईमाल पोस्ट चंद्रानी ब्लॉक समनापूर जिला-डिंडोरी (मध्यप्रदेश) से डीलन सिंह मरकाम पुत्र फूल सिंह मरकाम बता रहे हैं, कि उनका शौचालय का पैसा 2 साल से नहीं मिल पा रहा है,सरपंच,सचिव के पास कई बार मांग चुके हैं पैसा देने में इनकार कर रहे हैं आज तक पैसा नहीं मिल पा रहा है, इसलिए वे सीजीनेट सुनने वाले साथियों से अपील कर रहे हैं कि संबंधित अधिकारियों को बात कर शौचालय का पैसा देने में मदद करें: संपर्क@9753567637,C.E.O@7089659087,सरपंच@7354908395, सचिव@6260971824. (170863) JP
Posted on: Jul 06, 2020. Tags: DILAL MARKAM TOILET PROBLEM DINDORI MP SINGH
राज मिस्त्री का काम करते हैं और प्रशिक्षण देते हैं...
ग्राम-मोरघियायी, ब्लाक-धनोरा, जिला-सिवनी (मध्यप्रदेश) से बीरसिंह मरकाम बता रहे हैं वे राज मिस्त्री हैं और राज्य सरकार के तरफ से वे इसका प्रशिक्षण भी देते हैं, 2 साल से वे प्रशिक्षण देने का काम कर रहे हैं, अभी तक लगभग 150 लोगो को प्रशिक्षण दे चुके हैं, एक दिन 750 रुपये तक कमाई कर लेते हैं, जिससे उनके परिवार पालन पोषण होता है, इस काम को कर के वे खुश हैं, उनका कहना इससे उनका नाम होता है और लोगो को रोजगार मिलता है : संपर्क नंबर@8435668419. (AR)
Posted on: Jun 21, 2020. Tags: BIRSINGH MARKAM MP SEONI STORY
पक्की सड़क की अभाव, हो रही आवागमन में परेशानी, पक्की सड़क बनवाने में मदद करे...
ग्राम पंचायत-कर्री, जनपद पंचायत-ओढगी, जिला-सूरजपुर(छत्तीसगढ़) से रामसिंह मरकाम बता रहा है ग्रामीण समस्या सड़क पक्की नही होने से होने वाली कई दिक्कतें बताया जा रहा है, बारिश के दिनों में स्कूली बच्चों एवं बीमार व्यक्ति को अस्पताल तक आने जाने में कई प्रकार की कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है जिससे बहुत समस्या होती है| पक्की सड़क नहीं होने से स्वास्थ्य, शिक्षा, व्यापार, बाज़ार एवं अन्य चीजों से ग्राम वासी प्रभावित है|छत्तीसगढ़ सरकार से निवेदन कर रहे है कि, गाँव में पक्की सड़क का निर्माण कराया जाये ताकि आवागमन सुगम हो सके| गाँव व प्रदेश, देश के लिए कुछ कर सके. इसीलिए सीजीनेट स्वर सुनने वाले साथियों से मदद करने की अपील कर रहे है पक्की सड़क बनवाने में सहयोग करे. सम्पर्क@9977568440.
Posted on: Nov 22, 2019. Tags: RAMSINGH MARKAM SURJPUR CG
वन विभाग में काम किये थे मजदूरी का पैसा नहीं मिला...
ग्राम पंचायत-मंगुरदा, पोस्ट-सेमरदर्री, जनपत-मरवाही, जिला-बिलासपुर (छत्तीसगढ़) से निवासी नरेश और कल्याण सिंह बता रहे हैं उन्होंने फारेस्ट विभाग में काम किया गया था लेकिन अभी तक मजदूरी भुगतान नहीं हुआ है काम किये तीन महीना हो चुका है, करीब 20 लोग के काम किये थे, इस संबंध में जानकारी मांगने अधिकारी दशहरा के समय सभी के खाता में मजदूरी डाल दिया जायेगा बोले थे, लेकिन पैसा नहीं आया है इसलिये वे सीजीनेट के सभी साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये नम्बरों पर बात कर समस्या को हल कराने में मदद करें : वन विभाग@7079731102, डिप्टी रेंजर@8966978585, जिला कलेक्टर@07752223644. संपर्क नंबर / कल्याण सिंह@6266672970.
Posted on: Oct 29, 2019. Tags: BILASPUR CG PATRAJ SINGH MARKAM PROBLEM
गाँव में सड़क नहीं बना है, आने जाने में दिक्कत होती है...कृपया मदद करें...
ग्राम-तेलियापानी, अजवाईनबाह, तहसील-पंडरिया, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से बाबूलाल बता रहे हैं| उनके गाँव में रोड की समस्या है| गाँव में सीसी रोड नहीं बना है| जिसके कारण लोगो को आने जाने, वाहनों को लाने ले जाने में दिक्कत होती है| अजवाइनबाह से तेलियापानी तक रोड नहीं बना है| आवेदन करने पर सुनवाई नहीं हो रही है| इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं| दिये गये नंबरों पर बात कर गाँव में सीसी रोड बनवाने में मदद करें : उप सरपंच@9644741264. संपर्क नंबर@7869514948.