गांव में सड़क नहीं होने के कारण मुख्य सड़क तक पैदल ही पहुंचना पड़ता है।मदद करें।
गांव से वेट्टी गंगा: पटेल पारा, पंचायत: मुल्लाकिसोली, मंडल: कोंटा, जिला: सुकमा (छ.ग.) का कहना है कि उनके गांव में सड़क की सुविधा नहीं है. सड़क न होने के कारण बरसात के दिनों में सड़क पर कीचड़ हो जाता है, इसलिए वाहन नहीं चल पाते, इसलिए पैदल ही जाना पड़ता है। गांव से मुख्य सड़क तक 7 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है। इसलिए वे सीजीनेट के साथियों से कह रहे हैं कि अधिकारियों से बात कर उनके गांव तक सड़क की सुविधा उपलब्ध कराएं।
कोंटा एसडीएम नं: 7987206399
संपर्क व्यक्ति नंबर:8897361340.—————————————————————————————————————-Vetti Ganga from Village: Patel Para, Panchayat: Mullakisoli, Mandal: Konta, District: Sukma (Chhattisgarh) says that there is no road facility in his village. Due to non-availability of road, the road becomes muddy during rainy days, hence vehicles cannot ply, hence one has to walk. One has to walk 7 kms from the village to the main road. That’s why they are asking the CGNET colleagues to talk to the officials and provide road facilities to their villages.
Konta SDM No: 7987206399
Contact Person No:8897361340.
Posted on: Dec 01, 2022. Tags: CHATTISGARH KONTA PROBLEM ROAD SUKMA
ताड़-पत्ते की झोपड़ी बारिश के समय अंदर भीग जाती है। सरकारी आवास दिलाने में मदद करें।
गांव का करका कन्ना: सोडेल गुडा, पंचायत: डोंड्रा, जिला: सुकमा, राज्य: छत्तीसगढ़ का कहना है कि वे बहुत गरीब परिवार से हैं और उनका घर ताड़ के पत्तों का बना है. बरसात के दिनों में ज्यादातर झोपड़ियां अंदर से भीग जाती हैं। गांव के सरपंच को जिस सरकारी आवास के लिए आवेदन किया गया है, वह नहीं मिल रहा है। इसलिए वे सीजीनेट के सहयोगियों से अधिकारियों से बात करने और उन्हें घर दिलाने में मदद करने के लिए कह रहे हैं।
संपर्क नंबर :
9407933873
एसडीएम कुंता:7987206399.—————————————————————————————————————-
సంప్రదింపు నంబరు:
9407933873
SDM కుంట:7987206399.
Posted on: Nov 10, 2022. Tags: CG HOUSE KONTA PROBLEM SUKMA
प्रधानमंत्री आवास योजना नहीं मिला है, ताड का पत्ता से घर बनाकर रह रहे हैं, कृपया मदद करें
Posted on: Nov 07, 2022. Tags: CHATTISGARH HOUSE KONTA PROBLEM SUKMA
बस्तर संभाग के सभी गाँव में इमली का पेड़ पाया जाता है, इनके गाँव में लगभग सभी के घर में इमली होता हैं-
ग्राम पंचायत- डोडरेपाल, जिला-बस्तर, ब्लाक-दरभा (छत्तीसगढ़) से सुक्मनी नाग जी बता रहे हैं, बस्तर जिले के सभी गाँव में इमली का पेड़ होता है| इनके गाँव में लगभग सभी के घर में इमली का पेड़ पाया जाता है| साधारण बीज वाली इमली को मार्केट में कम रेट 25-30 में ख़रीदा जाता है| जबकि बीज निकालकर बेचा गया इमली 75 रूपये किलो से ज्यादा पैसा मिलता है| बस्तर जिले में इमली वनोपज है| और इसे बेचकर लोग घर की जरूरतों का सामना खरीदते हैं| बस्तर में इमली की पेड़ व फल आसानी से पाया जाता है| संपर्क नंबर@9669868913.
Posted on: Jun 10, 2022. Tags: AGRICULTURE BASTAR CG DARBHA INFORMATION SUKMANI TAMARIND NAG
वक्त का ये परिंदा रुका है कहाँ...गीत
सुकमन सिद्धार, तरिया-जिला रायगढ़ से एक गीत सुन रहे हैं:
वक्त का ये परिंदा रुका है कहाँ,मैं था पागल जो उसको बुलाता रहा-
वक्त का ये परिंदा रुका है कहाँ,मैं था पागल जो उसको बुलाता रहा-
वक्त का ये परिंदा रुका है कहाँ-
चार पैसे कमाने मैं आया शहर ,गाँव मेरा मुझे याद आता रहा-
लौटता था मैं जब काट के दोपहर-
अपने हाथों से खाना खिलाती थी माँ...