राशन कार्ड बनवाने के लिए दो साल से आवेदन दे रहे है लेकिन सरपंच सचिव ध्यान नहीं देते...
ग्राम-अज्वाइनबाह पंचायत-तेलियापानी लेदरा, तहसील-पंडरिया, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से जेठूराम, जीवनबाई बता रहे है कि उनका राशन कार्ड 2 साल से नहीं बन रहा है उसके लिए उन्होंने सरपंच सचिव के पास आवेदन दिए थे तो बन जायेगा बोलते है लेकिन अभी तक नहीं बना है और वे लोग परिवार में 5 सदस्य है अपना जीवन यापन बन्नी मजदूरी करके कमाए पैसे से बाज़ार से अधिक दाम का सामान खरीदकर कर रहे है| इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि दिए हुए नम्बरों में बात कर राशन कार्ड बनवाने में मदद करें: सचिव@9109560519, उपसरपंच@9644741264. सम्पर्क@7909508668.