स्वास्थ्य स्वर : रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का घरेलू नुस्खा-

ग्राम-कुम्हार गनिया, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से वैद्य कनकराम कौशिक रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का घरेलू नुस्खा बता रहे हैं, अलसी, पिस्ता, बादाम, काजू, फुटेना चना और मिश्री लेना है, सभी को बराबर मात्र में लेना है, उसके बाद हल्का घी लेकर उसे
कढाई में भून लें, उसके बाद भोजन के बाद एक एक चम्मच सेवन करें, गाय का दूध पियें, इससे लाभ मिल सकता है, नुस्खा उपयोग से पहले जानकारी के लिये संपर्क कर सकते हैं : संपर्क नंबर@9179998149. (AR)

Posted on: Jun 22, 2020. Tags: CG HEALTH KABIRDHAM KANAKRAM KAUSHIK SONG VICTIMS REGISTER

स्वास्थ्य स्वर : रक्त प्रदर बीमारी का घरेलू उपचार...

ग्राम-कुम्हार गनिया, तहसील-सहसपुर लोहारा, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से वैद्य कनकराम कौशिक रक्त प्रदर बीमारी का घरेलू उपचार बता रहे हैं, 100 ग्राम लाख, 100 ग्राम रसोद लेकर पीसकर मिला लें, उसके बाद सुबह शाम खाली पेट बकरी के दूध के साथ सेवन करें, एक एक चम्मच सेवन करें, दूसरा पके गुलर का चूर्ण बनाकर मिश्री के साथ सेवन करें, दोनों को बराबर मात्रा में लेना है, ऐसा करने से लाभ हो सकता है, नुस्खा उपयोग करने से पहले संपर्क कर पूरी जानकारी लें| संपर्क नंबर@9179998149. (AR)

Posted on: Jun 22, 2020. Tags: CG HEALTH KABIRDHAM KANAKRAM KAUSHIK SONG VICTIMS REGISTER

स्वास्थ्य स्वर : शरीर में होने वाले दर्द का घरेलू उपचार-

ग्राम-कुम्हार गनिया, पोस्ट-सहसपुर लोहरा, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से वैद्य कनक राम कौशिक शरीर में होने वाले दर्द का घरेलू उपचार बता रहे हैं, अस्वगंधा चूर्ण 100 ग्राम, त्रिफला चूर्ण 100 ग्राम, सोंठ का चूर्ण 50 ग्राम, खाने का मीठा सोडा 15 ग्राम, एक पोथी लहसुन 50 ग्राम लें, सभी को चूर्ण बनाकर इक्कट्ठा कर लें और रख लें| उसके बाद दवा को भोजन के बाद एक चम्मच लेकर गुनगुना दूध या पानी के साथ सेवन करें| लाभ हो सकता है| अधिक जानकारी के लिये संपर्क कर सकते हैं| संपर्क नंबर@9179998149. (AR)

Posted on: Jun 16, 2020. Tags: CG HEALTH KABIRDHAM KANAKRAM KAUSHIK SONG VICTIMS REGISTER

स्वास्थ्य स्वर : गर्मी के दिनों में जी मचलाने और उल्टी आने पर घरेलू उपचार-

ग्राम-कुम्हार गनिया, पोस्ट-बाजार चारभाटा, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से वैद्य कनकराम कौशिक गर्मी के दिनों में उल्टी आने जी मचलाने की समस्या का घरेलू उपचार बता रहे हैं, इसके लिये एक नीबू को काटकर उसमे नमक लगाकर कुछ समय के लिये रख दें उसके बाद उसे चूसें इससे उल्टी जी मिचलाना जैसी समस्या में आराम मिल सकता है, संबंधित विषय पर जानकारी के लिये संपर्क कर सकते हैं: कनकराम कौशिक@9179998149.

Posted on: Apr 10, 2020. Tags: CG HEALTH KABIRDHAM KANAKRAM KAUSHIK SONG VICTIMS REGISTER

स्वास्थ्य स्वर : दांत में होने वाली समस्या का घरेलू उपचार-

ग्राम-कुम्हार गनिया, पोस्ट-बाजारचार भाटा, तहसील-सहसपुर लिहारा, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से वैद्य कनकराम कौशिक दांत में होने वाली समस्या का घरेलू उपचार बता रहे हैं, मुह में सडन, बदबू, दर्द होने पर सहजन निबुल और पका केला लें, पके केले को मिसलकर पेस्ट बना लें, उसके बाद उंगली से मंजन की तरह पुरे मुह में घिसें उसके बाद गर्म पानी से कुल्ला करें, इससे लाभ हो सकता है, संबंधित विषय पर जानकारी के लिये संपर्क कर सकते हैं: संपर्क नंबर@9179998149.

Posted on: Mar 05, 2020. Tags: CG HEALTH KABIRDHAM KANAKRAM KAUSHIK SONG VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download