हमारे गांव में स्वास्थ्य केंद्र नही बना है, बोलने पर भी ध्यान नही दे रहे हैं, कृपया मदद कि अपील-
ग्राम पंचायत- भंडरी महू ब्लॉक -दरभा जिला- बस्तर ( छत्तीसगढ़) से दीपक मुचाकी बता रहे हैं उनके गांव में स्वास्थ्य केंद्र नही बना है, आस्पताल नही होने के कारण दरभा ले जाना पड़ता है, उनके गांव से 14 किलो मीटर पड़ता हैं, और उनके गांव तक एम्बुलेंस भी नही जाता पाता हैं, कुछ दूर तक चारपाई में ले जाना पड़ता है, इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच को शिकायत किये हैं लेकिन अभी तक नही बना है, इसलिए सीजीनेट के साथियों से अनुरोध है कि आधिकारियो के ऊपर दबाव बनायें ताकि ग्रामीणों को इस समस्या का निराकरण हो सके| सम्पर्क नंबर@9399522069, सीईओ@7861686183.
Posted on: Oct 26, 2021. Tags: CG DARBHA DEEPAK KENDR PROBLEM SWASTHY MUCHAKI
Impact : गैस सिलेंडर नही मिलने से हो रही थी परेशानी अब मिल गया है
ग्राम पंचायत-कापानार, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर, (छत्तीसगढ़) से लोकेन्द्र बता रहे हैं कि उनको गैस सिलेंडर नही मिला था जिससे उन्हें बहुत परेशानी हो रही थी, उन्होंने ने कई बार समबंधित अधिकारियों को आवेदन दिए लेकिन कोई काम नही हुआ, ये साथी सीजीनेट में अपना सन्देश रिकॉर्ड किया और कुछ दिन बाद उन्हें गैस सिलेंडर मिल गया साथी समस्या के समाधान से खुश हैं, और मददगार साथियों को धन्यवाद दे रहे हैं| संपर्क नम्बर@7587032194.
Posted on: Jun 01, 2021. Tags: BASTANAR PROBLEM BASTARNAR CG CYLINDER GAS GUHAR lOKENDRA
हमारे गाँव में किसी को उज्ज्वला गैस योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला है...
ग्राम-समलूर, तहसील-गीदम, जिला-दन्तेवाड़ा (छत्तीसगढ़) से लोकेन्द्र श्याहां आरोप लगा रहे हैं कि इनके गांव में 1700 की जनसंख्या और 320 परिवार है लेकिन आज तक इस गांव में एक भी हितग्राही को उज्ज्वला योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला है. इन्होने इस संबंध में अधिकारियों के पास आवेदन किया लेकिन अभी तक इस पर कोई पहल नहीं की गई है इसलिए साथी सीजीनेट के सभी साथियों से अपील कर रहे है कि दिए गए नंबरों पर बात कर गाव के हितग्राहियों को इन योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद करे : जनपद C.E.O.@9424284968, कलेक्टर@9179530000, ज़िला शिक्षा अधिकारी@9669577888. लोकेन्द्र श्याहां@9977065308.