पीड़ितों का रजिस्टर: पहले नक्सल संगठन का हिस्सा थे, हिंसा ने गांव छोड़ कर भागने को मजबूर किया...

मेहर सिंह नेताम (30) अपनी पत्नी और 3 बच्चों के साथ 2017 से ग्राम चारगांव, ब्लॉक कोयलीबेड़ा, जिला कांकेर, छत्तीसगढ़ में रहते हैं। माओवादी हिंसा के कारण उन्हें अपना गाँव मनहकाल, ब्लॉक कोयलिबेड़ा, कांकेर जिले में रहते थे। वह उस समय नक्सली संगठन का हिस्सा थे। हिंसा की स्थिति ने उन्हें अपनी जमीन और अन्य चीजें पीछे छोड़ कर चारगांव में प्रवास करने के लिए मजबूर कर दिया। उन्हें सरकार से कोई मदद नहीं मिली। वे सरकार से नए घर के लिए जमीन की मांग कर रहे हैं। संपर्क नंबर@7803880080.

Posted on: Jun 20, 2022. Tags: KANKER KOYLIBEDA LAND MAOIST VICTIM MEHER SINGH NETAM VICTIM REGISTER

पीड़ितों का रजिस्टर: बिना वजह का नौकरी से निकाल दिया गया, कृपया मदद करें|

ग्राम पंचायत-चेरीबेड़ा, जिला-नारायणपुर, (छत्तीसगढ़) से दुवारु नेताम बता रहे हैं वे बाजार आये और नक्सली समझकर पुलिस वालें ने पकड़ दिया| और बोलने लगे की आप लोग नक्सलियों लोग के साथ काम करते हो कर के परन्तु उन पर FIR सिद्ध नहीं हुई| फिर इन्होंने डर से गाँव छोड़ दिया| पीड़ित व्यक्ति को नौकरी दी गई थी, और कुछ दिन काम पर नहीं गए| दुबारा से इन्होंने पूरे 1 साल ड्यूटी की| इस बीच इन्होंने कोई छुट्टी नहीं ली थी| फिर इन्हे निकाल दिया| उनका मांग है कि जो नौकरी छिना गया वह मुझे वापस मिल जाय| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@8305259669.

Posted on: Jun 19, 2022. Tags: CG DISPLACED DUWARU NETAM NARAYANPUR OB POLICE VICTIM PROBLEM VICTIMS REGISTER

मुझे पीने के पानी के लिए पहाड़ के उस पार जाकर लाना पड़ता है

ग्राम पंचायत चंद्रागिरी 2 कड़कीगाँव, ब्लाक-दरभा ,जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सोमडू राम नेताम जी अपने गाँव की समस्या के बारे मे बात कर रहे है|मेरे घर के पास पानी की सुविधा नहीं है मुझे पानी के लिए पहाड़ के उस पार जाकर पानी लाना पड़ता है |गाँव में सोलर लगा हुआ है पर मेरे घर से दूर है इस कारण पानी यहाँ तक नहीं पहुँच पाती है|कृपया सरकार से निवेदन है मेरा मेरे घर के पास एक नल की व्यवस्था कर दें ताकि मुझे पहाड़ के ऊपर जाने आने में हो रही परेशानी खत्म हो|संपर्क नंबर पीड़ित@9340395 448, सरपंच@87706822 14, सचिव@9407747016.

Posted on: Jan 14, 2022. Tags: BASTAR CG DARBHA KADKIGAON PROBLEM SOMDURAM NETAM WATAR

शौचालय अधूरा होने बाहर शौच के लिये जाना पड़ता है बनवाने में मदद करें...

ग्राम पंचायत-जुगानी कलार, ब्लाक-फरसगांव, जिला-कोंडागांव (छत्तीसगढ़) से गंगादाई नेताम बता रही हैं, उन्होंने अधिकारीयों के कहने पर शौचालय का निर्माण कराया है, लेकिन अभी पूरा नहीं हो पाया है जिसके कारण वे उपयोग नहीं कर पा रहे हैं उन्होंने लागत के पैसे के लिये अधिकारियों के पास आवेदन किया जिससे शौचालय पूरा बन सके लेकिन अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर समस्या को हल कराने में मदद करें : सचिव@8319720290, CEO@7247497636, कलेक्टर@9425598888, SDO@9406474135. संपर्क नंबर@9340568594.

Posted on: Dec 26, 2021. Tags: CG GANGADAI NETAM JUGANI KONDAGANW PROBLEM TOILET

पीड़ितों का रजिस्टर : सलवा जुडूम के समय 2005 में उनके घर में 12 बजे रात को नक्सलियों ने आयें, और पिता जी क

ग्राम पंचायत-कामालुर, जिला-दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़) से नेताम भास्कर बता रहे हैं, सलवा जुडूम के समय 2005 में उनके घर में 12 बजे रात को नक्सलियों ने आयें, और उनके पिता जी को और बड़े भैया को बुलाकर ले गयें, उनको मम्मी को बोले अभी ला देंगे कर के ले गयें| और 1-2 किलोमीटर में उनको लास मिला| उनको आर्थिक सहयता एक लाख मिला था| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@7803049892.

Posted on: Nov 28, 2021. Tags: CG DANTEWADA DISPLACED KILLED NETAM BHASKAR VICTIMS RAJISTAR VICTIM MAOIST

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download