मुझे विकलांग पेंशन नहीं मिल रहा हैं, चलने में बहुत परेशानी होती हैं, कृप्या मदद की अपील-

ग्राम-डोंगरीगुडा, पंचायत-हलवा, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बामन, पिता-सम्पद, माता बुधरी बता रहे हैं, उनका विकलांग पेंशन नहीं मिलता हैं, एक पैर से नहीं चल पाते हैं| चलने में बहुत परेशानी होती हैं, वे लोग चाह रहे हैं की योजना का लाभ मिल सके इसके लिए उन्होनें सचिव सरपंच को कई बार से बोले हैं, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं, इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं, की दियें गयें नंबरों पर बात कर के समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: सम्पर्क नंबर@9399252740, CEO@8959393222, कलेक्टर@8458956694. GT

Posted on: Nov 02, 2021. Tags: BAMAN BASTAR CG DARBHA HALVA HANDICAPPED PENSION PROBLEM

दिव्यांग हूँ, पढ़ाई लिखाई में परेशानी होती है, स्मार्टफ़ोन मिलने से आसानी होगी, कृपया मदद करें...

ग्राम-भीतरी, रामपुर नैकिन, जिला-सीधी (मध्यप्रदेश) से छोटू साकेत अपनी समस्या से अवगत करा रहे हैं | वह दिव्यांग हैं, उन्हें पढ़ने लिखने में दिक्कत होती है | उनका कहना है कि सरकार की तरफ से दिव्यांगो को जो स्मार्ट फ़ोन दिया जाता है | वह उन्हें नहीं मिला है | वह चाहते हैं कि उन्हें सरकार के द्वारा स्मार्ट फ़ोन दिया जाए | ताकि उन्हें पढ़ने लिखने में मदद हो सके | इसलिए वह सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं, कृपया उनकी मदद करें: सचिव@9109072614. सरपंच@9755420498. छोटू साकेत@8718935919. (170494) NP

Posted on: Jun 28, 2020. Tags: CHHOTU SAKET MP PROBLEM HANDICAPPED

विकलांग पेंशन के लिये आवेदन देते हैं लेकिन सुनवाई नहीं हो रही, पहले मिलता था अब नहीं मिल रहा... ...

ग्राम कुस्परी, तहसील-चुरहट, थाना-कवर्जी, ब्लॉक और जिला-सीधी (मध्यप्रदेश) से श्याम बहादुर पटेल बता रहे हैं कि उनको विकलांग पेंशन नहीं मिल रही है, इससे पहले उनको पेंशन मिलती थी, इस संबंध में उन्होंने कई बार आवेदन किया है लेकिन कारवाही नहीं हो रहा है इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें : संपर्क नंबर@9752254932. सेकेट्री@9584984653. (AR)

Posted on: Jun 16, 2020. Tags: HANDICAPPED MP PENSION SHYAM BAHADUR YADAV SIDHI SONG VICTIMS REGISTER

साढ़े 4 साल से नि:शक्तता पेंशन नहीं मिला, कई बार आवेदन दे चुके हैं लेकिन काम नहीं हो रहा...

ग्राम-करजहाँ, थाना-चैनपुर, जिला-कैमूर भभुआ (बिहार) से राकेश कुमार बता रहे हैं कि उनकी पत्नी एडमिश देवी को साढ़े 4 साल से नि:शक्तता पेंशन नहीं मिल पा रही है, इस संबंध उन्होंने अधिकारियों के पास कई बार आवेदन दिया है लेकिन काम नहीं हुआ, इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं दिये नंबरों पर बात कर समस्या को हल कराने में मदद करें : संपर्क नंबर@9871639769. BDO@9431818060, बैंक अधिकारी@7488138059. (AR)

Posted on: Jun 16, 2020. Tags: BIHAR HANDICAPPED KAIMUR PENSION PROBLEM RAKESH KUMAR SONG VICTIMS REGISTER

दृष्टिबाधित, मूक, बधिर बालक बालिकाओं को इस स्कूल में दाखिला दिला उच्च शिक्षा प्राप्त कराएं...

गोरबहरी, थाना-तमनार जिला-रायगढ़ (छत्तीसगढ़) से त्रिलोकी सिदार बता रहा है कि यदि आप किसी दृष्टिबाधित छात्र छात्राओं को जानते हैं तो उनके लिए नंदा अंध मूक बधिर विद्यालय भगवानपुर जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़ में दाखिला दिला कर उच्च शिक्षा प्राप्त कराए और उनको उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर कराएं जहा भी दृष्टिबाधित छात्र एंव छात्राएं हो यह जानकारी उन लोगों सूचित करें. इस समय लॉकडाउन के कारण दाखिला नही लिया जा रहा है जैसे ही लॉकडाउन खत्म होगा जिसकें पश्चात् दाखिला का कार्य फिर शुरू करेंगे | 9993567624 इस संपर्क नंबर के माध्यम से अधिक जानकारी ले सकते है. संपर्क@9516276626. RK

Posted on: Jun 14, 2020. Tags: EDUCATION HANDICAPPED RAIGARH CG SONG TRILOKI SIDAR VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download