दृष्टिबाधित, मूक, बधिर बालक बालिकाओं को इस स्कूल में दाखिला दिला उच्च शिक्षा प्राप्त कराएं...
गोरबहरी, थाना-तमनार जिला-रायगढ़ (छत्तीसगढ़) से त्रिलोकी सिदार बता रहा है कि यदि आप किसी दृष्टिबाधित छात्र छात्राओं को जानते हैं तो उनके लिए नंदा अंध मूक बधिर विद्यालय भगवानपुर जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़ में दाखिला दिला कर उच्च शिक्षा प्राप्त कराए और उनको उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर कराएं जहा भी दृष्टिबाधित छात्र एंव छात्राएं हो यह जानकारी उन लोगों सूचित करें. इस समय लॉकडाउन के कारण दाखिला नही लिया जा रहा है जैसे ही लॉकडाउन खत्म होगा जिसकें पश्चात् दाखिला का कार्य फिर शुरू करेंगे | 9993567624 इस संपर्क नंबर के माध्यम से अधिक जानकारी ले सकते है. संपर्क@9516276626. RK