बाल चौपाल : आँगन में बातचीत

श्रोताओं, सहकार रेडियो के कार्यक्रम “बाल चौपाल” में आज आप सुनेंगे कहानी “आँगन में बातचीत” इसे अपनी आवाज़ दी है इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश से रेडियो कलाकार साथी निहारिका ने | कहानी को हमने लिया है बाल बुलेटिन “अनुराग” से| ध्वनि सम्पादन किया है साथी शिल्पी ने| अपनी प्रतिक्रिया हमें यूट्यूब चैनल या फेसबुक पेज के कमेन्ट बॉक्स में ज़रूर दें|

Posted on: Jun 27, 2023. Tags: BALCHAUPAL SAHKAR RADIO STORY

पीडितो का रजिस्टर : आर्थिक सहायता दिलाने में मदद करें-

भानुप्रतापपुर, जिला-कांकेर, छत्तीसगढ़ से धर्मेन्द्र दुग्गा बता रहे हैं, उनका परिवार ग्राम सिवनी, जिला राजनांदगांव में रहता था| गाँव में उनकी किराने की दुकान थी, वर्ष 2007 में एक दिन अचानक पुलिस वाले उनके पिताजी को बुलाकर नक्सलियो को पकड़ने के लिये ले गये, उसी समय जंगल में पुलिस और नक्सलियो के बीच मुतभेड हो गयी, दोनों तरफ से गोलियां चली | गोली की आवाज सुनकर उनके पिताजी भाग रहे थे तभी अचानक पुलिस ने पिताजी को गोली मार दी| जिससे पिता जी वही पर घायल हो कर गिर गये| उनको उपचार के लिये रायपुर ले गये, इलाज के बावजूद भी वह पूरी तरह ठीक नहीं हुवे | सरकार से 10,000 की आर्थिक मदद मिली है| हमारे परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं है| संपर्क नंबर@7489920498.

Posted on: Jun 27, 2023. Tags: CG DHARMENDRA DUGGA KANKER VICTIM REGISTER

सेवा में समर्पित सब दिन...गीत-

मालीघाट, मुजफ्फरपुर, बिहार से सुनील कुमार एक लोकगीत सुना रहे हैं:
सेवा में समर्पित सब दिन-
जेकराला पर बीती है-
सबसे सुंदर सबसे निर्मल-
वज्जिकांचल की धरती है-
मुजफ्फरपुर की लीची देखो जगत में मसहूर है...

Posted on: Jun 27, 2023. Tags: BIHAR SONG SUNIL KUMAR

इधर भी तुम उधर भी तुम...कविता-

कानपुर उत्तर प्रदेश से के एम भाई एक कविता सुना रहे हैं:
इधर भी तुम उधर भी तुम-
हर तरफ तुम ही तुम-
मंदिर में भी तुम-
मस्जिद में भी तुम-
हनुमान भी तुम्हारे राम भी तुम्हारे-
अब रहमो रहीम भी तुम्हारे...

Posted on: Jun 27, 2023. Tags: KANPUR KM BHAI POEM UP

पीड़ितों का रजिस्टर: रहने के लिए माकन चाईए

ग्राम:कोकामेट्टा,ग्राम पंचायत: कोकामेट्टा,ब्लॉक:ओरछा,जिला:नारायणपुर,राज्य: छत्तीसगढ़ की जयलाल कवासी(पिता का नाम:कल्यारम कवासी) ने बता रहा है

कि वे 2008 में शांतिनगर (नारायणपुर)आए थे।जयलाल ने कहा कि वे 2008 में कोकामेट्टा से नक्सलियों के डर से शांतिनगर आए थे। उनके पास राशन कार्ड है। उन्हें सरकार से 30 हजार रुपये की आर्थिक सहायता मिली। जयलाल ने कहा कि उनके जीजा (लक्मू) को नक्सलियों ने मार डाला। उनकी बहन रैनी वरदा भी नारायणपुर में रहती हैं। उनके परिवार में उनकी पत्नी और बेटी (अश्वंती) कुल चार लोग रहते हैं।जैलाल ने कहा कि नक्सलियों का डर कम हुआ तो वे अपने गांव (कोकामेट्टा) जाने को तैयार हैं.उनको शांतिनगर में माकन और जमीन सरकार से नहीं है।इसलिए वे सीजीनेट के साथियों से अनुरोध कर रहे है की अधिकारियों से बात करके माकन दिलाने में मदद करें। संपर्क व्यक्ति नंबर:8615407675.

Posted on: Feb 06, 2023. Tags: CG HOUSE KILLED MAOIST NARAYANPUR ORCHHA REGISTER VICTIM

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download