नई गुफा मिली है रानी गुफा यहाँ तक के लिए सड़क की जरूरत है

ग्राम चितापूर (भंडाररासपारा), ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से संतुराम जी बता रहे हैं इनके गाँव चितापूर 2 में एक नवीन गुफा मिली है जिसका नाम है रानी गुफा| इस गुफा के बारे में लोगों व सरकार को ज्यादा जानकारी नहीं है| यह गुफा लगभग 50 मीटर तक जाती है और अंदर शिवलिंग भी मौजूद है| यदि इस गुफा तक सड़क बन जाए तो लोगों को जाने आने में आसानी होगी और यह गुफा चर्चित होने के साथ-साथ लोगों को भी आकर्षित करेगा भी करेगा| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर पीड़ित@6301455218, सरपंच@6261508211, सचिव@9479095347, सीईओ@9406166884.

Posted on: Jun 01, 2022. Tags: BASTAR CAVE CG CHITAPUR DARBHA INFORMATION SANTURAMBHANDARRAS

इमली की जानकारी दे रहे हैं...

ग्राम पंचायत-छिंदगांव, ब्लाक-बकावंड, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से रानू कश्यप साथ में पद्मा बता रहे हैं उनके गांव में इमली का बहुत ज्यादा पेड़ है| घर में पाया जाता हैं गांव के लोग पेड़ से लाकर उसका बिज को निकाल कर उससे बाजार में ले जाके बेचते है| 20-25 रूपयें किलो है, बस्तर में ज्यादातर पाया जाता है| इमली का पेड़ लगाने से आये का अच्छा स्रोत है| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@9343751494.

Posted on: May 27, 2022. Tags: BAKAWAND BASTAR CG IMFORMATION TAMARIND

उन्नत खेती श्री विधि से करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रमाण पत्र मिला है

ग्राम पंचायत-चितापूर 2 (भंडाररास ) ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से संतुराम जी बता रहे हैं उन्हें सरकार की और से उन्नत खेती श्री विधि से करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रमाण पत्र मिला है| इनका कहना है की इन्हे ये प्रमाण पत्र जैविक कृषि करने के लिए दिया गया है जिसमे इन्होंने सिर्फ गोबर खाद का उपयोग करके इस उन्नत खेती किया है|इन्होंने राशायनिक खाद का उपयोग नहीं करते हैं|अधिक जानकारी के लिए दिए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं|
संपर्क नंबर@7067219375.

Posted on: May 22, 2022. Tags: AGRICULTURE BASTAR BHANDARRASH CG DARBHA INFORMATION SANTURAM CHITAPUR 2

गोबर खाद से कोन से फसल उगाते हैं, उनकी जानकारी-

ग्राम पंचायत-छिंदबहार, पदरचेगनी पारा, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से शंकर समर्थ बता रहे हैं की उनके गांव में जैविक खाद का प्रयोग करते हैं, गोबर का खाद बना कर ज्यादतर उपयोग करते हैं| गोबर खाद से धान, कोसरा, माडिया, उडद, कोदो आदि फसल उगाते हैं| ज्यादातर बारिश के समय होता है| उनके गांव में पानी के साधन कम होने के कारण गर्मी के समय नहीं उगा पाते हैं| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@6266001073.

Posted on: May 17, 2022. Tags: BASTR CG DARBHA INFORMATION

पीड़ितों का रजिस्टर: 15 साल से खेती कर रहे हैं, कल फारेस्ट वालें ने पौधारोपण के लिए आये थे...

ग्राम,पंचायत-मल्लाराम,ब्लाक-किन्नेरसानी,जिला-भद्राद्रि कोत्तगूडेम (तेलंगाना) से मडिवी गणेश जी बात कर रहे हैं पंचायत-दामाराम, जिला-दंतेवाडा (छत्तीसगढ़) से सलवा जुडूम संगठन से पहले आये थे, 15 साल से खेती का काम करते आ रहे हैं| गाँव में कल फारेस्ट अधिकारीयों ने पौधा लगाने के लिए आये थे| जीने के लिए गांव वालों के पास कुछ आधार नहीं है| पुरानें अधकारियों ने 20 एकड़ जमीन छिनकर पौधा लगाया था| पुराने अधिकारीयों ने 5 एकड़ जमीन दिए थे खेती करने के लिए| वर्तमान में नया अधिकारी फिर से 5 एकड़ को छिनकर पौधा लगाने की कोशिश कर रहे हैं| ग्रामीणों का कहना है, की जमीन व पट्टा मिलना चाहियें| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@7671909745.

Posted on: Mar 15, 2022. Tags: BHADRADRI DISPLACED FOREST VICTIM IDP KINNERASANI KOTHAGUDEM TG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download