किसान विरोधी बिल को ख़तम करने की मांग को लेकर बता रहे हैं,

भागीरथी वर्मा रायपुर (छ्त्तीसगढ़) से किसान कृषि बिल का विरोध करने बिल को ख़तम करने की मांग को लेकर हरयाडा पंजाब के किसान दिल्ली आ रहे है| और सरकार उन किसानो को रोकने के जो पुलिस की सेना को तैयार किया हुए है| ऐसे
सरकार की हम किसान कड़ी निंदा करते है|क्या मजदूर किसान किसी को इसीलिए चुनती है की सत्ता में काबिज़ होने के बाद (हिटलर) बन जाये किसान विरोधी जैसी कानून बनाये हम शासन से मांग करते है की जिस तरह आप चुनाव में किसान मजदूरो के बीच जाते है और वो बड़े सम्मान के साथ आपकी बातों को ध्यान से सुनती है तो आप सभी किसानो की बाते क्यों नही सुनना चाहते आपको सुनना पड़ेगा किसानो को दिल्ली आने देना होगा आप किसी को ऐसे नही रोक सकते अगर रोकना ही है तो किसान विरोधी कानून बनाने से रोकिये अगर ऐसा आप नही करते तो जिस प्रकार चगेज्खान का अंत हुआ वैसे ही अक भी एक दिन ज़रूर अंत होगा| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@9039142049.

Posted on: Jul 09, 2022. Tags: BHAGRTHI WARMA CG INFORMATION KRISHI RAIPUR

खुशबू धान की खेती जैविक तरीके से की है-

ग्राम-पंचायत-मावालिपदर, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) बलराम श्रीवास्तव जी बताते हैं कि, इन्होने एक विशेष प्रकार की खुशबू वाली धान की खेती की जाती है| जैविक तरीके से करते हैं, जो कि गाय-भैल की मलमूत्र ,खचरों से बनाकर खेत में डाली जाती है, यह खुशबू वाली धान की अच्छी कीमत भीमिलता है| और खाने में भी स्वादिष्ट रहता है| इसे अगले साल बिज के रूप में भी उपयोग कर सकते हैं| इस धान का नाम जिरफुल के नाम से जाने जाते हैं|

Posted on: Jun 28, 2022. Tags: AGRICULTURE CG DARBHA INFORMATION

बस्तर संभाग के सभी गाँव में इमली का पेड़ पाया जाता है, इनके गाँव में लगभग सभी के घर में इमली होता हैं-

ग्राम पंचायत- डोडरेपाल, जिला-बस्तर, ब्लाक-दरभा (छत्तीसगढ़) से सुक्मनी नाग जी बता रहे हैं, बस्तर जिले के सभी गाँव में इमली का पेड़ होता है| इनके गाँव में लगभग सभी के घर में इमली का पेड़ पाया जाता है| साधारण बीज वाली इमली को मार्केट में कम रेट 25-30 में ख़रीदा जाता है| जबकि बीज निकालकर बेचा गया इमली 75 रूपये किलो से ज्यादा पैसा मिलता है| बस्तर जिले में इमली वनोपज है| और इसे बेचकर लोग घर की जरूरतों का सामना खरीदते हैं| बस्तर में इमली की पेड़ व फल आसानी से पाया जाता है| संपर्क नंबर@9669868913.

Posted on: Jun 10, 2022. Tags: AGRICULTURE BASTAR CG DARBHA INFORMATION SUKMANI TAMARIND NAG

भारत में नक्सलवाद क्यूँ है, 73 फीसदी लोगों ने धर्म पर कब्ज़ा किया हुआ है-

ग्राम-नावलपुर, पोस्ट-ऑफिस कोत्रि , तहसील-लोहर्मी, जिला-मुंगेली, (छत्तीसगढ़) से नेहा बुनकर बता रहे हैं कि नक्सली पैदा होने के कुछ कारण हो सकते हैं| इनका मानना यह है कि ये जो बस्तर में हिंसा हो रहा है, इनका मुख्य कारण है
असामाजिकता व असंतुष्टजनक और कुपोषण और भूखमरी तो सामान्य है परंतु मुख्य कारण यह भी है कि भारत देश में 73 फीसदी लोगों ने धर्म पर कब्ज़ा किया हुआ है, यह असंतोषजनक बात है, यह असामाजिकता का बीज है| लोगों का तंत्र है लोगों से ही बात करिए इस सब उपायों के बावजूद हमारे सरकारों को कतई नही भूलना चाहिए नक्सलवाद के मूल करण कुछ और है गरीबी ,भुखमरी और बेरोजगारी जैसे मामले हैं|
समझना होगा की हर व्यक्ति सम्मान के साथ रोटी ,कपड़ा ,मकान जैसे बुनियादी जरुरत का हक़दार होना चाहिए यह इसकी पहल करना हर सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए हिंसा की घटनाओ के साथ -साथ ग्रामीणों के आधिकारो और उनकी समस्याओ को प्रकाश में लाने की जरुरत है| संपर्क नंबर@8720822286.

Posted on: Jun 08, 2022. Tags: CG FOR LOHAMI MUNGELI NAXLI PEACE TALKS

जंगल कि कहानी...

ग्राम पंचायत-येरकुन, ब्लाक-लौहंडीगुडा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से पटेल सचिव बता रहें है कि उनके गांव के जंगल में भाजी, फल फूल मिलता हैं, चार तेंदू महुआ अलग-अलग सजन में अलग-अलग चिजे मिलता हैं, गांव के ग्रामीण लोग जंगल से लाकर बाजार में ले जाके बेचते हैं, और बाजार से राशन लाकर अपना जीवन यापन करते हैं, अधिक जानकारी के लिए संपर्क@6260928623.

Posted on: Jun 05, 2022. Tags: BASTAR CG FOREST LOHANDIGUDA STORY

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download