अररा मेरी सरस्वती मईया,दिलाते मुझे क्यूँ नहीं विद्या....वन्दना गीत-

ग्राम-छुल्कारी जिला-अनुपपुर (मध्यप्रदेश) से कन्हैयालाल केवट के साथ रिया,उषा,हरिशचंद्र और संध्या हमारे सीजीनेट सुनने वाले श्रोताओं को एक सरस्वती वन्दना गीत सुना रहे हैं:
अररा मेरी सरस्वती मईया-
दिलाते मुझे क्यूँ नहीं विद्या-
वरदान दे मेरी क्या कुसूर है-
मुझे मेरी ज्ञान का किताब चाहिए-
अररा मेरी सरस्वती मईया-
दिलाते मुझे क्यूँ नहीं विद्या CS

Posted on: Jul 04, 2020. Tags: ANUPPUR MP HINDI SONG KANHAIYALALA RIYA USHA HARISHACHANDR SONG VICTIMS REGISTER

3 माह से मिट्टी तेल नहीं मिल रहा है, बरसात में दिक्कत होती हैं...

ग्राम-कोतवा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से आशा बता रही हैं कि 3 माह से मिट्टी का तेल नहीं मिल रहा है, लाईट रहती नहीं है, बरसात में दिक्कत होती है, इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि मिट्टी का तेल दिलाने में मदद करें, जिससे बरसात के दिनों में दिक्कत न हो| संपर्क नंबर@9752437223. खाद्यान्न अधिकारी@7224893193. (170410) (AR)

Posted on: Jun 27, 2020. Tags: MP PDS PROBLEM REWA SONG USHA VICTIMS REGISTER

हम तो रोज नहाते हैं, मैल को दूर भगाते हैं... बाल कविता-

ग्राम-नवलपुर, ब्लाक-लोरमी, जिला-मुंगेली (छत्तीसगढ़) से उषा गोस्वामी एक कविता सुना रही हैं:
हम तो रोज नहाते हैं, मैल को दूर भगाते हैं-
मंजन करते कुल्ला करते, मुह की गंध भगाते हैं-
नख कटवाते नाक सुड़कते सिर में तेल लगाते हैं-
कंघी करते तेल लगाते बालो को चमकाते हैं-
कपड़े साफ पहनकर हम आंगनबाड़ी जाते हैं-
चावल दाल खाते हैं, हम मोटे बन जाते हैं...(AR)

Posted on: Jun 25, 2020. Tags: CG MUNGELI POEM SONG USHA GOSHWAMI VICTIMS REGISTER

ओ प्यारी बन्नी तू कितनी हसीली...बन्नी गीत-

ग्राम-नोनारी, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से उषा देवी एक बन्नी गीत सुनवा रही हैं:
ओ प्यारी बन्नी तू कितनी हसीली-
तू छूट गय पसीना, तू पोछ लो पसीना-
अपनी रुमाल से-
तेरी शादी हुई है धूम धाम से-
सासू घर जाना ससुर को कुछ न कहना-
अपनी जुबान से-
तेरी मांग भारी सिंदूर से... (AR)

Posted on: Jun 21, 2020. Tags: BANNI SONG MP REWA SONG USHA DEVI VICTIMS REGISTER

जहां पढ़ाता हूँ उस गाँव में मोबाइल नेटवर्क नहीं है बाकी जगह मोबाइल से बच्चों को होमवर्क देते हैं...

भामरागड जिला-गडचिरोली महाराष्ट्र से बिनोद कुशलवर बता रहे हैं कि जिला परिषद् उच्चतर प्राथमिक पाठशाला आर्यवाडा में 30 वर्ष से शिक्षक है इनके स्कूल में अभी 1 से 7 तक का कक्षा लगता है 5 वी से 7 वी कक्षा तक के बच्चों को वे पढ़ाते हैं इनके विद्यालय में 3 शिक्षक हैं अभी लॉकडाउन के कारण स्कूल बंद है और उनके गाँव में मोबाइल नहीं है तो गाँव में रहने वाले शिक्षक बच्चों के घर जाते है पर जहाँ मोबाईल नेटवर्क है वहां के शिक्षक बच्चों को मोबाईल के माध्यम से होमवर्क देकर पढ़ाते हैं  CS

Posted on: Jun 11, 2020. Tags: BHAMRAGAD GADCHIROLI MH BINOD KUSHALWAR EDUCATION SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download