ऐ रोग एक दिन हारेगा, संभले रहें सम्भाले रहे...कोरोना महामारी गीत

ग्राम देवपुरी, तालुका कारंजा, जिला-वर्धा (महाराष्ट्र) से रपोले लक्षमण रावजी कडसे कोरोना महामारी को लेकर एक गीत सुना रही है:
हिंशा है हिंशा ही रहे, अजमाइस हे इमाज रहे-
ऐ रोग एक दिन हारेगा, संभले रहें सम्भाले रहे-
हिंशा है हिंशा ही रहे,अजमाइस है इमाज रहे-
ओ देखो कोई गुजर गए,कहीं मेरी कमी तो नहीं...
CS

Posted on: Jun 05, 2020. Tags: CORONA SONG KARNJA VARDHA MH RAPOLE LAKSHMAN RAVJI SONG VICTIMS REGISTER

संकट के कटाईया बड़ा देव जान बचा दे न...गीत-

ग्राम पंचयत-जमुड़ी, जिला-अनूपपुर (मध्यप्रदेश) से लक्ष्मण सिंह एक कोरोना गीत सुना रहे हैं:
संकट के कटाईया बड़ा देव जान बचा दे न-
संकट के हराईया बड़ा देव जान बचा दे न-
गाँव-गाँव मा ठाकुर देवता शेर दाई लडवासिन-
छुआ छूत के है बीमारी करोना माता है विदेशिन-
संकट के कटाईया बड़ा देव जान बचा दे न...

Posted on: Apr 05, 2020. Tags: ANUPPUR LAKSHMAN SINGH MP SONG VICTIMS REGISTER

बांस का यह सुन्दर मनभावन घर सभी प्रकार से सुरक्षित वा सुसज्जित होता है...

ग्राम-मामिलगूडेम, पंचायत-मल्कानपल्ले, ब्लाक-नेपलपल्ले, जिला-कोटागुडम, (तेलंगाना) से लक्ष्मण बता रहे हैं, वे पहले छतीसगढ़ में स्थायी निवासी था| परन्तु खेती करने के वास्ते वे अभी तेलंगाना में रह रहे हैं | जहाँ अभी वे बांस के लकड़ी का घर बनाकर रह रहे हैं|लगभग अभी वहां 47 घर हैं जो छत्तीसगढ़ से गये हुए हैं| वे खेती करते हैं और दोनों फसल उगाते हैं| यह बांस वे जंगल से लाते हैं| जिसमे शासन के द्वारा रोक लगाया जाता है पर घर बनाने के लिए बात करते हैं, तो उन्हें छोड़ दिया जाता है| किसी प्रकार के परेशानी नही करते हैं| बांस का यह सुन्दर मनभावन घर सभी प्रकार से सुरक्षित वा सुसज्जित होता है|

Posted on: May 25, 2019. Tags: KOTAGUDAM LAKSHMAN NEPALPALLE SONG TELANGANA VICTIMS REGISTER

काम किये साल भर हो चुके हैं, लेकिन आज तक काम का पैसा नहीं मिला...मदद की अपील-

ग्राम पंचायत-रामपुर, विकासखण्ड-ओडगी, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से लक्षमण प्रसाद, फुलेश्वरी और धनरासो बता रहे हैं, उन्होंने शौचालय निर्माण 24 दिन काम किया है, जिसका पैसा हमें नही मिल रहा है| सचिव, सरपंच के पास आवेदन करते हैं, लेकिन कोई ध्यान नही दे रहे हैं| बैंक अधिकारियों का कहना है, खाते में पैसा नही आया है| काम किये साल भर हो चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही है| इसलिये वे सीजीनेट के सांथियो से अपील कर रहे हैं कि दिये गये नंबरों पर अधिकारियों से बात कर समस्या को हल कराने में मदद करें : CEO@9926192534, सरपंच@7697801397, संपर्क नंबर@6268844159.

Posted on: Feb 23, 2019. Tags: CG LAKSHMAN PRASAD ODGI PAYMENT SONG SURAJPUR VICTIMS REGISTER WAGE

दुर्गा माटी ला घलो कभू ना समझय नीत...कविता-

ग्राम-बरभंवा, पंचायत-सरेखा, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से लक्ष्मण श्रीवास के साथ आजमी और यासमीन छत्तीसगढ़ी भाषा में एक कविता सुना रही हैं :
दुर्गा माटी ला घलो कभू ना समझय नीत-
पालन पोषन येही करय, कमल फुलए येही कीत-
टीका बना के धरे, होत ना कोनो संत-
पीकर तो महुरा बरे, चारी चारी चुगली ला समाज-
खजरी खसरा रोग, खाजुवावत दुःख होत है पाछू दुःख ला भोग
जउन गांव जाना नही पूछे के का काम...

Posted on: Sep 22, 2018. Tags: CG CHHATTISGARHI KABIRDHAM LAKSHMAN SHRIWAS POEM SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download