पीड़ितों का रजिस्टर: 2010 में पिता जी को नक्सलियों ने भगाकर मार दियें है...
ग्राम पंचायत-उतुल, ब्लाक-ओरछा, जिला नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से शीला वड्डे पिता बुधराम वड्डे बता रहे हैं, 2010 में उनके पिता को नक्सलियों ने भगाकर मार दियें है| और गांव के लोगों को बहुत परेशान कियें| अब वे लोग गांव से बाहर रहते है, उनके परिवार में तीन बहनें माँ और दादा-दादी रहते है| तीनों बहनें स्कूल जाते हैं| माँ अकेली बनी मजदूरी करकें घर चलाती हैं| उनके पास गरीबी रेखा राशन कार्ड है, और पिता की हत्या का सहयोग राशि 1लाख रूपयें मिला था| घर की स्थिति को देखकर उन्हें सरकार से अधिक सहयोग की अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क नंबर@9301461887.
Posted on: Nov 24, 2021. Tags: BUDHRAM VADDE CG MAOIST NARAYANPUR VICTIM VICTIMS REGISTER
गांव में पुल नहीं होने के कारण लोगों को बहुत परेशानी होती है, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-कुटुमसर, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बुधराम नाग बता रहे हैं उनके गाँव में पुलिया की बहुत समस्या है| पुल नहीं होने के कारण के लोगो को आने जाने में बहुत परेशानी हो रही है| ज्यादातर बरसात के दिनों दिक्कत होती है| इसीलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं,की दिया गया नम्बरों पर बात कर उनकी समस्या का निराकरण करे| संपर्क नंबर@9479131907, दरभा सीईओ@8959393222, कलेक्टर@8458956694.
Posted on: Nov 23, 2021. Tags: BASTAR BUDHRAM NAG CG DAM DARBHA KUTUMSAR PROBLEM
हमारे गांव में रोड नहीं होने के कारण लोगों को आने-जाने में बहुत परेशानी होती है, कृपया मदद की अपील-
ग्राम पंचायत-छोटे किलेपाल, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बुधराम मुचाकी बता रहे हैं उनके गांव में रोड की बहुत समस्या है| कौआनार से लेकर किलेपाल तक नहीं बना है| लोगों को आने जाने में बहुत परेशानी होती है| कोई बीमार पड़ जाने से एमुलेंश गांव तक नहीं आ पाती है| इसके लिए उन्होनें सचिव-सरपंच को बोले हैं लेकिन अभी तक नही बन पाया है| इसलिए सीजिनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहें हैं की दिए गए नंबर पर बात कर समस्या को निराकरण कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@9407638531, CEO@9406016762, कलेक्टर@8458956694.
Posted on: Nov 21, 2021. Tags: BASTANAR BASTR BUDHRAM MUCHAKI CG CHHOTE KILEPAL PROBLEM ROAD
बुजुर्गो का पेंशन का पैसा न मिलने की समस्या कृप्या मदद करें-
ग्राम पंचायत-बाग़मुंडी, (पटेलपारा) ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बुधराम कवासी बता रहे है मुझे पेंशन का पैसा नहीं मिलता है सरपंच,सचिव भी नहीं आते हैं जितने भी बुजुर्ग है ऐ सभी बुजुर्गो को पेंशन का पैसे नहीं मिलता हैं.वोट भी देते है फिर भी पेंशन नही मिलता है.हडमो मंडावी का उम्र 50 साल से भी अधिक हैं कृप्या मदद करें! सरपंच@6269813062.सीओ@9406016762, सम्पर्क नंबर@83023091209.
Posted on: Nov 02, 2021. Tags: BASTANAR BUDHRAM KWASI CG PENSION PROBLEM
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहद गैस कनेक्शन नही मिला हैं, कृपया दिलवाने में मदद करें...
ग्राम पंचायत-किलेपाल के आश्रित मोहल्ला कोटवार पारा ब्लाक-बस्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बाबूलाल नेटी, बुधराम के साथ सभी मोहल्ले वासी बता रहें हैं, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में बांटे एल. पी.जी. गैस कनेक्शन पर आज तक हमारे गाँव में इस प्रकार कोई योजना नही मिला हैं सभी ग्रामीण वासी दूर जंगल से सुखा लकड़ियाँ लाकर खाना बनाते हैं किन्तु बारिश के दिनों में बहुत दिक्कतें होती हैं, क्योंकि की सभी लकड़ी भीगा हुआ रहता है और वह जलता नही हैं, इसलिए खाना नही बना पाते और रात में भूखा रहना पड़ता हैं, एल. पी.जी. गैस कनेक्शन के लिए ग्राम पंचायत में शिकायत किये किन्तु कोई निराकरण नही किये| इसलिए सीजीनेट सुननें वाले साथियों से अनुरोध कर रहें है दिए गये फ़ोन नंबर पर बात करके एल. पी.जी. गैस कनेक्शन दिलाने में मदद करें: संपर्क@9407964538, सचिव@7859414917, CEO@9406016762 (176252) RK