हमारे गाँव में रोड नहीं बना है, लोगो को आने जाने के लिए परेशानी होती है, बोलने पर भी ध्यान नहीं दे रह

ग्राम-मुतानपाल, डोंगरीपारा,ब्लॉक-बास्तानार,जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बुधराम मांडवी बता रहे हैं,की उनके गाँव में 28 घरो का बस्ती हैं| उनके गाँव में आज तक रोड नहीं बना हैं,बीमारी होने से हॉस्पिटल जाने के लिए मरीज को पैदल चलना पड़ता हैं|गाँव तक एम्बुलेंस नहीं आ पाती हैं|और बरसात के दिनों में लोगो को आने जाने में दिक्कात् होता हैं|उस रास्ते से एक दिन में हजारो लोग गुजरते रहते हैं|अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर बात कर सकते हैं,संपर्क नंबर@6260979427, सरपंच@7587885318, सीईओ@9406016762, कलेक्टर@8458956694.

Posted on: Nov 25, 2021. Tags: BASTANAR BASTAR BUDHRAM MANDAVI CG ROAD PROBLEM

पारा में 30 परिवार हैं हैण्डपंप लगा है उसमे पर्याप्त मात्रा में पीने का पानी नही मिलता हैं...कृपया म

ग्राम पंचायत-कोरंगाली, (राउतपारा) ब्लाक-बास्तानार जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) बुधराम बैख बता रहे हैं कि उनके गांव में एक हैण्डपंप लगा है उसमे पर्याप्त मात्रा में पीने का पानी नही मिलता हैं, वहां के लोगों ने नदी से पानी पीतें हैं, नदी का पानी पीने से लोग बीमार भी पड जाते हैं, इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच को शिकायत कियें हैं लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हो रही हैं, निवासियों को दूर से पानी लाना पड़ता है, पारा में 30 परिवार हैं, जो इस समस्या से जूझ रहे हैं, वे सीजीनेट श्रोताओं से निवेदन कर रहे हैं कि दिये नंबर पर बात कर पानी की समस्या का निराकरण कराने में मदद करें सम्पर्क नम्बर@9302252522, सरपंच@8903465360, सचिव@7974416157, PHE@89271731333, कलेक्टर@8488956694. (187704 ) GT

Posted on: Nov 24, 2021. Tags: BASTANAR BASTAR PROBLEM BUDHRAM BAIKH CG HANDPUMP WATER

पीड़ितों का रजिस्टर: 2010 में पिता जी को नक्सलियों ने भगाकर मार दियें है...

ग्राम पंचायत-उतुल, ब्लाक-ओरछा, जिला नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से शीला वड्डे पिता बुधराम वड्डे बता रहे हैं, 2010 में उनके पिता को नक्सलियों ने भगाकर मार दियें है| और गांव के लोगों को बहुत परेशान कियें| अब वे लोग गांव से बाहर रहते है, उनके परिवार में तीन बहनें माँ और दादा-दादी रहते है| तीनों बहनें स्कूल जाते हैं| माँ अकेली बनी मजदूरी करकें घर चलाती हैं| उनके पास गरीबी रेखा राशन कार्ड है, और पिता की हत्या का सहयोग राशि 1लाख रूपयें मिला था| घर की स्थिति को देखकर उन्हें सरकार से अधिक सहयोग की अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क नंबर@9301461887.

Posted on: Nov 24, 2021. Tags: BUDHRAM VADDE CG MAOIST NARAYANPUR VICTIM VICTIMS REGISTER

गांव में पुल नहीं होने के कारण लोगों को बहुत परेशानी होती है, कृपया मदद करें-

ग्राम पंचायत-कुटुमसर, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बुधराम नाग बता रहे हैं उनके गाँव में पुलिया की बहुत समस्या है| पुल नहीं होने के कारण के लोगो को आने जाने में बहुत परेशानी हो रही है| ज्यादातर बरसात के दिनों दिक्कत होती है| इसीलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं,की दिया गया नम्बरों पर बात कर उनकी समस्या का निराकरण करे| संपर्क नंबर@9479131907, दरभा सीईओ@8959393222, कलेक्टर@8458956694.

Posted on: Nov 23, 2021. Tags: BASTAR BUDHRAM NAG CG DAM DARBHA KUTUMSAR PROBLEM

हमारे गांव में रोड नहीं होने के कारण लोगों को आने-जाने में बहुत परेशानी होती है, कृपया मदद की अपील-

ग्राम पंचायत-छोटे किलेपाल, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बुधराम मुचाकी बता रहे हैं उनके गांव में रोड की बहुत समस्या है| कौआनार से लेकर किलेपाल तक नहीं बना है| लोगों को आने जाने में बहुत परेशानी होती है| कोई बीमार पड़ जाने से एमुलेंश गांव तक नहीं आ पाती है| इसके लिए उन्होनें सचिव-सरपंच को बोले हैं लेकिन अभी तक नही बन पाया है| इसलिए सीजिनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहें हैं की दिए गए नंबर पर बात कर समस्या को निराकरण कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@9407638531, CEO@9406016762, कलेक्टर@8458956694.

Posted on: Nov 21, 2021. Tags: BASTANAR BASTR BUDHRAM MUCHAKI CG CHHOTE KILEPAL PROBLEM ROAD

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download