हमारे गांव में सीसी रोड की बहुत समस्या है, बरसात के दिनों में आने जाने में बहुत दिक्कतों का सामना क
ग्राम पंचायत-छोटे किलेपाल, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बुधराम मुचाकी बता रहे हैं की उनके गांव में सीसी रोड की बहुत समस्या है,बरसात के दिनों में लोगों को आने जाने में बहुत परेशानी होती हैं, 3 मोहल्इले वालों उसी रोड पे चलते हैं, इसके लिए उन्सहोनें सचिव सरपंच को शिकायत किये हैं लेकिन अभी तक नही बना हैं, इसलिए वे सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं, कि समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: सरपंच@7748975207, सचिव@9294648865, CEO@9406016762, कलेक्टर@8488956694.
Posted on: Dec 28, 2021. Tags: BASTANAR BASTAR PROBLEM BUDHRAM MUCHAKI CG ROAD
मेरा राशनकार्ड नही बना हैं बोलने पर भी ध्यान नही दे रहे हैं, कृपया मदद करें...
ग्राम- बोसेड़ा, पंचायत-छोटे किलेपाल, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बुधराम बता रहे हैं उनका राशनकार्ड नही बना है, सरपंच को बोलने से बोलते हैं अलग से नही बनेगा| पिता जी का राशनकार्ड में नाम जुड़ेगा बोले हैं| लेकिन अभी तक राशन कार्ड में नाम नही जुड़ा हैं, इसलिए सीजीनेट के साथियों को से मदद की अपील कर रहे हैं की दियें गयें नंबरों पर बात कर राशनकार्ड में नाम जुड़वाने में मदद करें: सम्पर्क नंबर@9770919460, सीईओ@9406016762.
Posted on: Dec 19, 2021. Tags: BASTANAR BUDHRAM CG PROBLEM RATION CARD
हमारें गांव में सीसी रोड को बहुत समस्या है लोगों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है-
ग्राम पंचायत-रायकोड़े, ब्लॉक-लोहण्डीगुड़ा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बुधराम मंडावी बता रहें है कि उनके पारा में सीसी रोड नहीं बना है, वार्ड क्रमांक 6 में 22 मकान है, बरसात के समय में उन लोगों को जाने आने में बहुत दिक्कत होती हैं, इसके लिए उन्होंने सरपंच के पास शिकायत किये लेकिन अभी तक नहीं बना है इसलिए सीजीनेट साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं दिये गये नंबरों पर बात करके समस्या का समाधान कराने में मदद करें: संपर्क@9479276404, सरपंच@8939630861, सचिव@7000599185, सीइओ@8889251366, कलेक्टर@8458956694.
Posted on: Nov 26, 2021. Tags: BASTAR BASTAR PROBLEM BUDHRAM MANDAVI CG GUHAR LOHANDIGUDA ROAD
हमारे गाँव में रोड नहीं बना है, लोगो को आने जाने के लिए परेशानी होती है, बोलने पर भी ध्यान नहीं दे रह
ग्राम-मुतानपाल, डोंगरीपारा,ब्लॉक-बास्तानार,जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बुधराम मांडवी बता रहे हैं,की उनके गाँव में 28 घरो का बस्ती हैं| उनके गाँव में आज तक रोड नहीं बना हैं,बीमारी होने से हॉस्पिटल जाने के लिए मरीज को पैदल चलना पड़ता हैं|गाँव तक एम्बुलेंस नहीं आ पाती हैं|और बरसात के दिनों में लोगो को आने जाने में दिक्कात् होता हैं|उस रास्ते से एक दिन में हजारो लोग गुजरते रहते हैं|अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर बात कर सकते हैं,संपर्क नंबर@6260979427, सरपंच@7587885318, सीईओ@9406016762, कलेक्टर@8458956694.
Posted on: Nov 25, 2021. Tags: BASTANAR BASTAR BUDHRAM MANDAVI CG ROAD PROBLEM
पारा में 30 परिवार हैं हैण्डपंप लगा है उसमे पर्याप्त मात्रा में पीने का पानी नही मिलता हैं...कृपया म
ग्राम पंचायत-कोरंगाली, (राउतपारा) ब्लाक-बास्तानार जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) बुधराम बैख बता रहे हैं कि उनके गांव में एक हैण्डपंप लगा है उसमे पर्याप्त मात्रा में पीने का पानी नही मिलता हैं, वहां के लोगों ने नदी से पानी पीतें हैं, नदी का पानी पीने से लोग बीमार भी पड जाते हैं, इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच को शिकायत कियें हैं लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हो रही हैं, निवासियों को दूर से पानी लाना पड़ता है, पारा में 30 परिवार हैं, जो इस समस्या से जूझ रहे हैं, वे सीजीनेट श्रोताओं से निवेदन कर रहे हैं कि दिये नंबर पर बात कर पानी की समस्या का निराकरण कराने में मदद करें सम्पर्क नम्बर@9302252522, सरपंच@8903465360, सचिव@7974416157, PHE@89271731333, कलेक्टर@8488956694. (187704 ) GT