मध्यान्ह भोजन योजना जब से आई है...कविता-

ग्राम-लालपुर, पंचायत-बेलबहरा, जिला-कोरिया (छत्तीसगढ़) से अशोक कुमार एक कविता सुना रहे हैं:
मध्यान्ह भोजन योजना जब से आई है-
बच्चो प्यारो के मन में खुशियाँ छाई है-
पूजा बोली भाई से सुन भईया दीनू-
मध्यान्ह भोजन का अब आया है मीनू-
बच्चो की रूचि का रखा गया ख्याल-
मंगलवार को मिलेगी फ्राई की डाल...

Posted on: Apr 11, 2020. Tags: ASHOK KUMAR CG KORIYA POEM SONG VICTIMS REGISTER

सावनी रखे और दूसरो को भी जागरूक करें-

जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से अशोक कुमार कोरी बता रहे हैं, कोरोना वायरस से बचने के लिये घर में रहे, ज्यादा जरुरी हो तभी निकले, सावधानी रखे, दूसरो को भी जागरूक करें, सफाई रखें, जिससे इस महामारी से बचाव हो सके, इस तरह से वे सभी जागरूक कर रहे हैं और दूसरो को भी जागरूक करने का संदेश दे रहे हैं|

Posted on: Mar 22, 2020. Tags: ASHOK KORI AWARENESS MP REWA SONG VICTIMS REGISTER

हमारी जमीन का फर्जी पट्टा बना लिया गया है अधिकारी ध्यान नहीं देते-

पतेराटोला, ग्राम पंचायत-कोटि, पोस्ट-महेवा, तहसील-वाड्रफनगर, जिला-बलरामपुर (छत्तीसगढ़) से अशोक बियार बता रहे हैं कि वे गाँव में कई वर्ष से रह हैं, खेती बाड़ी का कार्य करते हैं, उनका जमीन का पट्टा किसी दूसरे व्यक्ति ने बनवा लिया है, नक्शा खसरा निकलवाने पर अयोध्या पिता रामसेवक के नाम से निकलता है, 2014 से 2017 तक केस चला, उस जमीन को छोटे जंगल झाड़ी के नाम से दर्ज कराया गया है, खसरा नंबर 555 रकबा 1.7 भूमि पट्टा नही होने के कारण स्कूली बच्चो का कागजात नहीं बन पा रहा है, वे आवेदन करते हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती हैं इसलिये वे सीजीनेट के श्रोताओं से निवेदन कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर अधिकारियों से बात कर समस्या को हल कराने में मदद करें: कलेक्टर@9425253580, जिला पंचायत@9787789074, SDM@9977741420, तहसीलदार@07509491529, पटवारी@9617692048, सचिव@9754531649. संपर्क@9111923350.

Posted on: Mar 04, 2020. Tags: ASHOK BIYAR BALRAMPUR CG PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER

ए गा गा गा गायें चडवे लावें...गीत-

ग्राम पंचायत-बांदिव, तहसील-पुष्पराजगढ़, थाना-अमरकंटक, जिला-अनूपपुर (मध्यप्रदेश) से अशोक प्रसाद गीत सुना रहे हैं:
ए गा गा गा गायें चडवे लावें-
तो गावायें पजाये-
चोरो तोमावी गिवे के रोगी रे-
बैठे की आधी रात-
ए गा गा गा गायें चडवे लावें...

Posted on: Feb 29, 2020. Tags: ANUPPUR ASHOK BANDHAV MP SONG VICTIMS REGISTER

डुगू रे डुगू रे बाजय रे बजा गाँव...गीत-

ग्राम पंचायत-मौली, थाना-अमरकंटक, जिला-अनूपपुर (मध्यप्रदेश) से शत्रु अहिरवार एक गीत सुना रहे हैं:
डुगू रे डुगू रे बाजय रे बजा गाँव-
तेरईया रसानपुर के बजय जे आय भईया-
कईना बिहा करे जान...

Posted on: Feb 27, 2020. Tags: ANUPPUR ASHOK BANDHAV MP SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download