लॉकडाउन में काम न होने के कारण इस समय राशन की समस्या हो रही है, मदद की अपील...

अशोक कुमार जिला बेगुसराय बिहार के रहने वाले है, वे अभी गौतम बुद्ध नगर सेक्टर 86 नोएडा में अपने परिवार के साथ रहते है बता रहे है कि लॉकडाउन में काम न होने के कारण इस समय राशन की समस्या हो रही है घर में 3 लोग है | इसलिए सीजीनेट के साथियों से वे अपील कर रहे है कि राशन दिलाने में मदद करें : संपर्क नंबर@9599890207. (169462)

Posted on: Jun 08, 2020. Tags: ASHOK KUMAR CORONA PROBLEM NOIDA UP SONG VICTIMS REGISTER

इंदौर : मैं नगर पालिका के 15 दिनों से चक्कर काट रहा हूँ, खाने को राशन नहीं है, कृपया मदद करे...

अशोक विश्वकर्मा रोबोट चौराहा, रामकृष्ण बाग़ कालोनी, इंदौर में रहते है वे बता रहे है कि उनकी मजदूर आईडी मे नगर पालिका वालो ने गलत कोड डाल दिया है उसके कारण उनके पैसे नहीं आये है उसके लिए वे 15 दिनों से चक्कर काट रहे है रोज आजकल-आजकल बोलकर उनको गुमराह कर रहे है उनकी मजदूर आईडी नगर पालिका में पड़ी है उसे बनाकर कम्पलीट नहीं कर रहे है | मेरे पास राशन भी नहीं है खाने की समस्या हो रही है इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि उनको राशन दिलवाने में मदद करे : संपर्क नम्बर@ 8103579922. नगर पालिका अधिकारी अशोक@9926302302. (169140)

Posted on: Jun 03, 2020. Tags: ASHOK VISHWKARMA CORONA PROBLEM INDORE MP SONG VICTIMS REGISTER

लोगों के घर जाकर बढ़ई का काम करता हूँ पर दो माह से काम नहीं है,राशन दिलाने में मदद करें...

रोबोट चौराहा, श्री रामकृष्ण बाग़ कॉलोनी, इंदौर (मध्यप्रदेश) से अशोक विश्वकर्मा बता रहे हैं कि वे लोगों के घर घर जाकर बढ़ई का काम करते हैं पर पिछले दो महीने से बिलकुल काम नहीं कर पा रहे हैं उनके पांच बच्चे हैं, घर में राशन की समस्या है, परिवार के पालन पोषण में बाधा आ रही है, शासन के हेल्पलाइन में फोन करने पर एक बार मदद मिली थी पर अब वे दुबारा राशन देने से मना कर रहे हैं इसलिये सीजीनेट के श्रोताओं से अपील कर रहे हैं कि अधिकारियों से संपर्क कर राशन दिलाने में मदद करें, घर में खाने को कुछ भी नहीं है : संपर्क नंबर@7987854818. (167928)

Posted on: May 20, 2020. Tags: ASHOK VISKARMA CORONA PROBLEM INDORE MP SONG VICTIMS REGISTER

मेरे गाँव में 4 साल से पुल टूटा है लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं, कभी भी दुर्घटना होने की आशंका है...

ग्राम पंचायत-रघुनाथपुर, विकासखण्ड-प्रेमनगर, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से अशोक त्रिपाठी बता रहे हैं, सरपंच के घर से सौ मीटर की दूरी पर एक पुलिया निर्माण हुआ था, जो बहुत पुराना है और टूट चुका है, जिसको कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं, यदि पुलिया से वाहन गुजरता है तो वहां पर दुर्घटना हो सकता है, पुलिया को टूटे हुए 4 वर्ष हो चुका है, इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर टूटे पुल को बनवाने में मदद करें : संपर्क नंबर@6267776469.
सरपंच@9754269770. (167510)

Posted on: May 17, 2020. Tags: ASHOK TRIPATHI CG PROBLEM PWD SONG SURAJPUR VICTIMS REGISTER

हमें काम का पैसा नहीं मिला है, पैसा नहीं होने से खाने की समस्या हो रही है...कृपया मदद करें-

सर्वोदय नगर, पंचायत-अम्बरनाथ, जिला-ठाणे (महाराष्ट्र) से अशोक कुमार मरकाम जो मंडला जिला मध्यप्रदेश राज्य के निवासी हैं कह रहे हैं , वे 6 लोग हैं लॉकडाउन में फंसे हैं, वहां पर मजदूरी का काम करते हैं, लॉकडाउन के बाद से उनका काम बंद है, जो काम किये थे उसका पैसा नहीं मिला है, 3 माह का पैसा बकाया है, ठेकेदार काम शुरू होने के बाद पैसा देने को बोल रहा है, पैसे नहीं होने से खाने की समस्या हो रही है इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि अधिकारियों से संपर्क कर खाने की व्यवस्था कराने में मदद करें : संपर्क नंबर@7354956676. (166129)

Posted on: May 02, 2020. Tags: ASHOK MARKAM CORONA PROBLEM MH SONG THANE VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download