पीड़ितों का रजिस्टर: मेरे पिता और चाचा को नक्सलियों ने मार दिया, सरकार से कोई मदद नहीं मिली

सीमा ध्रुव, जो कि भानुप्रतापपुर, जिला कांकेर, छत्तीसगढ़ में रहती हैं, बता रही हैं कि नक्सलियों द्वारा इनके पिता और चाचा को मारा गया था। जिसके बाद वे लोग गांव छोड़ कर भागना पड़ा। उन्हें सरकार से कोई मदद नहीं मिली है। उनके परिवार में 10 सदस्य हैं। उनकी मांग है कि उन्हें अपने परिवार के भरण पोषण के लिए एक नौकरी और घर बनाने के लिए जमीन मिलनी चाहिए। संपर्क नंबर@8103800614

Posted on: Oct 27, 2021. Tags: BHANUPRATAPUR CG JOB KANKER MAOIST VICTIM SEEMA DHRUW VICTIM REGISTER

पीड़ितों का रजिस्टर: नक्सलियों की धमकियों से डर कर 10 साल पहले गांव छोड़ना पड़ा...

बिसलाल दुग्गा, जो कि फिलहाल भानुप्रतापपुर में रहते हैं, बता रहे हैं कि नक्सलियों की धमकियों के कारण उन्हें अपना गांव छोड़ कर भागना पड़ा। वे 2011 में पलायन करने के पहले ग्राम गुमड़ी में रहते थे। उनके परिवार में 7 सदस्य हैं। उन्हें सरकार से कोई मदद नहीं मिली है। ज्यादा जानकारी के लिए संपर्क नंबर@8817071365

Posted on: Oct 27, 2021. Tags: BHANUPRATAPUR BISLAL DUGGA CG KANKER MAOIST VICTIM VICTIM REGISTER

सड़क नहीं बना है, आने जाने में दिक्कत होती है, वाहन नहीं जा पाते... (हल्बी में)

कोटवार पारा, कोटमसर, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बोती नाग, लक्ष्मी, भानमती, शांति बता रही हैं गाँव में रोड की समस्या है, मुख्य मार्ग से गाँव की दूरी 7 किलोमीटर है, रोड नहीं होने से आने जाने में दिक्कत होती है वाहन नहीं जा पाते हैं, बच्चो को स्कूल जाने में दिक्कत होती है, चिकित्सा वाहन गाँव तक नहीं पहुंच पाते हैं, कीचड़ होता है, वे सीजीनेट के साथियों से निवेदन कर रही हैं कि गाँव में सड़क बनवाने में मदद करें: संपर्क नंबर@9406433075. (172022) (AR)

Posted on: Oct 10, 2021. Tags: BASTAR PROBLEM BHANMATI CG DARBHA GUHAR ROAD

हमारे पारे का हैण्डपंप से खराब पानी निकलता है, पीने योग्य नहीं है, कृपया मदद करें...

ग्राम-छिंदबाहर, पोस्ट-तारागाँव, ब्लॉक-लोहंडीगुडा, जिला-बस्तर छत्तीसगढ़ से वीरभान भारद्व्ज बता रहे है कि उनके पारे में एक ही हैण्डपंप है और उससे गंदा पानी निकलता है | जो पीने योग्य पानी नहीं है उनके पारे में 20-30 घर है और सभी लोग कुएं का पानी पीते है | उसको पीने लोग बीमार पड़ते है | इसलिये उनका कहना की नया हैण्डपंप लगवाया जाये | इसलिये साथी सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि संबंधित नंबरों में बात करके नया हैण्डपंप लगवाने में मदद करें : संपर्क@6263829536, कलेक्टर@8458956694, सरपंच@6267226641.

Posted on: Oct 05, 2021. Tags: BASTAR CG LOHANDIGUDA VEERBHAN BHARDWAJ WATER PROBLEM

हमरे गाँव में लाईट नहीं लगा हैं बोलने पर भी ध्यान नहीं दे रहे हैं कृपया मदद करे...

ग्राम-कोरांगाली,ब्लॉक-बास्तानार,जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से भानसिंह राम वेको बता रहा हैं|उनके गाँव का राहुदपारा में लाईट नहीं हैं,उस पारा में 32 घरो का बस्ती हैं,वहा के ग्रामीण रात अँधेर में रहते हैं,छोटे बच्चो को लाईट नहीं होने के कारण पड़ाई करने में दिक्कत हो रही हैं,उस पारा में लाईट लगवाने के लिए कई बार बता रहे हैं,पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं| ग्रामीणों का कहना हैं,की पांच साल का सुनाव में सबसे पहले उस पारा में लाईट लगवाने के बाद वोट देंगे अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर बात कर सकते हैं,संपर्क नंबर@9407713086. सरपंच@8103465360. बिजली विभाग@7974302546. सीईओ@9406016762. कलेक्टर@8488956694.

Posted on: Aug 24, 2021. Tags: BASTANAR BASTAR BHANSINGHRAM WEKO CG LIGHT PROBLEM

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download