इस गली में 300 मीटर तक सीसी रोड बन जाए मदद की अपील-

ग्राम-चितापूर (भंडाररास पारा), ब्लाक-दरभा, जिला बस्तर (छत्तीसगढ़) से संतुराम जी बता रहे है इनके गाँव में एक गली में कच्ची सड़क है बरसात में बहुत कीचड़ हो जाती है| गाँव में मवेसी होते है और उनके चलने से सड़क में कीचड़ और बढ़ जाती है|इस गाली के लोगों ने सरपंच सचिव से बात भी की इनको आश्वासन मिला पर पक्की सड़क नहीं|इनकी मांग है कि इस गली में 300 मीटर तक सीसी रोड बन जाए तो बरसात में कीचड़ की समस्या नहीं होगी|अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर पीड़ित @6301455218, सरपंच@6261508211, सचिव@9479095347, सीईओ@9406166884.

Posted on: May 13, 2022. Tags: BASTAR BHANDARRAS CG DARBHA PROBLEM ROAD SANTURAM CHITAPUR

पीड़ितों का रजिस्टर: नक्सलियों ने बच्चों को नक्सली संगठन में शामिल करने की मांग की थी, फिर डर से गा

नगर पंचायत भानुप्रतापपुर (तसरी पारा) जिला-कांकेर (छतीसगढ़) से सरिता नेताम जी बात कर रहे हैं इनके गाँव देवार खेड़ा में नक्सलियों ने बच्चों को नक्सली संगठन में शामिल होने के लिए मांग मांग कियें थे| अगले दिन उन्होंने डर से गाँव छोड़कर भानुप्रतापपुर आकर बस गए| इस दौरान इनके घर, फसल, जानवर, खेत सब कुछ छोड़कर भाग आए| अब इनके पास रहने व कमाने को कुछ भी नहीं है| सरकार के द्वारा जमीन व 90 हजार रुपये मिलने की बात हुई थी किन्तु सिर्फ 9 हजार रुपये ही कलेक्टर द्वारा मिले| इनकी मांग है बाकी जो पैसा मिलना था वह मिल जाता तो कोई काम धंधा शुरू कर पाते |

Posted on: Feb 19, 2022. Tags: BASTAR BHANUPRATAPPUR CG DISPLACED KANKER MAOIST VICTIM VICTIMS REGISTER

जाने क्यूँ लोग घरो से निकला करते हैं...कोरोना गीत-

ग्राम-जमडी , जिला-अनूपपुर (मध्यप्रदेश) से चंद्रभान सिंह एक कोरोना गीत सुना रहे हैं:
इस ज़माने में इस कोरोना ने कितने देशो में-
कितनी जान ली है-
जाने क्यूँ लोग घरो से निकला करते हैं-
मोदी जी की बातों को ये क्यूँ अनसुना करते हैं-
महामारी को कोई सिकलिक नही समझे-
राहों में मिलकर यूं कोई महफ़िल नही करते...

Posted on: Dec 18, 2021. Tags: ANUPPUR CHANDRABHAN SINGH CORONA SONG MP

मेरी उम्र 60 वर्ष है मुझे विधवा पेंशन नही मिल रही है, शिकायत करने पर कोई सुनते नहीं है...

ग्राम-बरचेपाल, पंचायत-गरदा, ब्लाक-लोहांडीगुडा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से भान साहू साथ में गांव के ग्रामीणों ने बता रहे हैं कि उनको विधवा पेंशन नही मिल रहा है वे कह रही हैं की मेरी उम्र 60 वर्ष के ऊपर है काम-धाम नहीं कर पाती जीवन यापन करने में बहुत दिक्कत होती है पेंशन के लिए कई बार नगर पंचायत आवेदन लगाई पर कोई सुनवाई नहीं हुआ इस लिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों से अपील करते है कि सम्बंधित अधिकारियों से बात करके विधवा पेंशन दिलाने में मदद करें | संपर्क नंबर@9131604165, सरपंच@7772930425.

Posted on: Dec 09, 2021. Tags: BARCHEPAL BASTAR BHAN SAHU CG GARDA LOHANDIGUDA PENSION PROBLEM

मोहन तेरे चरणों की...भजन-

ग्राम-राजापुर, जिला-निवाड़ी, मध्यप्रदेश से भान सिंह कुसवाहा एक भजन सुना रहे हैं:
मोहन तेरे चरणों की-
गर धूल जो मिल जाये-
सच कहता हूँ मोहन-
तकदीर बदल जाये-
सुना है तेरी रहमत-
दिनरात बरसती है...

Posted on: Nov 09, 2021. Tags: BHAN SINGH KUSWAHA MP NIWARI SONG

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download