एक दूसरे का सहयोग करें, भीड़ न बनायें जिससे कोरोना को फैलने का मौका मिले...

ग्राम-डभौरा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से वैभव केसरवानी संदेश दे रहे हैं कि आज कोरोना से निपटने के लिये देश को एक जुट होने की जरुरत है, जो लोग लॉक डाउन में फंसे हैं, गरीब मजदूर हैं, वे एक दुसरे की मदद करें, बांद्रा में फंसे लोग एक साथ भीड़ बनाकर सामने आये हैं, जो कोरोना के फैलने में सहायक हो सकता है, इसलिये एसा नहीं करना है कि वायरस को फैलने का मौका मिले, एक दूसरे के सहयोग से ही परिस्थिति का सामना करना है, सरकार हर संभव मदद कर रही है इसलिय धैर्य से काम लें और देश को इस महामारी से बचाने में सहयोग करें|

Posted on: Apr 15, 2020. Tags: CORONA MESSAGE MP REWA SONG VAIBHAV KESARWANI VICTIMS REGISTER

गाँव, पंचायतो में मास्क और खाने की सुविधा उपलब्ध कराई जाये...अपील-

ग्राम-डभौरा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से वैभव केसरवानी बता रहे हैं कि अभी संकट का समय है इसमे सभी को मिलकर संकट का सामना करना है, सरकार ने जो नियम बताये हैं उसको पालन करना है और जो सुरक्षा कर्मी डॉक्टर काम लगे हैं उनका सहयोग करना है, इसके साथ ही वे निवेदन कर रहे हैं गाँव, पंचायतो में स्वास्थ और खाने की सुविधा कराई जाये जिससे वे इस काम में अपना सहयोग दे सकें| संपर्क नंबर@9893396947.

Posted on: Apr 01, 2020. Tags: CORONA MP REWA SONG VAIBHAV KESARWANI VICTIMS REGISTER

बिजली की आभाव में चिमनी जलाकर कर रहे है गुजारा, कृपया मदद करे...

ग्राम-छोटेडोंगर, जिला-नरायणपुर (छत्तीसगढ़) से श्रवन कुमार नाग बता रहा है बिजली की समस्या केंद्र सरकार स्वाचालित बजली विस्तार लगभग गाँव के सभी घरो में पहुच गया है बिजली, परन्तु श्रवन कुमार नाग घर में अभी तक नही पहुची बिजली, बताया जा रहा है भारत सरकार के उठाया गया कदम हर घर बिजली परन्तु आज भी दूर-दराज क्षेत्रों के लोग बिजिल से वंचित है, श्रवन कुमार नाग बता रहा है बिजली के पोल (खंबे) बिजली लगाने के लिए लाया गया है किन्तु नही लगाए है जिसे बिजली विभाग में शिकायत किये परन्तु उनके द्वारा कोई पहल नही किये इसलिए सीजीनेट स्वर सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है दिए गये अधिकारीयों के फ़ोन नंबर पर अधिक से अधिक बात का बिजली लगवाने में सहयोग करे. सम्पर्क@9406103369. सचिव@9479162617.

Posted on: Dec 02, 2019. Tags: NARAYANPUR CG SARWAN KUMAR SONG VICTIMS REGISTER

कच्ची सड़क होने के कारण बारिश के दिनों आने जाने में दिक्कत होती है, अधिकारी ध्यान नहीं देते...मदद की

ग्राम पंचायत-कर्री, विकासखण्ड-ओडगी, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से सरवन सांडील्य बता रहे हैं, धर्सेडी से कर्री तक कच्ची सड़क है| जिससे लोगों को बारिश के दिनों में आने जाने में दिक्कत होती है| कर्री से धर्सेडी की दूरी लगभग 7 किलोमीटर है| की समस्या को हल कराने के लिये उन्होंने कई बार अधिकरियों के पास आवेदन दिया है| ग्रामवासी शिव प्रसाद का कहना है वे 10 साल से पक्की सड़क के लिये प्रयास कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है| इसलिए वे सीजीनेट के सांथियो से अपील कर रहे हैं कि दिये गये नंबरों पर अधिकारियों से बात कर समस्या को हल कराने में मदद करें: सरपंच@9009841674, कलेक्टर@9826443377, जिला CEO@9977407988. संपर्क नंबर@6266220732.

Posted on: Feb 25, 2019. Tags: CG PROBLEM ROAD SARWAN SANDILYA SONG SURAJPUR VICTIMS REGISTER

हमारे गाँव में रोड नहीं, साइकिल तो दूर पैदल चलने में भी दिक्कत होती है, कोई नहीं सुनता..

ग्राम-कुआपानी, पंचायत-देवाई, तहसील-भानुप्रतापपुर, जिला-उत्तर बस्तर कांकेर (छत्तीसगढ़) से सरवन कुमार समरत, समन लाल, शिवबती यादव और केसरी पुजारी बता रहे हैं, गांव में लगभग 120-30 घर हैं, गांव में पक्की रोड नही है जिसके कारण लोगो को आने-जाने में दिक्कत होती है, बारिश में कीचड़ हो जाता है, गर्भवती महिलाओं को पैदल मेन रोड तक जाना पड़ता है, इसके लिए उन्होने ग्राम पंचायत, जनपद में आवेदन किया है लेकिन कोई कार्यवाही नही हो रही है इसलिए वे सीजीनेट के सांथियो से अपील कर रहे हैं, दिए गए नंबरों पर बात कर मदद करें :
CEO@9953924884. शिववती यादव@9406151326.

Posted on: Nov 07, 2018. Tags: - I KUMAR PROBLEM ROAD SARWAN SONG VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download