पीड़ितों का रजिस्टर : 15 साल तक नक्सलियों के साथ काम किये फिर आत्मसमपर्ण किये...

जुंगाराम पोटाई, पिता चमरूराम पोटाई ग्राम-झिरमभट्टी, जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से बता रहे हैं 15 साल तक नक्सलियों के साथ काम किये| परेशानी के वजह से वे आत्मसमपर्ण किये| और गुडरीपारा नारायणपुर में सरकार जमीन दी है वहीं रह रहे है| आत्मसमपर्ण के बाद सरकार के तरफ से कोई सहयोग राशि नही मिली हैं अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@9406154116.

Posted on: Aug 05, 2021. Tags: CG DISPLACED JUGARAM POTAI MAOIST VICTIM NARAYANAPUR SURRENDER VICTIMS REGISTER

पीड़ितों का रजिस्टर : काम न करने का आरोप लगा कर नक्सलियों ने पीटा, जान से मारने की धमकी दी...

वीरसाय पोटाई, जिनका पैतृक गाँव चिनारी, पोस्ट दंडवान, जिला नारायणपुर है, 2015 में नक्सली हिंसा के कारण अपने गाँव से विस्थापित होने के पश्चात नारायणपुर में सपरिवार रहते हैं।
वे बताते हैं कि उन्होंने बचपन में 5 वर्ष तक माओवादियों के साथ काम किया। फिर लौटने के बाद वे वापस नक्सलियों के साथ नहीं गए किन्तु घर से ही उनके लिए चावल इकठ्ठा करने जैसे काम करते रहे। उन्होंने फाइनेंस करा के ऋण में एक ट्रैक्टर खरीदा था, जिसमे डीजल भराने वे अपने गांव से नारायणपुर जाया करते थे। इसी कारण से उनपे नक्सलियों ने शक किया की वे पुलिस को मुखबिरी करते हैं। इसी संदेह के आधार पे उन्हें नक्सली जन अदालत में ले गए, जहाँ उनके 2 अन्य साथियों की मुखबिर बता कर के हत्या कर दी गई। उनपे आरोप लगाया गया की वे नक्सलियों के साथ अब काम नहीं करना चाहते और दण्डस्वरूप उन्हें मारा पीटा गया। इसके बाद पुलिस उन्हें नारायणपुर ले कर आयी।
वे बताते हैं कि उनके पैतृक गाँव में उनके पास 22 एकड़ जमीन व मवेशी इत्यादि थे। जिस कंपनी से उन्होंने अपना ट्रैक्टर फाइनेंस करवाया था, उसने किश्त न पटने के कारण उनका ट्रैक्टर भी जब्त कर लिया है। नारायणपुर में उन्हें सरकार से कोई सहायता नहीं मिली।
मदद की गुहार लगाने पे एसपी ने उन्हें नौकरी का लालच दे कर नक्सलियों से मुठभेड़ कर उन्हें मार गिराने कहा। अपनी जान की परवाह करते हुए उन्होंने मुठभेड़ करने से इंकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने उन्हें अपने गाँव वापस जाने को कहा। लेकिन उन्हें डर था कि नक्सली उन्हें मार डालेंगे जिसके उपरान्त वे 2015 से अपने परिवार के 8 सदस्यों के साथ नारायणपुर में ही बनी मजदूरी करके अपना जीवन यापन करने को मजबूर हैं।
इनका एफआईआर दर्ज हो चुका है, लेकिन पिछले 5 साल से वे अपने गाँव नहीं लौट पाए हैं। सरकार की पुनर्वास योजना के लाभ की अपेक्षा में हैं। संपर्क नंबर@9301409699.

Posted on: Aug 01, 2021. Tags: CG DISPLACED MAOIST VICTIM NARAYANAPUR VICTIMS REGISTER VIRSAY POTAI

ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा...देशभक्ति गीत

ग्राम पंचायत-बाग़डोंगरी, जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) बमलेश्वरी पोटई एक देशभक्ति गीत सुना रही हैं:
ऐ मेरे वतन के लोगों, तुम खूब लगा लो नारा-
ये शुभ दिन है हम सबका, लहरा लो तिरंगा प्यारा-
पर मत भूलो सीमा पर, वीरों ने है प्राण गवा-
कुछ याद उन्हें भी कर लो, जो लौट के घर न आयें-
ऐ मेरे वतन के लोगों, तुम खूब लगा लो नारा...(AR)

Posted on: May 22, 2021. Tags: BAMLESHVARI POTAI CG DESH BHAKTI SONG NARAYANPUR

पीड़ितों का रजिस्टर: जेल जाने के बाद बहुत कुछ सिखने को मिला, घर में काफी दिक्कतें भी हो रही थी|

ग्राम- कोयपारा, पंचायत-भैंसासुर, ब्लाक-अंतागढ़, जिला-उत्तर बस्तर कांकेर (छत्तीसगढ़) रमेश पोटई बता रहे हैं कि 2009 में उनको नक्सली समझ कर पुलिस वालों ने उन्हें नक्सली सहयोगी बता कर गिरफ्तार कर लिया, उनके घर में कोई काम करने वाले भी नही थे| और उनको जेल जाने के बाद बहुत कुछ सिखने को मिला, घर में काफी दिक्कतें भी हो रही थी| उनके परिवार वालें सब अलग रहते हैं, सरकार की तरफ से उनको कोई मदद भी नही मिली इसलिए सभी साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं अधिक जानकरी के लिए संपर्क@9098848449.

Posted on: Feb 28, 2021. Tags: KANKER CG RMESH POTAI VICTIM REGISTER

हे शारदे माँ हे शारदे माँ...सरस्वती वंदना-

ग्राम-अड़ेमपा, जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से अश्विन पोटाई सरस्वती वंदना गीत सुना रहे है:
हे शारदे माँ हे शारदे माँ-
अज्ञान तासे हमे तार दे माँ-
तू स्वर की देवी संगीत है तुझसे-
हर शब्द है तेरा हर गीत है तुझसे-
हे शारदे माँ हे शारदे माँ-
अज्ञान ता से हमे तार दे माँ...

Posted on: Jul 07, 2020. Tags: ASHVIN POTAI HINDI SONG NARAYANPUR CG SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download