पीड़ितों का रजिस्टर: 10 साल से नक्सली संगठन में काम लिए, 018 में पुलिस के सामने खुद को आत्मसमर्पण किया,

ग्राम-गुडरीपारा, जिला-नारायणपुर, ब्लाक-ओरछा (छत्तीसगढ़) से जुंगाराम पोटाई जी सीजी नेट के श्रोताओं को अपनी कहानी बता रहे हैं उन्होंने पहले नक्सली संगठन में काफी साल तक काम किया| 10 साल इस संगठन में काम करने के बाद इन्होंने 2018 में पुलिस के सामने खुद को आत्मसमर्पण किया| आत्मसमर्पण के पश्चात सरकार के द्वारा जो सहायता दी जाती है यह सहायता इन्हे नहीं मिल पाई है| इन्होंने सीजी नेट के श्रोताओ से मदद की गुहार लगाई है कि इन्हे सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाली सभी योजना का लाभ मिल सकें|समस्या समाधान के लिए इन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं| संपर्क नंबर@9406154116.

Posted on: Jan 10, 2022. Tags: GUDARIPARA JUNGARAM POTAI MAOIST REGISTER SARENDER VICTIM

पीडितो का रजिस्टर : मेरे पति को पुलिस वाले 5-6 बार जेल ले गये तब बहुत परेशान थी कोई मदद नहीं किये

ग्राम पंचायत-भैंसासुर, थाना-सुकसुर, तहसील-अंतागढ़, जिला-उत्तर बस्तर कांकेर (छत्तीसगढ़) से श्रीमती अनीता पोटई बता रहे है की उनके पति को नक्सली समझकर उन्हें 5-6 बार जेल ले गये| उनके 2 जुडवाँ बच्चें है, घर वालें बहुत परेशान रहतें थे| उनकी सासु माँ और उनके देवर उनकी बहुत मदद किये, इसके लिए सरकार कोई मदद नही किये, इसके लिए उन्होनें सभी साथियों से मदद की अपील कर रहें है| अधिक जानकारी के लिए संपर्क@6265177759.

Posted on: Dec 09, 2021. Tags: CG KANKER SRIMATI ANITA POTAI VICTIM REGISTER

पीड़ितों का रजिस्टर : सात साल के बाद आत्मसमर्पण करने के कारण गांव छोड़कर आये हैं....

ग्राम-गृहबट्टी, जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से समबती पोटाइ पति लक्ष्मैया पोटाइ बता रहे हैं उनके पति सात साल के बाद आत्मसमर्पण करने के कारण 2013 में अपना गाँव छोड़कर आये हैं| अब नारायणपुर गुड्रीपारा में रहते हैं,आत्मसमर्पण करने के बाद सरकारी से 50,000 हजार पैसा और तीन एकड़ जमीन मिला हैं |अवर्तमान में उन्हें कोई परेशानी नही है| अधिक जानकरी के लिए इस नंबर पर बात कर सकते हैं| सम्पर्क 9691688965.

Posted on: Nov 27, 2021. Tags: CG DISPLACED MAOIST VICTIM NARAYANAPUR SAMWATI POTAI VICTIMS REGISTER 2013

पीड़ितों का रजिस्टर : नक्सलियों के साथ में काम करते अकेले गांव से अकेले होने के कारण वे 2018 में आत्मस

गूंगाराम पोटाई पिता चन्द्ररुराम पोटाई ग्राम-झिरमभट्टी, जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से बता रहे हैं पहले नक्सलियों के साथ में काम करते अकेले गांव से अकेले होने के कारण वे 2018 में आत्मसमपर्ण कर लिया| वर्तमान में परिवार के साथ गुडरी पारा नारायणपुर में रह रहें है, आत्मसमपर्ण होने के बाद अभी तक उन्हें कोई सहयोग राशि नही मिला है| मजदूरी कर के अपना जीवन यापन कर रहे है| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@9406154116.

Posted on: Oct 28, 2021. Tags: CG DISPLACED GUNGARAM POTAI MAOIST VICTIM NARAYANAPUR SURRENDER VICTIMS REGISTER

1 साल से हैण्डपंप खराब है, बोलने पर भी ध्यान नहीं दे रहे हैं, कृप्या मदद करें-

रमेश पोटामी, ग्राम पंचायत-कोड़ेनार नंबर03, लोहरापारा, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बता रहे हैं, गाँव में पानी की समस्या है, हैण्डपंप ख़राब हो गया है, जिससे पर्याप्त पानी नहीं मिलता है, इसके लिये सरपंच के पास आवेदन किये है लेकिन काम नहीं हो रहा है इसलिये सीजीनेट के श्रोताओं से निवेदन कर रही हैं कि दिये नंबरों पर संपर्क कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: सरपंच@8269120878, सचिव@9407642538, PHE@8927173133.

Posted on: Sep 04, 2021. Tags: BASTANAR BASTAR CG PROBLEM RAMESH POTAI WATER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download